हेलो दोस्तो आज हम जानेंगे की अपने mobile se delete photo recovery कैसे करे दोस्तो अगर आपका कोई ऐसा फ़ोटो आपके फ़ोन से डिलीट हो गया है जिनको आपको नही डिलीट करना था या किसी और ने आपके उस फाटो को डिलीट कर दिया है।
दोस्त कई बार हम कुछ कारण की वजह से अपने जरूरी फ़ोटो को भी डिलीट कर देते है और कुछ टाइम के बाद सोचते है की ये फ़ोटो मेरे को डिलीट नही करना था और सोचते है की अब हम इस फ़ोटो को कैसे recover करे तो दोस्त आपको टेंशन लेने के जरूरत नही है आपको मैं इसके बारे में ही बताऊंगा।
Delete photo recovery app kaise download kare ?
दोस्त जो आपका फ़ोटो डिलीट हो गया है और आपको अपने फ़ोन में उसको वापस लाना है तो आपको सबसे पहले एक अप्प डाउनलोड करना होगा जिसके बाद में आपको बहुत आसानी से वो सब डिलीट फाटो मिल जाएगा जिसको आप खोज रहे हो।
दोस्त ये अप्प डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नही है मैं आपको इसका लिंक डाउनलोड का एक बटन आपको देखने को मिल रहा होगा उसमे दे दिया हु आप वहां से जाकर उसको डाउनलोड कर सकते है।
Delete photo recovery app kaise use kare ?
इसको यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले ये अप्प ओपन करना पड़ेगा और अब आपको इसमें कुछ परमिशन आते है जिनको देखना है और allow करने के बाद में आपको इसमें स्कैन का ऑप्शन आएगा तो आप स्कैन कर लीजिएगा दोस्त जैसे आप स्कैन करोगे आपके सामने बहुत सारे फ़ोटो देखने को मिल जायेगा जो की आपके फ़ोन से डिलीट हो गया होगा।
अब आपको यहां पर खोजना होगा की आपका कौनसा फ़ोटो डिलीट हो गया है जिसके बाद में आपको उसके आगे में एक छोटा सा बॉक्स देखने को मिलता है।
आपको उस बॉक्स में क्लिक करना है जिसके बाद आपका वह फाटो सेलेक्ट हो जाएगा इसी तरह से आपको बहुत सारे फ़ोटो देखने को मिलते है जिनको आपको recovery करना है वो वो सेलेक्ट करते जाइए अब आपको नीचे में restore now लिखा हुआ मिलेगा आपको इसपर जाना है और क्लिक करना है।
अब आपको थोड़ा यह wait करना होगा क्योकि यह आपका पूरा रिकवरी इमेज को डाउनलोड करेगा डाउनलोड हो जाने के बाद में आप उसको अब सेव कर सकते है और अपने गैलरी में रख सकते है।
दोस्त यदि आपका कोई फ़ोटो आपको इसमें नही मिल रहा है तो आपको परेशान नही होना है इसमें बहुत ज्यादा दिनों के फ़ोटो नही रिकवर होते है अगर आपको सभी बहुत पुराने delete photo recovery करना है तो आप इस आर्टिकल को जाकर पढ़ सकते है आपको यहाँ पर उसके बारे में जानने को मिल जाएगा।
आपके कुछ साल पहले डिलीट हुए फ़ोटो की भी डीटेल आपको यहां मिल जाएगी और आप चाहे तो यहां से उसको रिकवर भी कर पाएंगे अगर फिर भी आपसे नही हो पा रहा होगा तो जो भी प्रॉब्लम आपको फ़ोटो रिकवर करने में आ रहा होगा आप हमे कमेंट में बता सकते है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon