Raise high volume अप्प कैसे यूज़ करें ?

हेलो दोस्तो raise high volume app kaise use kare इसके बारे में बताने वाला हु, दोस्त ये अप्प है क्या और इसको कैसे काम में लिया जाता है. आपको इसके बारे में भी बताऊंगा दोस्त Raise high वॉल्यूम अप्प से क्या क्या कर सकते हो अपने मोबाइल के लिए उसके बारे में सब जानकारी आपको मिल जाएगा।

Raise high volume app

दोस्त raise high volume app की बहुत सारी सेटिंग्स होता है. वैसे तो सेटिंग्स को करना आसान होता है लेकिन पहली बार करने के वजह से नही हो पता है। दोस्त अगर आप mobile की volume दो गुना कैसे करे, ये जानना चाहते है तो इसको पढ़ सकते है। दोस्त वॉल्यूम बढ़ाने में कुछ न कुछ गलत कर देते है लेकिन दोस्त आपको इसमें वॉल्यूम app को यूज़ करने का पूरा तरीका बता दिया हु।

Raise high volume क्या है ?

दोस्त ये रेज हाई वॉल्यूम एक मोबाइल एप्प है, जिससे आप अपने मोबाइल के वॉल्यूम को बहुत हद तक बढ़ा सकते हो। दोस्त आपको इसमें बहुत सेटिंग्स तो नही है लेकिन आपको मैं बता दूंगा।

दोस्त raise high volume अप्प प्ले स्टोर पर ही आपको मिल जाता है और इसके डाउनलोड की बात करेंगे तो डाउनलोड भी काफी ठीक है वैसे ये बहुत पुराना नही है. इसीलिए दोस्त इसके उतने डाउनलोड नही है लेकिन खराब भी नही है।

Raise high Volume कहा से डाउनलोड करेंगे ?

अब मैं आपको हाई वॉल्यूम अप्प के बारे में बता रहा हु तो आप सोच रहे है की इसको कहा से डाउनलोड करना है, डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जी जाना है क्योकि प्ले स्टोर से ही आपको एप्प डाउनलोड करना चाहिए।

Download button

रेज वॉल्यूम वाली जो एप्प का जानकारी मैं आपको दे रहा हु, ये आप डाउनलोड कहा से करोगे इसका आपको शायद पता नही चल रहा होगा इसको डाउनलोड करने के लिए आपको raise Download लिखा हुआ ऊपर बटन मिल रहा होगा उससे जाकर डाउनलोड कर सकते है।

Raise high volume अप्प कैसे यूज़ करे क्या सेटिंग्स करें ?

दोस्त आपको इसमें वैसे volume को बढ़ने के लिए कुछ ही सेटिंग्स को करना है। आपको boost लिखा हुआ पहले देखने को मिलता है। आपको इसको बहुत ज्यादा नही कर देना है अगर आपको वॉल्यूम बूस्ट करना है तो इसको अपने मोबाइल के हिसाब से देख कर ही बढ़ाए।

अब दोस्त आपको नीचे और एक छोटा सा सेटिंग्स देखने को मिलता है जो की volume का है आप इसको भी बिल्कुल 100 मत दीजिएगा आपको थोड़ा कम ही रखना है, जिससे आपको मोबाइल के इस्पीकर को भी कोई दिक्कत न हो।

आप कोई भी सांग प्ले करके देख सकते है और उसके बाद में इसको अपने हिसाब से सेट कर सकते है, और दोस्त इसमें कोई बड़ी सेटिंग्स तो है नही आप इसको तो आराम से कर ही सकते हो। अब आपको raise high volume अप्प की जानकारी मिल गया होगा।

Previous
Next Post »