Triller App Kaise Use Kare ?

हेलो दोस्त कैसे हो आप सभी आज मैं आप सबको बहुत ही अच्छे आपो के बारे में बताने वाला हु दोस्त आपने triller अप्प का नाम तो अभी तक सुन ही लिया होगा अगर आपने नही भी सुना यो कोई बात नही आप जान जाओगे की triller app क्या है और हा दोस्त आपको थोड़ा तो पता ही होगा तभी तो आप इसके बारे में और जानकारी लेने के लिए मेरे इस आर्टिकल तक आये है।

दोस्त अब आप मेरे इस आर्टिकल तक आ ही गए हो तो आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल जाएगी दोस्त triller app को आप अपने मोबाइल में किस तरह से use करोगे ये भी मैं आपको नीचे अभी बताने वाला हु और  साथ में ये बताने वाला हु की ये आप डाउनलोड कहा से करोगे इसका काम क्या है full tutorial आपको मिलने वाला है।

Triller app एक ऐसा अप्प है जिसपर लोग कम समय की एंटरटेनमेंट और motivational videos और भी बहुत टाइप्स के videos को क्रिएट करके उपलोड करते है आप चाहे तो आप भी कर सकते है और आप यहाँ पर अपने बहुत सारे फॉलोवर को भी पा सकते है।

Triller App Kaha se kaise download kare ?

दोस्त triller अप्प कहा से डाउनलोड करे बहुत से लोगो को ये बताने की जरूरत नही है क्योकि उनको पता लग ही गया होगा की ये प्ले स्टोर पर है तो वो triller लिखकर सर्च करके डाउनलोड कर लेंगे और आप भी ऐसा ही कर सकते हो।

दोस्त अगर आप triller अप्प का लिंक चाहते हो तो वो भी मैंने आपको दे दिया है आप डाउनलोड बटन पर जाओगे तो आपको triller अप्प का लिंक मिल जाएगा जिससे आप सीधा प्ले स्टोर में triller के पेज पर आ जाओगे जहा से अब आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है दोस्त इसके downloader की बात करें तो बहुत ही सही इसके डाउनलोड है इस triller अप्प के बहुत सारे एक्टिव यूजर है।

Triller app full tutorial in hindi ?

दोस्त अगर आपको triller अप्प का full tutorial जानना है तो अब आप जान सकते हो आपको डाउनलोड तक तो मैंने आपको ऊपर में बता दिया है और triller के बारे में थीदा बहुत जानकारी भी दे ही दिया हु आपको इसके बारे में अब जानकारी हो गई होगी की है क्या अब use कैसे करना है ये जानते है।

दोस्त सबसे पहले तो आपको ट्रिलर app पर अपना प्रोफइल सेट करना होगा मतलब एकाउंट क्रिएट करना होगा तो आप ये करने के लिए प्रोफइल के लोगो पर क्लिक करना है अब आपको sign up करने का ऑप्शन दिखेगा आप इसपर क्लिक करे उसके बाद आप यहाँ 6 तरह से एकाउंट को क्रिएट कर सकते है आप अपने मोबाइल नंबर से भी triller पर अपना एकाउंट बना सकते हो।

अब दोस्त आप फिर से प्रोफाइल में जाके उसको एडिट कर सकते है जिसमे आप अपने फ़ोटो को लगा सकते है और bio भी लिख सकते है अब आपको अगर वीडियोस देखना है तो आप देखो और अगर videos अपलोड करना है तो प्लस बटन पर क्लिक करके वो भी आप कर सकते हो।

Previous
Next Post »