Mobile se pdf file kaise banaye

मोबाइल से PDF फ़ाइल कैसे बनाएं 

Mobile se pdf file kaise banaye
Mobile se pdf file kaise banaye

हेलो दोस्तो जैसा कि आप लोग भी जानते है कि आज की इस दुनिया मे धीरे-धीरे कर के सारे काम ऑनलाइन होने लगें है चाहे हमें किसी को कही भी मेल करना हो या ऑनलाइन कुछ खरीद करना हो और भी बहुत कुछ ऐसे लाखों काम ऑनलाइन ही हो रहे है और कई बार हमें अपने दस्तावेज (Document) Online ही सबमिट करने पड़ते है जैसे कि किसी कम्पनी में कॉलेज में आदि जगहों पर, तो इसके लिए हमे PDF File बनाने पड़ते है और इसको दुनिया के किसी भी कोने से कहीं भी सबमिट कर सकते है और इसका उपयोग भी काफी ज्यादा किया जाता है कयुंकि Pdf File सभी युक्ति ( device ) में बड़े ही असानी के साथ मे ओपन हो जाती है जैसे :- स्मार्टफोन लेपटॉप और टेबलेट आदि, तो आज हम यही जानेंगे कि मोबाइल से पीडीएफ फ़ाइल कैसे बनाएं (mobile se pdf file kaise banaye) और pdf file क्या है और pdf फ़ाइल में पासवर्ड कैसे लगाएं तो चलिए जान लेते है।

Pdf File क्या है ?

Pdf file का पूरा नाम (full form) पोर्टेबल डोकोमेंट फॉरमेट (Portable Document Format) है और ये लगभग सन् 1990 ई० में आया और pdf फ़ाइल .pdf में होती है जिसमे हम आप अपने किसी भी तरह के फोटो टेक्स्ट और जरूरी दस्तावेज (document) को कम साइज में बना कर pdf file में सेव कर सकते है और दुनिया के किसी कोने मे भेज सकते है या प्राप्त भी कर सकते है तो अब आप ये समझ गए होंगें pdf file क्या है तो अब जान लेते है pdf file बनाते कैसे है ।

Pdf File कैसे बनाएं ?

Pdf फ़ाइल बनाना काफी ज्यादा आसान है और आप के पास अगर लेपटॉप है तो आप लेपटॉप की मदद से बड़े ही आसानी के साथ मे बना सकते है लेकिन सभी के पास में लेपटॉप इत्यादि तो होती नही इसीलिए मैं आप को मोबाइल के माध्यम से ही बताऊंगा की आप मोबाइल से pdf file कैसे बना सकते है तो चलिए जान लेते है ।

मोबाइल से Pdf File कैसे बनाएं (mobile se pdf file kaise banaye) ?

मोबाइल से pdf बनाने ले लिए आप को प्ले स्टोर पे बहुत अच्छी अछि अप्प मिल जाएगी तो मैं आप को उन्ही में से एक अच्छे app के बारे में बताने वाला हु तो मैंने आप को एक एक कर स्टेप से बताया है जिससे आप को समझने में आसानी होगी और आप बिना app डाउनलोड किये हुए भी बना सकते हो मैं इसके बारे में अभी आप को नही बताने वाला हु लेकिन ऐसी बहुत साइट है जिनपर जा कर भी बना सकते है लेकिन app से ही मैं आप को बताने वाला हु

स्टेप 1 :- इमेज को pdf में बनने के लिए आप को एक app अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर में जा कर image 2 pdf search करना है उसके बाद आप को ads के बाद पहले ही नंबर पे जो अप्प मिलेगी उसको इनस्टॉल कर लेना है हालांकि ऐसे बहुत से app है आप उन का भी यूज़ कर सकते है लेकिन आप को यही app डाउनलोड कर लेना है और इस app का लिंक मैन नीचे में दिया है आप उस पर क्लिक कर के डाऊनलोड कर सकते है
                              DOWNLOAD
स्टेप 2 :- अप्प डाउनलोड कर लेने के बाद में आप को ओपन करना है जैसे ही आप ओपन करोगे तो आप को app में नीचे के साइड में प्लस ( + ) का आइकॉन दिखेगा आप को उसी पर क्लिक कर देना है उसके बाद आप जिस भी इमेज को pdf में बदलना चाहते है उसको आप सेलेक्ट कर लीजिए।
Pdf file kaise banaye


स्टेप 3 :- अब अपने जरूरी इमेज को सेलेक्ट कर लेने के बाद में आप को ऊपर की साइड में pdf का लोगो दिखेगा आप को उसी पर क्लिक कर देना है उदाहरण के लिए ऊपर ने इमेज में बताया है देख कर उसी तरह आप भी उप पर क्लिक करें अब आप को लिखा हुआ दिखेगा Enter PDF file name तो यहाँ पर जो भी नाम आप को लिखना हो आप उस को लिख दे अब आप को नीचे ok पर क्लिक कर देना है आप का इमेज pdf सेव हो जाएगा ।

PDF File में password कैसे लगाएं ?

दोस्तो कई बार हमारी कुछ जरूरी दस्तावेज या जरूरी इमेज होती है जिनको हम किसी दूसरे के पास pdf में भेजते है तो कोई भी उस को खोल सकता है लेकिन अगर हम उस pdf file में पासवर्ड को लगा देते है तो अगर किसी गलत आदमी के हाथ मे वो pdf लग भी जाती है तो उसे वह व्यक्ति नही खोल सकता और वही खोल सकता है जिसे वह पासवर्ड पता हो तो हम जान लेते है कि pdf file में पासवर्ड कैसे लगाते है.
आप को पासवर्ड लगाने के लिए कोई और अप्प डाऊनलोड करने की जरूरत बिल्कुल भी नही है मैंने आप को जो app के बारे में बताया है आप उसी app pdf में पासवर्ड सेट कर सकते है जब आप इमेज को नाम देते है तो आप को उसी समय नीचे में password protection लिखा दिखेगा तो आप उस पर क्लिक करेंगें और उस बाद आप जो भी पासवर्ड बनाना चाहते है उस को लिख कर के ok कर दे अब आप का pdf सेव हो जाएगा अब आप इसको ओपन करोगे तो वही पासवर्ड डाल कर ओपन कर सकते है।

Pdf file शेयर कैसे करें ?


दोस्तो जब आप का pdf बन कर तैयार हो जाता है तो आप को शेयर करने के लिए अप्प में ऊपर की साइड में एक ऑप्शन मिलेगा जो मैंने इमेज (image) के माध्यम से आप को दिखया है आप ऊपर में देख सकते है ।
मैं अब ये उम्मीद कर सकता हु की आप को ये समझ आ गया होगा कि pdf file क्या है पीडीएफ फ़ाइल कैसे बनाते है और इसमें पासवर्ड कैसे लगा सकते है इस पोस्ट को लेकर अगर आप के मन मे कोई सवाल हो या कुछ भी समझ नही आया है तो आप कमेंट कर के हमे बताए इस पोस्ट को पढ़ने और हमारे साइट पर आने के लिए ध्यानवाद।
Previous
Next Post »