Google Assistant App Kaise Use Kare

हेलो दोस्तो आज मैं आपको Google Assistant Kaise Use Kare इसके बारे में अच्छे से जानकारी देने वाला हु दोस्त अगर आपने किसी को google असिस्टेंट यूज़ करते हुए देखा होगा तो आपने भी सोचा होगा की हम कैसे इसको यूज़ कर सकते है।


दोस्त google असिस्टेंट google का ऐसा प्रोडक्ट है जिसको बहुत ज्यादा यूज़ किया जाता है और गूगल असिस्टेंट में आपको बहुत सारे फीचर भी मिलते है जिनके बारे में आपको मैं आगे बताने वाला हु तो दोस्त आपको अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आप आर्टिक्ल में बने रह सकते है।

Google Assistant App kaha se download kare ?

दोस्तो आपको गूगल असिस्टेंट अप्प डाउनलोड किये बिना अगर यूज़ करना है तो आपको मैं इसके बारे में भी बताऊंगा लेकिन दोस्त मैं आपको अभी बताता हु की google असिस्टेंट का अप्प आप कहा से डाउनलोड कर सकते है।


दोस्त आपको सबसे पहले तो प्ले स्टोर में आना है और आपको यहां पर google assistant लिखना है आपके सामने में अप्प आ जाएगा जो की पहले नम्बर पर ही होगा आपको यह से डाउनलोड कर लेना है नही तो आपको डाउनलोड बटन में लिंक भी मिल जाएगा आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हो।

Google Assistant app kaise use kare ?

दोस्त आपको सबसे पहले इसको ओपन करना है करने के बाद में आपको अगर यदि इसको हिंदी में यूज़ करना है तो इसके लिए आपको एक सेटिंग करना होगा उसके लिए आप अपने फ़ोन के सेटिंग्स में आ जाना है और आपके फ़ोन के सेटिंग्स में एक ऑप्शन होता है assistant language का जो की इंग्लिश में होता है यहां आपको हिंदी कर देना है।

दोस्त अगर आपको आपके फ़ोन में ये सेटिंग नही मिल रहा है तो कोई बात नही है मैं आपको इसके बारे में और अच्छे से बता दूंगा अगर आप कमेंट करके हमको इस बारे में बताते हो दोस्त वैसे तो आप इसको खोज ही लोगे।

दोस्त अब आपको अपना google assistent अप्प ओपन करना है और इसमें जो माइक का ऑप्शन आता है उसपर क्लिक करके जो भी उससे पूछोगे वह इंटरनेट से जानकारी निकालकर आपके सामने कर देगी जिससे आप उसके बारे में जान सकते हो अगर आपको किसी को call करना है और उसका नाम आपने सेव किया हुआ है तो आप इसमें ये बोलते हो की उसको कॉल लगाओ यो यहां से उसको डायरेक्ट कॉल लग जाएगा यहाँ उसको से मेरा मतलब है जिसको भी आप call लगाना चाहते है उसका नाम तो इस तरह से आपका काम और आसान हो जाता है।

दोस्त अगर आप किसी और भाषा में इसको useकरना चाहते है तो आपको इसमें और भी ऑप्शन मिल जाते है जिन भी भाषा में आप यूज़ करना चाहो कर सकते हो।

और दोस्त जैसे की अभी IPL चल रहा है तो google assistent में आप पूछते हो की अभी कितना score हुआ तो आपको live score भी देखने को मिल जाएगा इस तरह से आप इसको आराम से उसे कर सकते हो।

दोस्त google असिस्टेंट अगर आप बिना इनस्टॉल किये हुए यूज़ करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल के होम बटन पर long press करना है उसके बाद में आपका गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा आप यहां से भी यूज़ कर सकते है।

Previous
Next Post »