Instagram Reels Par Video Kaise Banaye ?

हेलो दोस्तो आज आप मैं आपको instagram reels par videos kaise banaye इसके बारे में जानकारी देने वाला हु दोस्त जब से टिकटोक इंडिया में बैन हुआ है तब से आपको ये सुनने को मिल रहा होगा की टिकटोक का बाप आ गया ये अप्प टिकटोक से बेहतर है ऐसा वैसा लेकिन दोस्त आपको मैं बता दु की इंस्टाग्राम ने भी अपना एक शार्ट videos को अपलोड करने का फीचर लॉन्च किया है जिसमे आप टिकटोक की तरह अपना वीडियोस क्रिएट कर सकते है।

दोस्त instagram reels पर खुद की वीडियोस को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है बस आपको क्या करना है ये थोड़ा बहुत जान लेना है तो इसमें कुछ थोड़े बहुत सेटिंग्स है जिनको मैं आपको बताने वाला हु तो दोस्त आप आर्टिकल पढ़ते रहिये।

Instagram reels use karne ke liye kounsa app download kare ?

दोस्त सबसे पहले तो मैं आपको बता देता हु की आपको इंस्टाग्राम reels को use करने के लिए आपको किसी भी और अप्प की बिल्कुल भी जरूरत नही पड़ेगी लेकिन दोस्त आपको instagram में ये reels का ऑप्शन नही दिख रहा तो मैं आपको बताता हु की ये ऑप्शन आपको कहाँ से मिलेगा तो सबसे पहले तो आओको अप्प ओपन करना है अब आपको सर्च वाले ऑप्शन के अंदर आ जाना है आपको यहाँ पर reels वाला ऑप्शन दिख जाएगा और एक वीडियो भी दिखेगा आप जैसे ही उसपर क्लिक करोगे तो आपको वहाँ बहुत सारी videos दिख जाएगा।

दोस्त अगर आपके instagram में सर्च वाले पेज में भी reels वाला ऑप्शन नही आ रहा तो आपको क्या करना है वो मैं बता देता हु आपको अपने इंस्टाग्राम को अपडेट कर लेना है उसके लिए मैं ऊपर में लिंक दे दिया हु आप वहाँ से भी जा सकते हो।

Instagram Reels Par videos Banane ka tarika ?

दोस्त सवसे पहले तो instagram reels वाले पेज पर आ जाना है वो कैसे आना है मैंने आपको ऊपर में बताया है एक बार और बता देता हु आपको इंस्टाग्राम में सर्च ऑप्शन में आना है यहाँ आपको रेल्स ऑप्शन मिल जाएगा आपको इसमें जाना है।

अब दोस्त आपको ऊपर में कैमरा वाला logo मिलेगा आप उसपर क्लिक कीजिए अब आपका कैमरा ओपन हो जाएगा तो यहाँ से आप वीडियो बना सकते हो और दोस्त इसमें आपको बहुत सारे फ़िल्टर मिलते है जिनको आप आने वीडियो में लगा सकते हो और अपने वीडियो को और भी बेहतर बना सकते हो इसके साथ में आपको वीडियो में म्यूजिक लगाने का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप यहाँ पर लगा सकते हो।

दोस्त आप यह अपने मर्जी से कोई भी सांग खोजकर लगा सकते हो दोस्त आपको इसमें अब बहुत सारे sticker भी मिलते है जो की आप अपने वीडियो में लगा सकते हो।

अब दोस्त अगर वीडियोस के ऊपर में कुछ आप लिखना चाहते है तो लिख भी सकते है और आपको अब वीडियो के बारे में जो लिखना है वो आप लिख दीजिए उसके बाद आपको शेयर का ऑप्शन मिलेगा उसपर आप क्लिक कर दीजिएगा इससे अब आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा।

Previous
Next Post »