Top 10 web hosting companies in india - पूरी जानकारी

हेलो दोस्तो आज हम आपको top 10 web hosting companies in india के बारे में हिंदी में जानकारी देने वाले है. दोस्तो बहुत से लोग ब्लॉगिंग के फील्ड में नए - नए है और उन्हें Web Hosting के बारे में उतना पता नही है।


बहुत से लोग web hosting के बारे में तो जानते है, लेकिन उनको ये नही पता है india में उनके लिए best web hosting कौनसा रहेगा तो उसके बारे में मैं आपको आगे जानकारी देने वाला हु।

Top 10 web hosting Companies in india
Top 10 web hosting Companies in india


दोस्त बहुत से लोगो Cheap and best web hosting खोजते है. इंटरनेट पर आपको बहुत सारे hosting providers मिल जाएंगे लेकिन आपको कहा से लेना चाहिये आज ये आपका डाउट थोड़ा क्लीयर हो जाएगा।



Top 10 web hosting companies in india 2021 - Hindi me


दोस्त मैंने यहां पर Top 10 web hosting companies in india के बारे में बताया है. इसका मतलब ये नही की सिर्फ ये ही 10 web hosting कंपनी है और भी कंपनियां है।


लेकिन अगर आपको इसमें से जो भी web hosting company सही लगता है आप उससे होस्टिंग को buy कर सकते है।


 BlueHost

दोस्त ये web होस्टिंग के लिस्ट में पहले नंबर पर BlueHost है. दोस्त ये इंडिया में ही नही विश्व में भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध web hosting कंपनी है, 


BlueHost पर आज बहुत सारे वेबसाइट होस्ट किये हुए है  क्योकि ये बहुत अच्छे से बहुत सही से काम कर रही है. दोस्त bluehost पर आपको बहुत सारे plans देखने को मिल जाएंगे और इसमें वर्डप्रेस इनस्टॉल करना भी बहुत आसान है।


दोस्तो अगर आप इससे web होस्टिंग buy करना चाहते हसि और आप Bluehost coupon खोज रहे है तो आपको इंटरनेट पर इसके बहुत सारे coupon भी मिल जाएंगे जिससे आपको और कम में hosting मिल जाएगा, और blueHost अपने Customer को 24/7 सपोर्ट देता है जो की ये भी इसकी एक खास बात है।


 HostGator 

दोस्त Web Hosting के मामले में HostGator भी बहुत ही अच्छा कंपनी है. और hostgator होस्टिंग के साथ ही साथ domain और SSL Certificate Provide करता है, अगर आपको डोमेन भी लेना हो तो इसी से ले सकते है लेकिन क्या आपको इससे डोमेन लेना चाहिए या नही ये जानना है तो कमेंट में पूछ सकते है।

hostgator


दोस्त Hostgator customer service भी काफी सही है तो अगर आप इससे भी होस्टिंग लेना चाहते है तो ले सकते है इसमें भी तरह तरह के plans देखने को मिल जायेंगे तो आप देख कर ले सकते है। इसमें आपको shared Hosting, Vps hosting, dedicated server, Wordpress Hosting और साथ में Cloud web hosting, भी मिलता है।



Resellerclub

दोस्तो resellerclub की hosting service की बात करे तो ये काफी सही है और आपको इसमें भी अच्छे सर्वर और प्रोफेशनल email और भी काफी कुछ इसमें देखने को मिल जाता है।


Resellerclub की कुछ सुविधाए :-

इसमें आपको 24/7 सपोर्ट मिलता है.

30 दिनों तक money back की सुविधा.

One Click में App Install(Wordpress, Magneto, etc)

Security

Hindi में आपका सहायता।



A2 Hosting 

दोस्त अगर आप होस्टिंग कंपनी के बारे में सर्च कर रहे है तो आपको A2 hosting के बारे में कही न कही कुछ न कुछ जानने को मिला ही होगा अगर आप नही भी जानते है तब भी कोई बात नही मैं A2 Hosting के बारे में आपको कुक जानकारी देने वाला हु।


A2 Hosting में आपको Unlimited Storage, C Panel और भी चीजे देखने को मिलती ही है. और साथ में SSL Certificate भी देखने को मिलता है। 


Hostinger 

दोस्त अगर आप Best cheap web hosting india में खोज रहे है तो मेरे हिसाब से hostinger बेस्ट है. वैसे तो और भी है जिनके बारे में मैंने आपको बताया ही है तो आप उससे भी ले सकते है।


Hostinger में अभी आप 59₹  में 30 दिन के लिए single web hosting buy कर सकते है. इसमें आपको 1 website, 30 GB SSD Storage, free SSL और भी चीजे अभी के टाइम पर देखने को मिल रही है तो आप लेने से पहले एक बार चेक कर सकते है।


GoDaddy 

दोस्तो GoDaddy के बारे में तो आप जरूर ही जानते होंगे क्योकि आपने इसका प्रचार बहुत जगह पर देखा होगा आपने अपने मोबाइल में या tv में भी देखा ही होगा और इसका प्रचार ms धोनी सर ने भी किया है जो की आपने देख ही लिया होगा।


वैसे तो GoDaddy, Domain names के लिए जाना जाता है, godaddy domain names के सर्विस में पहले नंबर पर है इसके जैसे कोई और कंपनी डोमेन की सर्विस को नही देती है, लेकिन अब Godaddy भी अपने web Hosting को प्रमोट करते हुए दिखाई देती है।


अब godaddy बेस्ट वेब हिस्टिंग कंपनी के लिस्ट में शामिल ही गए है. गोड़ाड्डी में आपको डोमेन सपोर्ट की तरह web होस्टिंग का भी काफी अच्छा सपोर्ट देखने को मिलता है।


BigRock

दोस्त हमारे top 10 की लिस्ट में Bigrock भी आता है और bigrock से भी अगर आप लेने की सोच रहे है तो इससे भी अपने web hosting को खरीद सकते है. Bigrock भी ऊपर की कंपनियों की तरह काफी ठीक है।


Bigrock की hosting प्लान की बात करे तो बहुत ज्यादा नही है अगर आप कम पैसे में web hosting खोज रहे है तो इससे भी जाकर ले सकते है।

और अगर इसमें आपको कोई दिक्कत आता है तो 30 day money back गारंटी भी देखने को मिल जाता है और बाकी कंपनियों की तरह इसमें भी 24/7 day support की सुबिधा देखने को मिल जाती है।


GreenGeeks, SiteGround, and DreamHost 

दोस्त मैंने आपको ऊपर में अलग अलग करके 7 वेब hosting कंपनी के बारे में जानकारी दे दिया है. तो आप उससे होस्टिंग buy कर सकते है और दोस्त GreenGeeks, SiteGround और Dreamhost भी काफी ठीक web hosting कंपनियां है तो इनसे आप होस्टिंग को खरीद सकते है।





Previous
Next Post »