Whatsapp kis desh ka app hai, इसका मालिक कौन है ?

 हेलो दोस्तो आज हम ये जानने वाले है Whatsapp kis desh ka app hai, व्हाट्सएप्प के बारे में बहुत से लोगो को नही पता होता है की whatsapp किस व्यक्ति के द्वारा बनाया गया था और इसका मालिक कौन था और वर्तमान समय में कौन है।

Whatsapp kis desh ka app hai
Whatsapp kis country ka hai

दोस्त Whatsapp दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा यूज़ किया जाने वाला App है। whatsapp के यूज़र बहुत ही ज्यादा है चाहे वो इंडिया की बात करे या और देशों की वैसे whatsapp सभी देशों में तो यूज़ नही किया जाता है।

लेकिन दोस्त अधिक से अधिक कंट्री में whatsapp यूज़ किया जाता है। Whatsapp par fast message kaise kare अगर आप ये जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को भी आप पढ़ सकते हो।

दोस्तो whatsapp यूज़ करने के बहुत सारे कारण है जो इसके कमाल के फीचर इसमें दिए गए है, जैसे की आप किसी से भी whatsapp के जरिये जुड़ सकते है जिससे आप जुड़ना चाहते है। आप उनसे video calling, Audio Calling, Chating ये सब इसमें कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें :- Whatsapp par full dp kaise lagaye ?

आप दोस्त इसमें इमेज वीडियो फ़ाइल और भी बहुत कुछ एक दूसरे के साथ शेयर करते ही होंगे और ये बहुत ही ज्यादा सेफ भी होते है इसीलिए ये इतना ज्यादा दुनिया भर में यूज़ किया जाता है।

Whatsapp kis Desh Ka App hai ?

दोस्तो अब हम जानते है की व्हाट्सएप्प किस देश का अप्प है, कुछ लोग को लगता है की ये इंडिया में बहुत यूज़ किया जाता है तो indian app है. लेकिन दोस्त Whatsapp इंडिया की नही अमेरिका देश की अप्प है। 

Whatsapp को अमेरिका के ही 2 कंप्यूटर प्रोग्रामर ने अपने दिमाग को यूज़ करके डिजाइन किया था। इसका नाम  brian acton, और Jan Koum है।

दोस्तो ये दोनों लोग अपना Whatsapp डिजाइन करने से पहले yahoo में काम किया करते थे. ये दोनों yahoo में कुछ समय अपना काम करने के बाद yahoo के काम यानी की नोकरी को छोड़ दिया।

दोस्त काम छोडने के बाद इन्हें अब नए काम का जरूरत था, नए काम के लिए ये दोनों लोग facebook कंपनी के पास गए लेकिन वहां पर उन्हें नोकरी नही मिला और ये दोनों अब सोच रहे थे की आगे क्या करना है। दोनों ने विचार किया, और Whatsapp अप्प बनाने का सोचा और इन दोनों ने कुछ समय के बाद अपना whatsapp अप्प लॉन्च किया।

लॉन्च के बाद ये बहुत तेजी से ग्रो होने लगा दुनियाभर में whatsapp अप्प अब पॉपुलर होने लगा था। दोस्तो 19 फरवरी 2014 में Whatsapp को 19 billion dollar में Facebook के ही मालिक जिनको आप भी जानते होंगे उन्होंने इसे खरीद लिया। whatsapp par stylish message kare  अगर आपको जानना है तो ये आर्टिकल जरूर पढ़े ।

Whatsapp ka malik koun hai?

दोस्तो अब आपको अगर अभी भी नही पता है की व्हाट्सएप्प का मालिक कौन है तो कोई नही मैं आपको इसके बारे में भी बताता हु. मैंने आपको ऊपर में बता ही दिया है की Whatsapp kis desh ki company hai, और दोस्तो व्हाट्सएप्प का मालिक इस समय कौन है ये बताता हु।

दोस्तो 19 February 2014 को जब facebook ने 19 बिलियन डॉलर देकर Whatsapp को खरीद लिया तब से इसके मालिक fb के ही मालिक मार्क जुकरबर्ग है। 

दोस्तो अब आपके मन में जो भी सवाल थे जैसे की Whatsapp kis desh ka hai और whatsapp ka malik koun hai दोस्तो ये सब कुछ मैंने आपको इस आर्टिकल में बता दिया हु अगर आपको व्हाट्सएप्प के मालिक और कौनसे कंट्री से है इसपर कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है।


Previous
Next Post »