Kya blogging karna sahi hai ya nahi :
Friends क्या आप भी जानना चाहते ho कि आप के लिए Blogging करना सही है या नही तो दोस्त ये बात आप को किसी और से पूछने की बिल्कुल भी जरूरत नही है कयुंकि आप अपने आप से पूछिये की हमे
blogging करना चाइये की नही और कई बार ऐसा भी होता है हम अपना Blog तो बना लेते है और पांच दस Article post करते है और फिर धिरे धिरे कर के post करना बंद कर देते है और आप Blogging छोड देते है और कुछ लोगो को blog में थोड़ी बहुत problem हो जाती है तो वो blog में उस problem को सही करने की वजाये blog पर article लिखना ही बंद कर देते है आप को ऐसा बिल्कुल नही करना चाइये।
|
Kya blogging karna sahi hai ya nahi |
क्या आप को लिखने में मजा आता है?
दोस्तों क्या आप को लिखना बहुत पसन्द है अगर yes तो आप के लिए Blogging बिल्कुल सही है आप blogging कर के अपने मनपसंद से कुछ भी लिख सकते हो लाखो लोग आपने मनपसंद से article पोस्ट कर रहे है और पैसा-रुपया भी कमा रहे है ऐसा नही है कि आप दूसरे के पैसे-रुपयों को देख कर उसी तरह के article पोस्ट करने लगते है ऐसा करने से आप जल्द ही वर्क करना खुद बंद कर दोगे इसीलिए आप अपनी पसंद का ही Article पोस्ट लिखे ।
क्या आप को ज्यादा लिखना पसंद नही ?
दोस्तो क्या आप को ज्यादा लिखना पंसन्द नही है तो आप के लिए blogging करना सही नही है कयुंकि आप सिर्फ थोड़ा बहुत लिख कर के शेयर कर देते है तो इससे लोगो को अच्छी तरह से पूरी जानकारी भी नही मिलती है और आप जल्द ही दस बारह post कर के Blogging करना छोड़ देंगे इसीलिए आप मेरे बात को मानो या न मानो आप जल्दी ही Blogging करना बन्द कर देंगे ।
क्या आप के पास धैर्य है ?
दोस्तों आप को लिखने के साथ ही साथ धैर्य भी होना आवश्यक है आप के पास में धैर्य है तो आप blogging कर सकते है कयुंकि कई बार आप के ब्लॉग/वेबसाइट को जल्दी Approval नही मिलता है और कई बार 20 दिन से लेकर 1 Month तक भी Adsense के
Approvel में लग जाते है और यदि आप को जल्दी ही Approval भी मिल जाता है तो आप के Site पर traffic न के बारबर आता है तो फिर approvel का भी कोई Fayda नही हो पाता है इसलिए आप के अंदर धैर्य होना बहुत ज्यादा जरूरी है ।
क्या आप के पास धैर्य नही है ?
दोस्तो आप को तो पता ही होगा कि किसी भी work को करने के लिए आप को धैर्य होना बहुत जरूरी है अगर आप के पास धैर्य नही है तो आप blogging बिल्कुल न करे कयुंकि
blogging करना जितना सरल आप लोग लगता है वास्तव में उतना सरल बिल्कुल भी नही है कयुंकि Starting में blogging करते समय आप को बहुत सारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है और धैर्य नही होगा तो आप जल्द ही Blogging करना छोड़ देंगे ।
क्या आप सिर्फ blog से पैसा कमाने की सोच रहे है ?
दोस्तो पैसा-रुपया आखिर कौन नही कमाता चाहता और यदि घर पे रह कर अपने जानकारी को
online blogging के माध्यम से लोगो को बता कर के पैसे-रुपये मील जय तो भाई सोने पर सुहागा के सामान हो जाता है मगर मगर दोस्तो सिर्फ और सिर्फ पैसे-रुपए कमाने की सोच रखते है और अच्छी knowledge नही देते है तो आप blogging करने की सोच न रखे ।
निष्कर्ष
मेरे प्यारे दोस्त इस पोस्ट से यह निष्कर्ष निकाल कर के सामने आता है कि आप को लिखेंने में मजा आता है और आप के पास धैर्य है तो आप आज से ही Blogging करना स्टार्ट ( सुरु ) कर सकते है ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon