हेलो दोस्तो अगर आप भी अपना phone pe account delete करना चाहते है तो वो कैसे कर सकते है, आज मैं आपको इसके बारे में ही जानकारी देने वाला हु। दोस्तो आपने बहुत बार अपने phonepe account को अपने फ़ोन से uninstall कर दिया होगा और आप सोचते है, की आपका phonepe account permanent delete हो गया है तो दोस्तो आपका phonepe से कुछ भी डिलीट नही होता है. और न ही phonepe account डिलीट होता है।
तो दोस्त अब आपको ये जानना है की कैसे डिलीट किया जाता है तो फ्रेंड्स आज मैं आपको इसके बारे में ही बताने वाला हु आप इस आर्टिकल के जरिये अपने फ़ोनपे एकाउंट को आराम से डिलीट कर सकते है।
Phonepe account डिलीट करने की जरूरत क्या है ?
दोस्तो सबसे पहली तो ये बात की आपको phonepe account डिलीट क्यो करना है, दोस्तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे की आप phonepe से आप अब पेमेंट ही नही करना चाहते है, या दोस्तो आपको अब ऑनलाइन पैसे का लेन देन न करना हो. या तो आपने अपना net banking एक्टिवेट करवा लिया है और आपको अब net बैंकिंग से ही सभी लेन देन को करना है तो ऐसे मे आपको डिलीट करने की आवश्यकता होती है।
दोस्त आपका कोई भी और भी कारण हो सकता है. जिसकी वजह से आप अपना phonepe एकाउंट डिलीट करने की सोच रहे है या करना चाहते है कारण कुछ भी अगर आपने सोच लिया है की मेरे को डिलीट ही करना है तो चलिए जान लेते है।
Phonepe se bank account kaise remove (delete) kare ?
दोस्तो आपको अपना फोनेपे एकाउंट डिलीट करना है या bank account डिटेल जो आपने उसमे डाला है उसको रिमूव करना है, अगर आपको अपना account डिटेल जो अपने इसमें डाला है उसको रिमूव करना है तो चलिए पहले इसके बारे में जानते है।
दोस्त अगर आपको phonepe का पूरा एकाउंट भी डिलीट करना है तो पहले आपको ये बैंक एकाउंट यहां से unlink कर लेना चाहिए तो कैसे करेंगे ये जानते है।
1. आपको पहले तो अपना phonepe app ओपन करने के बाद में उसमे login कर लेना है और उसके बाद में आपको My Money का ऑप्शन दिखेगा।
2. दोस्तो आपको इसमें payments नाम का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको bank Accounts लिखा हुआ मिलेगा।
3. आपको इसमें क्लिक करना है जिसके बाद में आपको यहाँ वो बैंक एकाउंट देखने को मिल जाएगा जो आपने इसमें पहले से add किये होंगे।
4. आपको उस account के सामने में एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की delete का होगा आपको इस डिलीट के ऊपर क्लिक करना है अब आपको unlink लिखा हु मिलेगा इसपर क्लिक करना है करते ही आपका बैंक एकाउंट यहाँ मतलब phonepe से unlink हो जाएगा।
5. दोस्त इसी तरह से अपने अगर अपना debit and credit card का डिटेल डिलीट करना है तो वो भी आप यही से कर सकते हो।
Phone pe Account Permanent Delete kaise kare ?
दोस्तो अगर आपका सवाल है की How to delete phone pe account तो इसके बारे में मैं अब आपको जानकारी देने का कोशिश करूंगा और मैं आपको पूरा तरीका सही से बताऊंगा तो आप उसको फॉलो करे।
1. दोस्तो आपको पहले अपना phonepe login कर लेना है अगर अपने login कर लिया है तो सही है अब आपको question मार्क(?) का ऑप्शन ऊपर में मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है।
2. दोस्तो अब आपको यहाँ बहुत सारे चीजे देखने को मिलेगी आपको निचे में my account and kyc लिखा हुआ दिखेगा आप इसपर जाएंगे जाने के बाद में आपको
Account related issue मेलगा आप इसपर जाएंगे।
3.अब दोस्तो आपको फिर से 3 ऑप्शन आएगा जिसमे आपको deleting my phonepe account पर क्लिक करना है, अब दोस्तो आपको मेलगा how do I Delete My phone pe account आपको इसपर क्लिक कर देना है।
4. दोस्तो अब आपको यहां notic देखने को मिलता है जिसमे आपको बताया जाता है की आप अपना phonepe से बैंक एकाउंट ये सब अनलिंक कर सकते है, और आपके phonepe वॉलेट में जो भी पैसा है उसको पूरा यूज़ कर लेना है. या तो आप उसको अपने बैंक एकाउंटके ट्रांसफर कर लीजिए नही तो आपका वॉलेट का पैसा डिलीट होने के बाद नही मिल आयेगा तो यदि आपके वॉलेट में पैसा नही है तो आपको नीचे आना है।
5. दोस्त आपको अब यहाँ पर close wallet का ऑप्शन मेलगा उसपर क्लिक करे और अब आपको othar पर क्लिक करने के बाद कन्फर्म कर दीजिएगा अब आपको फिर से पूछेगा की आप अपना phonepe वॉलेट डिलीट करना चाहते है तो उसपर क्लिक कर दीजिएगा आपका एकाउंट डिलीट हो जाएगा उसके बाद आपको log out कर लेना है 2 या 3 दिनों में आपका एकाउंट डिलीट हो जाएगा।
ConversionConversion EmoticonEmoticon