बिना www के website redirect कैसे करें
बिना www के वेबसाइट redirect कैसे करें |
हेलो दोस्तो आज मैं आप लोगों को बताने वाला हु की आप अपने ब्लॉगर की वेबसाइट को बिना www के कैसे ओपन कर सकते है और आखिर हमें इसकी जरूरत क्या है और आप ने बहुत लोगो की साइट देखी होगी और जब आप उन की साइट का सिर्फ नाम लिख देते वो तो उनकी साइट ओपन हो जाती है वही काम आप अपने साइट के ऊपर करते हो तो आप की साइट ओपन नही हो पाती है और आप ने ये भी देखा होगा कि http या https के साथ और बिना www के भी उनकी साइट खुल जाती है मतलब redirect हो जाती है लेकिन जब आप अपना ब्लॉग एड्रेस ऐसे डालते हो तो error दिखने लगता है साइट नही खुलती तो आज मैं आप को यही बताने वाला की आप इन सेटिंग्स को कैसे सही कर सकते है तो चलिए जान लेते है ।
बिना www के साइट को सेट करने की जरूरत क्या है ?
दोस्तो कई लोग ऐसे होते है जो बिना www के ही सर्च करना पसंद करते है और अगर कोई बंदा आप ने ब्लॉग/वेबसाइट को बिना www के सर्च करता है तो आप की साइट ओपन नही होती है और उसे error दिखने लगता है तो इससे वह बंदा आप के साइट पर जा ही नही पायेगा जब तक वह www न लगाएं तो इसीलिए आप अगर इस सेटिंग को ऑन कर लेते है और कोई भी फिर बिना www के भी सर्च करेगा तो आप की साइट खुल जाएगी तो चलिए अब जानते है की इस सेटिंग को कैसे सही करें ।
Without www के साइट को कैसे redirect करें ?
दोस्तो आप को अपने ब्लॉगर की ब्लॉग/वेबसाइट को बिना www के सेट करने के लिए blogger.com पर चले जाना है फिर आप को अपने ब्लॉगर की सेटिंग्स में जाना है मैंने इमेज के माध्यम से भी बताया या कह ले दिखया है आप देख सकते है और फिर आप को basic सेटिंग में जाना है और आप ने अपने डोमेन एड्रेस को जहाँ पर add किया था वही पर आप को edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आप को नीचे में redirect और आप के आप का डोमेन नाम लिखा हुआ मिलेगा उसके आगे में एक ☑चेक बॉक्स होगा उसमे आप का टिक नही होगा आप को उसको ☑टिक कर देना है ये टिक लगाने के बाद में आप को नीचे में सेव का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर के सेव कर देना है फिर आप को अपना ब्लॉग को बिना www के सर्च कर के देख लेना है आप की साइट बिना www के ओपन होने लगेगी ।
http या https के साथ और बिना www के साइट को कैसे सेट करें ?
दोस्तो अगर आप ब्लॉगिंग करते है और आप ने कभी न कभी ये देखा होगा कि आप के फ्रेंड या फिर किसी की साइट को आप http या https के साथ और बिना www के भी सिर्फ डोमेन नाम पे ही सर्च कर देते है तो उसकी साइट ओपन हो जाती है तो ये सेटिंग अगर आप भी अपने ब्लॉग में करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिये मैंने कुछ स्टेप को बताया है आप उन स्टेप को ध्यान से पढ़े।
[स्टेप 1] दोस्तों आप को इस सेटिंग को करने के लिए जहाँ से आप ने डोमेन को खरीदा था जैसे कि आप ने godaddy से डोमेन खरीदा था तो सबसे पहले आप को godaddy की साइट पर जाना है और अपना id और जो पासवर्ड बनाया था उसको डाल कर ओपन कर लेना है ।
[स्टेप 2] दोस्तो जैसे ही आप godaddy में log in हो जाओगे फिर आप को my product में आ जाना है आप ने जितने भी डोमेन को खरीदा होगा सब यहाँ आप को दिख जाएगा उसके बाद में आप को जिस डोमेन के सेटिंग में करना हो आप को उस डोमेन के DNS सेटिंग पर क्लिक करना है ।
[स्टेप3] जैसे ही DNS ऑप्शन पर आप क्लिक करते हो आप को सबसे नीचे चले जाना है आप को नीचे में Forwarding लिखा हुआ दिखेगा और उसके नीचे Domain और subdomain लिखा हुआ दिखेगा ।
[स्टेप4] आप को अब subdomain के आगे में ADD लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करना है फिर आप को Subdomain लिखा हुआ मिलेगा तो आप को अपना डोमेन का सिर्फ नाम लिखा देना है जैसे :- example.com इस तरह से फिर आप को Forward to लिखा हुआ मिलेगा आप को नीचे में http भी देखेगा आप की साइट http में है तो http ही रहने दे वरना आप उस पर क्लिक कर के https कर के उसके बाद आप को साइट का नाम www के साथ दे देना है नीचे में जो सेटिंग जैसी है वैसे ही रहने दे उसके बाद में आप सेव पर क्लिक कर दे कुछ देर के बाद आप की साइट खुलने लगेगी ।
दोस्तो उम्मीद करता हु की आप समझ गए होंगे की बिना www के साइट को कैसे ओपन या सेट कर सकते है अगर अब भी कोई प्रॉब्लम आती है तो आप हमें कमेंट कर बताएं ध्यानवाद ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon