Hello दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको speed vpn app के बारे में बताऊंगा जो की बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है काफी लोगो ने अपने फ़ोन में इनको डाउनलोड किया है और यूज़ किया है जो की इस अप्प के अच्छाई को बताता है।
वैसे तो दोस्त इस तरह के और भी vpn play स्टोर में आपको देखने को मिल ही जाते है लेकिन दोस्त आपको इसमें बहुत ही कमाल टाइप की सेटिंग देखने को मिलती है।
Speed vpn app download karne ka tarika?
दोस्तो इस vpn को डाउनलोड करना कोई बड़ी बात नही है क्योकि इसके डाउनलोड की बात करे तो मिलियन में इसके दौनलोअडर है प्ले स्टोर में अब जिसके इतने डाउनलोड है तो वो अप्प काम की होती है तो आप समझ सकते है ये कैसा होगा और एक बार आप प्ले store पर speed vpn सर्च करते हो तो ये आपको देखने को मिल जाता है जो की एक अच्छा बात है।
और इसका डाउनलोड करने का लिंक तो मैं दिया हु इस vpn का लिंक मैंने डाउनलोड बटन के अंदर में दे दिया है आप उससे प्ले स्टोर पर आ जाएंगे अब आप सोच रहे होंगे की प्ले स्टोर तो हम ऐसे भी खोल सकते है तो दोस्त में आपको बताना चाहूंगा की आप वहां से सीधे अप्प के पेज पर आ जाओगे जो की speed vpn वाला होगा अब तो यहां से कैसे इनस्टॉल किया जाता है ये तो आपको आता ही होगा।
Speed Vpn App को कैसे यूज़ करें ?
दोस्तो जैसे की और भी vpn होते है वैसे ही ये भी है इसमें आपको थोड़ा बहुत और भी सर्वर देखने को मिल जाता है और इसमें आपको free और प्रीमियम दोनों ही मिलते है लेकिन आप थोड़ा बहुत अपना काम करना चाहते है तो वो कर सकते है।
दोस्त vpn का यूज़ बहुत से लोग गलत कामो के लिए करते है और सोचते है की पता नही चलता लेकिन अब ऐसा भी नही है की आप कुछ भी कर सकते है आपको vpn सही काम के लिए यूज़ करना चाहिये । इसमें आपको कुछ खास नहीं करना होता है बस इसको ओपन करना है आपको ओपन करने पर free वाला और पेड वाला दोनों दिख जाता है।
आपको अगर free चाहिए तो आप फ्री वाले के साथ जा सकते है और फ्री वाले के साथ ही जाना चाहियें आपको इसमें भी आपको बहुत से सर्वर मिल जाते है और आप कांटेक्ट कर सकते है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon