किसी भी ट्रेन का Live Location कैसे पता करें Where is my train
आज मैं आप सभी को बताने वाला हु की आप किसी भी Train का लाइव लोकेशन कैसे पता करें वो भी अपने Smartphone से आप को अपने mobile में ट्रेन का लाइव लोकेशन पता करने के लिए where is my train App को डाउनलोड करना होगा जो बहुत अच्छी तरह से काम भी करती है इसमें खास बात ये है कि अगर आप किसी Train में जा रहे है तो आप बिना Internet के भी ट्रेन का लाइव लोकेशन पता कर सकते है जो इस app की खास बात है दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम लोग Train में जाते है तो उसमें मोबाइल में network नही आता है तो हम लोग ट्रेन का लोकेशन पता नही कर पाते है लेकिन दोस्तों इसमे आप without Internet के G.P.S. Settings को Open कर के Train का लोकेशन पता कर सकते है तो चाइए इस app के बारे में अच्छे से जान लेते है कैसे Work करती है।
किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन कैसे पता करें ? |
Note
दोस्तों आप को अपने मोबाइल से Train का Live location पता करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तभी जा कर आप अच्छे से समझ जान पाएंगे जैसे:-
(1) दोस्तों सबसे फ़ास्ट में तो ये की दोस्तो आप को इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना है
(2) दूसरा ये है कि मैंने इसमे आप को कुछ step बताया है तो आप को उन सभी Step को फॉलो करें तभी आप किसी भी Train का लाइव Location बहुत ही आसानी से पता कर पाएंगे ।
STEP 1
Whare is my train App कहाँ से और कैसे डाउनलोड करे ?
दोस्तो आप इस एप्प को टू तरीके से Download कर सकते है :-
(1) पहला तरीका ये है कि आप को अपने मोबाइल में play store open करना है फिर आप को सर्च करना है whare is my trant फिर आप को इस app को इंस्टॉल कर लेना है
(2) दोस्तों secound और बहुत आसान तरीका ये है कि मैंने इस app का link नीचे में दे दिया है आप को उस पर Click कर के डाउनलोड कर लेना है
DOWNLOAD
STEP 2
App को कैसे Use करें ?
दोस्तों आप को App को use करना बहुत ही आसान है बस दोस्तों आप को अप्प open करना है फिर आप को जिस भी Train से कही जाना हो उस ट्रेन का number डालिए और उस Train का लाइव लोकेशन आप को पता चल जाएगा अगर आप को ट्रेन का number नही पता है तो आप train का नाम डाल कर भी पता कर सकते है.
दोस्तों मान लीजिए कि मुझे Delhi से Shaktinagar जाना है तो हम Train का नाम डालकर उसका पता कर सकते है तो ये बहुत आसान तरीका हो सकता है आप के लिए लेकिन मैंने आप को और भी तरीको को बताया हुआ है ।
STEP3
Station code से ट्रेन का पता करें ?
जी हा दोस्तों अगर आप को ये पता करना है कि हमारे station से कितने ट्रेने हो कर जाने वाली है तो आप Station का Code या स्टेशन का नाम डाल कर बड़े ही आसानी से पता कर सकते है जैसे मान लीजिए मेरा स्टेशन Delhi है तो मैं Delhi search कर लूंगा तो उस line से जाने वाली सभी ट्रेनों का आप लाइव लोकेशन पता कर सकते है वैसे तो आप को बहुत सारी अछि और भी App मिल जाएगी लेकिन मुझे ये अच्छा लगा तो मैंने आप को बता दिया तो दोस्तो अगर आप को इसमे कोई भी दिक्कत हो तो comment कर के हमें बता दीजिए हम आप की सेवा में उपस्थित या हाजिर रहेंगे धन्यवाद।
ConversionConversion EmoticonEmoticon