Ifttt App Kya Hai Kaise Use Kare पूरी जानकारी?

हेलो फ्रेंड्स आज मैं आपको बहुत ही कमाल टाइप के app के बारे में बताने वाला हु मैं आपको Ifttt app kya hai इसके बारे में बताने वाला हु दोस्त आपको मैं इसमें बताऊंगा की ifttt अप्प है क्या और इसको यूज़ कैसे करते है इसके ही बारे में अच्छे से बताने वाला हु तो आपको इसके बारे में जानकारी चाहिए तो आप आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है।


दोस्त Ifttt App बहुत ही अच्छा अप्प है जिसमे आपको एक नही बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है जिनको आओ अपने यूज़ कर सकते हो इसमें आपको Location देखने और घर से बाहर जाने पर ओटोमेटिक wifi ऑफ करने का ऑप्शन देखने को मिलता है।

ifttt app kaha se download kare ?

दोस्त ifttt अप्प डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नही है आपको ये play स्टोर पर एक या दो नंबर पर ही देखने को मिल जाएगा क्योकि ifttt के प्ले स्टोर पर बहुत सही मात्रा में downloader है तो ये काफी ज्यादा पॉपुलर भी है आपको ifttt लिखने के बाद सर्च करना है आपको ये यूजर में ही देखने को मिल जाएगा उसके बाद तो आप डाउनलोड कर ही सकते हो।


दोस्त यदि आप इस तरह से नही करना चाहते है तो आपको मैं ifttt का download लिंक दे दिया हु आप वहां क्लिक करने के बाद में उसको डाउनलोड कर सकते है और आपका ये लिंक से आप प्ले स्टोर पर iftt अप्प के पेज पर ही आ जाओगे उसके बाद में आपको इसको डाउनलोड कर लेना है।


Ifttt App Kaise Use Kare ?

दोस्त आपको Ifttt अप्प किस तरह से यूज़ करना है चलिए इसके बारे में भी थोड़ा जान लेते है आपको ifttt अप्प इनस्टॉल कर लेने के बाद में इसको ओपन करना है और अब आपको इसमें login करना होगा जो की आप यहाँ fb से या gmail एकाउंट से भी कर सकते है ।


दोस्त अब आपको इस ifttt अप्प के बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है जिनसे आप अपने मोबाइल में बहुत कुछ कर सकते है जैसे की दोस्त अगर आप चाहते है की आप जब अपने घर में रहे तो आपका Wifi ओपन रहे और घर से बाहर जाने पर वो खुद off हो जाए।


दोस्त अगर आपको ये फीचर का मज़ा लेना है तो आप इसका भी मज़ा इसमें जाने के बाद में ले सकते है और दोस्त आपको मैं बताता हु की इसमें आपको बहुत सारे और भी फीचर देखने को मिलते है आपको सिर्फ ये wifi की ही सेटिंग्स नही बहुत सारी सेटिंग्स देखने को मिलती है जैसे की आपका मोबाइल कही आपने रख दिया है आपको नही मिल रहा है तो आप उसके जरिये उसका भी पता लगा सकते है।


दोस्त आपको इसमें कैलेंडर वाला भी बहुत ही मस्त वाला फीचर मिलता है अगर आप इन सब का मज़ा अपने मोबाइल में लेना चाहते है तो आप इसको डाउनलोड करने के बाद में यूज़ कर सकते है।

Previous
Next Post »