हेलो दोस्तो आज हम आपको whatsapp par chat lock कैसे लगाते है इसके बारे में बताने वाला हु. दोस्तो कई बार हम नही चाहते है की हमारे whatsapp कोई कोई भी ओपन करके chat किया हुआ पढ़ ले. वैसे तो कोई भी ये नही चाहता होगा की उसका चैट कोई और पढ़े तो ऐसे तो आप चैट लॉक सेट कर सकते है।
दोस्तो अगर आप whatsapp par stylish message kaise kare ये जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल पर जा सकते है. और दोस्तो ये जो चैट लॉक की बात कर रहा हु इससे आप किस तरह से चैट लॉक को आपने व्हाट्सएप्प में यूज़ करोगे उसके बारे में भी बताऊंगा।
दोस्त व्हाट्सएप्प की चैट को लॉक करने के लिए आपको व्हाट्सएप्प में कोई भी फीचर नही मिलता है और अगर आप लॉक लगाना चाहते है तो बहुत सारे एप्प है लेकिन आपको देख लेना है की वो अप्प क्या क्या परमिशन आदि चीजे लेती है उसके बाद डाउनलोड करना चाहिए।
Whatsapp chat lock एप्प कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तो आपको whatsapp chat लॉक अप्प चाहिए तो अगर आप कही पर भी सर्च करते हो तो जैसे की यूट्यूब पर या गूगल पर या प्ले स्टोर पर तो आपको सब जगह बहुत सारे अप्प के बारे में पता लग जाएगा और आप वह से जाकर डाउनलोड भी कर सकते है लेकिन आप कही से भी करते है वो प्ले स्टोर का ही होना चाहिए आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से ही app इनस्टॉल करना चाहिए।
दोस्त इस whatsapp चैट लॉक को लगाने के लिए आपको अब मैं तरीका बता देता हु जिससे आप डाउनलोड कर पाए, आपको जस्ट ऊपर में download का बटन देखने के लिए मिलता होगा उसपर क्लिक करना है और आप प्ले स्टोर में उस अप्प के पास पहुच जाओगे अब वह से आपको डाउनलोड कर लेना है।
Whatsapp chat lock अप्प कैसे यूज़ करें ?
अब दोस्तो इस अप्प को लॉक को सेट करने के लिए कैसे यूज़ करना है वो भी तो हमको समझना होगा तो चलिए जानते है, दोस्त आपको तो पहले ये अप्प डाउनलोड करने के बाद ये कुछ परमिशन आपसे मांगता है जिसको आप बिना पढ़े हुए बिल्कुल भी allow नही कीजियेगा अब दोस्त जब आप इस अप्प में आ जाओगे तो कुछ सेटिंग्स करनी होगी।
दोस्त आपको इसमें लॉक में जो पासवर्ड लगाना है वो सेटिंग्स भी देखने को मिल जाता है तो आप उसको लगा सकते है दोस्तो आपको जैसा भी पासवर्ड डालना है आप उसको डाल दीजिये उसके बाद जब भी आप किसी के चैट को ओपन करने के लिए करेंगे तो आपसे पहले तो पासवर्ड डालने को बोलेगा तो आपने जो पासवर्ड दिया होगा उसको आप इसमें डाल दीजिएगा।
दोस्तो इस तरह से व्हाट्सएप्प पर चैट लॉक लगाया जाता है चैट लॉक उतना जरूरी नही है अगर आपको लगता है की मेरे को जरूरत है तो आप लगा सकते है और चैट लॉक के लिए ही मैंने यह आर्टिकल लिखा था आपको जरूर पसंद आया होगा।
ConversionConversion EmoticonEmoticon