Vani Meeting App Kya hai kaise use kare ?

हेलो दोस्तो vani meeting app kya hai, आज हम इसके बारे में इस आर्टिकल में जानने वाले है। vani meeting एप्प से आप अपने किसी दूसरे मोबाइल की स्क्रीन अपने किसी दूसरे मोबाइल पर देख सकते है।
Vani meeting app kya hai

दोस्तो vani नाम के और भी बहुत सारे अप्प अप्प देखने को मिलते है. Vani meeting अप्प जिस कंपनी ने बनाया है उसने और भी कुछ बेहतरीन अप्प प्ले स्टोर पर पब्लिक लिया है. जैसे कि hello bolte hi call automatic receive kare आप इस आर्टिकल में जाकर उस अप्प के बारे में अच्छे से जान सकते है।

दोस्त वैसे तो vani meeting की कंपनी ने और भी एक अप्प बनाया है जिसमे की 1 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है जो कि अच्छा माना जाता है. दोस्तो आपको उसके बारे में जल्द मैं आपको बताने वाला हु।

Vani meeting एप्प क्या है ?

दोस्तो vani meeting अप्प क्या है हम इसके बारे में थोड़ा पहले समझते है. दोस्त ये एक ऐसा अप्प है जिसके द्वारा आप अगर कोई मोबाइल यूज़ करते है. और आप उस मोबाइल की स्क्रीन को अपने किसी दूसरे मोबाइल पर देखना चाहते है. कि क्या हो रही है उसमें तो उसको देख सकते है।

Vani meeting एप्प गलत यूज़ के लिए नही बनाया गया है. अगर आप इसका कोई भी गलत यूज़ करते है तो उसके जिमेदार आप खुद ही होंगे, दोस्त इसीलिए आपको vani meeting अप्प को सही यूज़ में लेना है।

Vani meeting app कहा से डाउनलोड करें ?

दोस्त vani meeting app आपको कैसे इनस्टॉल करना है. इसके लिए आपको थोड़ा जानकारी शेयर करता हु, आपको सबसे ये vani meeting आपको प्ले स्टोर पर ही मिल जाएगा, आप इसको प्ले स्टोर से जाकर ही डाउनलोड करें. और आपलो प्ले स्टोर के अलावा कही से भी इस वाणी मीटिंग अप्प को डाउनलोड नही करना है।

Vani meeting को डाउनलोड करने के लिए मैं आपको और आसान चीज बता देता हूं जिससे आप डाउनलोड कर सके आपको ऊपर डाउनलोड का बड़ा सा बटन मैंने दे दिया है जो कि प्ले स्टोर पर आपको vani meeting के पास पहुंचा देगा आप डाउनलोड कर लिजिएगा।

Vani meeting एप्प यूज़ कैसे करें ?

दोस्त vani मीटिंग को यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले तो इसको ओपन करना है, अब दोस्त आपको कुछ परमिशन इसमें आपको देना होता है. आपको देख लेना है कि क्या क्या आपसे परमिशन लिया जा रहा है. Vani meeting अप्प से उसके बाद allow करना है।

दोस्त इसका यूज़ आप तब कर सकते है, जैसे कि आपका कोई दोस्त या परिवार का कोई सदस्य है जिसको आप कुछ बताना चाहते है मोबाइल का और उसको कुछ समझ नही आ रहा है, की सेटिंग्स कहा है कैसे करना है. तो ऐसे में आप अपना स्क्रीन सकल शेयर करके बता सकते है जरूरी नही की स्क्रीन शेयर करके ही बताए आप ऐसे भी बता सकते है। 

आपको दोस्त इसमें अब अगर शेयर करना है तो share screen पर क्लिक करना है, और दोस्त ये आपको एक लिंक देगा जिसको आपको whatsapp से या जिससे भी सेंड कारना चाहते है कर सकते है, अब मान लो कि आपने अपने जी किसी दूसरे मोबाइल पर इसको देखना चाहते है तो इसके लिए अब आप लिंक सेंड करने के बाद उस लिंक पर उनको क्लिक करने को बोलियेगा अगर आप खुद ही कर रहे है, टैब आपको भी कर देना है।

अब आपको वह स्क्रीन जिसको आपने शेयर किया था वो आपके मोबाइल पर आ जायेगा और आप इस तरह से देख सकते है, अब आपको अगर इसको बंद करना है तो लास्ट में end का बटन मिलता है उसपर क्लिक करना है जो कि red में होता है, आपका अब स्क्रीन आप ही सिर्फ देख सकते है और वह लिंक जो आपने शेयर किया है वह भी काम नही करेगा।

Vani app kya hai इसको कैसे यूज़ करना है आपको जानने को मिल ही गया होगा तो इस तरह से इसको यूज़ में आप ले सकते हो ।

Previous
Next Post »