Whatsapp पैसे कैसे कमाती है । whatsapp का मालिक कौन है

Whatsapp पैसे कैसे कमाती है । whatsapp का मालिक कौन है ?

दोस्तों दुनियाभर में मशहूर Whatsapp को कौन नही चलता है आज Whatsapp इतना ज्यदा मशहूर हो गया है कि आज कोई भी नया smartphone लेता है तो वो Whatsapp को जरूर ही Download करता है और आज लगभग सभी लोग whatsapp को चलते ही है लेकिन क्या कभी ये सोचा है कि आखिर Whatsapp कमाती कैसी है कयुंकि आप ने देखा होगा कि व्हाट्सएप्प के अलावा कोई और अप्प जिसमे आप को ad दिखये जाते है और वो ad से ही पैसा छाप लेती है या फिर वो उस अप्प को  डाउनलोड करने से पहले कुछ रुपये चार्ज लगा देते है आप ने play Store पे जरूर देखा होगा कि कुछ अप्प है जिसमे आप को डाउनलोड करने से पहले पैसे देने को बोलती है लेकिन आप इतना ज्यादा मशहूर होने के बावजूद भी न ही कोई विज्ञापन दिखता है और न ही कोई चार्ज लगता है इतनी बड़ी कंपनी होने के बावजूद भी भईया फ्री है ।
Whatsapp का मालिक कौन है, व्हाट्सएप्प पैसे कैसे कमाती है,
Whatsapp पैसा कैसे कमाती है 


WhatsApp पैसा कैसे कमाता है ?


आप को तो पता है कि जब हम सभी Whatsapp डाउनलोड कर लेते है तो हम लोगो को whatsapp पर अपना एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालकर verify करना होता है और whatsapp आप के नंबर से ही पैसा कमाता है ।

Whatsapp आप के लोकेशन से पैसा कमाती है ?


दोस्तों मैंने आप ऊपर में एक जगह बताया है कि whatsapp आप के नंबर से पैसे (रुपये) कमाता है तो अब आप सोच में हो गई होगी कि आखिर यार नंबर से पैसे कैसे तो दोस्तो आप के नंबर से व्हाट्सएप्प लोकेशन का पता लगता है और जैसे कि मानलीजिए की आप किसी मोबाइल के दुकान पर गए तो दोस्तो तो व्हाट्सएप्प समझ जाएगा कि भैया आप को मोबाइल की जरूरत है तो वही मोबाइल ही मोबाइल का प्रचार आप को देखने मिलेगा ।

Whatsapp का मालिक कौन है ?

दोस्तों जैसा कि आप को पता है व्हाट्सएप्प विज्ञापन नही दिखता तो आप को मैं बता दु की व्हाट्सएप्प के सुरआत में फाउंडर ब्रायन ऐक्टन और जान कौम इसके व्हाट्सएप्प के मालिक थे लेकिन 24 फरवरी 2014 में Facebook ने व्हाट्सएप्प को 19 अरब डॉलर में खरीद लिया जिसके बाद से इसका मालिक Facebook बन गया इस प्रकार हम कह सकते है कि मार्क जुकरबर्ग ही Whatsapp के भी मालिक है और व्हाट्सएप्प हमेशा से फ्री नही था फेसबुक ने ख़रीदने के बाद निशुल्क कर दिया अब आप बोलोगे की फ्री या निशुल्क कहे किया है ।

फेसबुक ने व्हाट्सएप्प को फ्री कयूं कर रखा है ?


दोस्तों फेसबुक ने व्हाट्सएप्प को फ्री या कह ले निशुल्क इसलिए किया है कि आप जो मैंने पहले भी बताया है कि व्हाट्सएप्प आप के नंबर से लोकेशन पता कर लेता है और आप को जो भी चाहिए वो लोकेशन के जरिये व्हाट्सएप्प फेसबुक को डाटा दे देता है कयुंकि व्हाट्सएप्प का मालिक तो फेसबुक ही है तो फ़ेसबुक आप को वही प्रचार या फिर विज्ञपन आप को दिखयेगा और इस इस तरह से फेसबुक व्हाट्सएप्प के जरिए पैसे कमा रही है कयुंकि दोनों का मालिक एक ही है facebook ने जब से व्हाट्सएप्प को ख़रीदा है तब से फेसबुक 2 गुना से भी ज्यादा कमाई कर रहा है ।

Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments