Top Money Earning Apps In India - पूरी जानकारी

दोस्तो आज हम आपको Top Money Earning Apps In India के बारे में जानकारी देने वाले है। दोस्तो मैं आपको कुछ ऐसे Online Earning Apps के बारे में जानकारी देने वाले है जिससे आप आराम से अपने मोबाइल के द्वारा थोड़ा सा दिमाग लगाकर पैसे कमा सकते है।


दोस्तो वैसे तो बहुत सारे Money Earning Apps है जिनसे आप पैसे earn कर सकते है लेकिन यहां मैं आपको top 5 earning app के बारे में जानकारी देने वाला हु।

Money earning app in india
Money earning app in india

दोस्तो अगर आप कोई गेम खेलते है और उसमे टॉपअप करने के लिए आपके पास पैसे नही होते है और आप थोड़ा बहुत कमाने के लिए paytm cash वाली अप्प खोज रहब है जिससे आप अपने paytm wallet में पैसे ले सके। 

दोस्त अभी free Fire Game बहुत चल रहा है और बहुत से लोग Free Fire me Free Redeem Code कैसे मिलेगा ये सब सर्च करते रहते है तो आप paytm वॉलेट में जो भी earning app के द्वारा earning किये हुए होंगे उससे आप redeem कोड बनाकर free fire में diamond ले सकते है।


Money Earning Apps In India?

दोस्तो जैसे की मैंने आपको पहले भी आपको बताया है की प्ले स्टोर पर best earning apps बहुत सारे है लेकिन मैंने आपको इस आर्टिकल में सिर्फ 5 के बारे में बताया है आप इस अप्प में से किसी पर भी थोड़ा सा दिमाग लगाकर काम करोगे तो आप इजी तरीके से पैसे कमा सकते है। मैंने पांचों अप्प के बारे में नीचे बताया है तो आप उसको पढ़ सकते है।


1) Rozdhan

2) Meesho

3) Quora 

4) Youtube

5) Instagram


दोस्तो ये पांच अप्प बहुत ही अच्छे है जिससे आप पैसे कमा सकते है अगर आपको जल्दी और आसानी से पैसे कमाने है तो आप RozDhan या Meesho के जरिये आप जल्द से जल्द कमा सकते है लेकिन Quora, Youtube, और Instagram से कमाने के लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है।


1. Rozdhan


Rozdhan se paise kamaye अगर आप जानना चाहते है तो आपको क्या करना होगा चलिए जानते है, दोस्त आपको सबसे पहले तो जानकारी दे देता हु की रोज़धन है क्या? रोज़धन एक Video Sharing Android App है, जहाँ आप आप खुद भी वीडियो उपलोड कर सकते है और वीडियो देख भी सकते है।

Rozdhan se paise kaise kamaye


यहां आपको Refer & Earn का बहुत ही अच्छा ऑप्शन देखने को मिलता है जहां आप अपने दोस्तो के साथ में इस अप्प को शेयर करके बहुत सारा पैसा एरन कर सकते है मैंने भी कुछ समय पहले ही इसपर काम करना स्टार्ट किया था और मैंने इससे 6000 तक earning किया है सिर्फ और सिर्फ refer से तो आप भी थोड़ा बहुत तो इससे कर ही सकते है।


Rozdhan app डाउनलोड कैसे करें ?

दोस्तो आपको Rozdhan अप्प डाउनलोड करने से पहले मैं आपको बता दु की आपको इसमें 200 रुपये पर withdrawal करने का ऑप्शन मिलता है लेकिन 50₹ आपको डाउनलोड और रजिस्टर करते ही मिल जाएगा।



दोस्त जैसे ही आप इसको डाउनलोड करते है तो आपको 25₹ मिल जाते है और किसी का refer code यूज़ करने पर आपको 25₹  और मिल जाते है तो इस तरह से आपको 50₹ तो ऐसे ही मिल जाते है, और अगर आप मेरे रेफर से करना चाहते है तो मैंने ऊपर डाउनलोड बटन में Rozdhan App का लिंक दे दिया हु आप वही से उसको इनस्टॉल कर सकते है।


2) Meesho 


Meesho app kya hai और आप meesho अप्प से कैसे earn कर सकते है उसके बारे में जानते है, दोस्त मीशो एक online रीसेल प्लेटफार्म है। 

Meesho se paise kaise kamaye


दोस्तो यह एक ऐसा मोबाइल अप्प है जिसके मदद से आप ऑनलाइन shoping कर सकते है और प्रोडक्ट को सेल करवाके भी बहुत सारा पैसा earn कर सकते है।


How to Download Meesho App ?

