Mobile se Visiting Card kaise banaye आज आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा अगर आप visting card kya hota hai जानना चाहते है या आप जानते है तो इसे कैसे बनाया जाता है ये आप जानना चाहते है तो यह भी मैं आपको बताने वाला हु।
दोस्त कई बार हम अपना visting card अपने से डिजाइन करके बनाना चाहते है लेकिन हम कैसे करे ये नही पता होता है जिससे हम अपने पसंद का visting कार्ड नही बनवा पाते है लेकिन ये आर्टिकल पढ़ने के बाद में आप बना सकते है।
Visiting Card Kya Hota Hai?
दोस्त सबसे पहले तो हम जान लेते है visting card आखिर होता क्या है वैसे आप अगर नही भी जानते होंगे तब भी आपने visting card देखा तो जरूर ही होगा लेकिन बस आपको इसके बारे में जानकारी नही है लेकिन कोई बात नही अब आप जान जाओगे।
दोस्त Visting Card एक कागज का कार्ड ही होता है जिसपर आपको नाम, email id, पता, फ़ोन नंबर, वेबसाइट आदि चीजे प्रिंट हुए होती है इसको लोग अपने business को ग्रो करने के लिए यूज़ करते है अगर आपका भी कोई business है तो आप भी इसको यूज़ कर सकते है।
Visiting Card Mobile App kaha se Download kare?
दोस्त आपको visting card अप्प play स्टोर पर सर्च करने पर भी मिल जाएगा और इसके प्ले स्टोर पर 1 मिलियन प्लस डाउनलोड भी हो चुके है।
आपको मैंने इस visting card अप्प का लिंक दे दिया है आप इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके प्ले स्टोर से सीधा download कर सकते है।
Visting Card kaise banaye Mobile se ?
आपको अब सबसे पहले यह अप्प ओपन करना है उसके बाद में आपको इसमें बहुत सारे चीजे देखने को मिलेगा आपको Bussiness Card के optin पर जाना है और यहाँ आपको landscape और portrait लिखा हुआ मिलेगा आप जिस तरह का भी बनाना चाहते है बना सकते है।
अब आपको यहाँ बहुत सारे डिजाइन पहले ही देखने को मिल जाएगा तो आप यहाँ से स्क्रॉल करके देख सकते है जो आपको अच्छा लगता है उसको आप ले सकते है और और जो पहले से डेमो में रहता है उसको एडिट करके अपना डिटेल आप डाल सकते है इसमें पहले से सब कुछ अच्छा से सेट रहता है आपको बस अपना नाम, mail id और जो जो आप add करना चाहते है उसको भी कर सकते है और उसके बाद में आपको सेव लिखा हुआ मिलेगा तो आप उसको सेव कर सकते है।
और आप इसको प्रिंट करवा के निकाल सकते है इस तरह से आपको एक अच्छा अपने पसन्द का visting कार्ड मिल जाता है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon