Fau-G Game Kya Hai Settings kaise kare ?

 हेलो दोस्तो आज हम आपको fau-g game के बारे में जानने वाले है दोस्तो बहुत समय से बात हो रहा था की fau-g अब आएगा अब आएगा आखिर आज 26 जनवरी को ये प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए आ ही गया वैसे तो बहुत टाइम से ये प्ले स्टोर पर था लेकिन डाउनलोड करने का ऑप्शन नही आ रहा था लेकिन अगर आप अभी जाते हो तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।


Fau-g game kya hai ?

दोस्त Fau-g का फुल फॉर्म है Fearless And United Guards जो की आपमे से बहुत लोगो को पता होगा होगा ही लेकिन फिर भी मैंने अपने तरफ से आपको बता दिया है।

दोस्त और यह एक तरह का गेम है जिसको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद खेल सकते है दोस्तो यह इंडियन गेम अप्प है तो आप इसको खेलना चाओ तो खेल सकते हो।


दोस्तो faug game से जो भी कमाई होगा कुछ परसेंट हमारे देश के फौजी के लिए भी जाएगा जो की एक सही चीज है दोस्त इस गेम को आप अपने मोबाइल के हिसाब से अल्ट्रा या low जिसमे भी करके खलेना होगा वो आप कर सकते है।


Fau-G kaha Se Download Kare ?

दोस्तो आपको fau-G game कही और नही प्ले स्टोर पर ही मिल जाएगा जो की लगभग 460 mb का अप्प है तो आप इसको जाकर डाउनलोड कर सकते है और अगर आप सर्च नही करना चाहते तो उसका लिंक नीजे मिल जाएगा।


दोस्त आप यहाँ से जाकर प्ले स्टोर से faug डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करके के बाद आपको यहां अपना नाम आदि डालने को आएगा वो सब आप कर लीजिएगा।


Faug Game Settings sahi kaise kare ?

दोस्तो आपको इसमें setting में कुछ खास तो देखने को मिलता नही है लेकिन फिर भी मैं आपको बता देता हु।

दोस्तो आपको तो पहले वॉल्यूम का ऑप्शन मिलता है जो की आप कम ज्यादा करना चाहते है तो वो कर सकते है और साथ ही अगर आप बैकग्राउंड वोल्युम कम करना चाहते है तो वो भी कर सकते है।


दोस्त हम आपको अब graphics के बारे में भी थोड़ा बता देते है अगर आप very low में गेम प्ले करना चाहते है जिससे आपका गेम सही से चले तो वो भी आप इसमें कर सकते है और अपना मोबाइल बहुत अच्छा है तो आप उसको Ultra में भी प्ले कर सकते है।


और दोस्तो यहाँ आपको sensitivity का भी setting मिलेगा तो यह भी आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है और दोस्त आपको गेम play करना है तो play का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उसपर क्लिक करना है आपका game स्टार्ट हो जाएगा तो आप गेम खेल सकते है और गेम आपको कैसा लगा वो आप खेलने के बाद जरूर आने के बाद बताइएगा।


Previous
Next Post »