दोस्त आपको meesho app डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में आ जाना है और यहां से आप meesho अप्प को सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।




दोस्तो मैंने आपको Meesho अप्प का डाउनलोड लिंक भी ऊपर में ही दिया है तो आप उससे भी जाकर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।


3) Quora


Quora se paise kaise kamaye? और Quora  platform क्या है उसके बारे में जानते है। दोस्तो सबसे पहले तो हम लोग जानते है की Quora क्या है? तो दोस्त ये ऑनलाइन सवाल जवाब करने वाला प्लेटफॉर्म है, आप यहां पर किसी भी तरह के सवाल को पूछ सकते है और यहां आप चाहे तो सवाल का जवाब भी दे सकते है।




दोस्तो Quora का अपना official Website भी है आप वहां से भी अपना एकाउंट बना सकते है और Quora का खुद का अप्प भी है तो आप app डाउनलोड करके भी यूज़ कर सकते है Quora अप्प का डाउनलोड लिंक मैंने आपको ऊपर में दे दिया है तो आप डाउनलोड कर सकते है और इसपर रजिस्टर कर सकते है।


आपको quora से पैसे कमाने के लिए Quora Partner Program में जॉइन करना होगा उसके बाद में आप इससे पैसा कामना स्टार्ट कर सकते है।


4) Youtube

Youtube के बारे में आप में से काफी लोगो इसके बारे में जानकारी होगा ही की youtube क्या है इसीलिये मैं आपको ये नही बताऊंगा की यूट्यूब क्या है क्योकि आप जानते ही होंगें, लेकिन बहुत से लोगो को ये नही पता होता है की यूट्यूब से पैसा कमाए जाते है, अगर आपको पता है की यूट्यूब से पैसा कैसा कमाया जाता है तब आप आप इस आर्टिकल को थोड़ा सा स्किप करके पढ़ सकते है।


दोस्त अगर आपको नही मालूम है how to earn money from youtube तो कोई बात नही है, दोस्त यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए बहुत सारे प्रोसेस होते है जिनको फॉलो करने के बाद में आप पैसा कामना स्टार्ट कर सकते है यूट्यूब से पैसे आने में बहुत समय भी लग सकता है तो अगर आप सिर्फ पैसा के लिए youtube पर काम करोगे तो आप अधिक समय तक नही कर सकते है।


दोस्त youtube से पैसे कमाने के लिए पहले तो आपको अपना एक चैनल बनानां होगा और आपको उसपर खुद का कंटेंट बनाकर अपलोड करना होगा और अगर आपके चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर और चार हजार घंटे का वाच टाइम हो जाता है तो आप अपने चैनल को Monetize कराने के लिए रिव्यु में भेज सकते है।


दोस्त जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा तो आप यूट्यूब से पैसा कामना सुरु कर सकते है वैसे तो आगे और भी बहुत सारे प्रोसेस होते है अगर आपको full Information चाहिए तो आप कमेंट के जरिये हमे बता सकते है।


5) Instagram

दोस्तो आप में से बहुत से लोग instagram भी यूज़ करते होंगे लेकिन अब आपके मन में सवाल आता होगा की Instagram से पैसा कैसे कमा सकते है तो मैं आपको आज इसके बारे में भी जानकारी देने वाला हु तो आप इसको भी पढ़ सकते है।


इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे की आप किसी के account को प्रोमोट करके पैसा कमा सकते है लेकिन आप प्रोमोट कब कर सकते हो जब आपके पास खुद अच्छे फॉलोवर हो अगर आपके पास फॉलोवर्स नही है तो सबसे पहले फॉलोवर्स बढ़ाने होंगे उसके लिए आपको अपना एक टॉपिक सेलेक्ट करना होगा और उससे रिलेटेड चीजो को अपलोड करना होगा या तो अभी reels का भी ट्रेंड चल रहा है तो आप Instagram Reels पर भी वीडियो अपलोड करके फॉलोवर्स पा सकते है।


दोस्त इंस्टाग्राम में आपको बहुत सारे और भी कमाने के तरीके मिलेंगे जैसे की आप किसी Brand को Promote करने के बदले में पैसा ले सकते है और आप इस तरह से भी ढेरो पैसे कमा सकते है।


और आप इंस्टाग्राम पर photo सेल करके भी कमा सकते है दोस्तो photo बेचकर पैसा कैसे कमा सकते है अगर आपको फ़ोटो खींचने का सोख है और आप बहुत सारे अच्छे अच्छे फ़ोटो ले लेते है तो आप उसमे अपना एक watermark लगाकर उसको अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है और जिसको भी आपका फ़ोटो बिना वॉटरमार्क के चाहिए होगा वो आपसे कांटेक्ट करके ले लेगा और उसके लिए आप उनसे पैसे ले सकते है।


दोस्तो मैंने ये ही पांच money earning apps india के बारे में बताया है वैसे तो ये पांचों अप्प इंडिया के नही है लेकिन आप india से है तब भी इससे कमाई कर सकते है।

 


Previous
Next Post »