Jiofi name password kaise change kare?

हेलो दोस्तो आपको आज मैं ये बहुत ही काम की जानकारी देने वाला हु मैं आपको बताने वाला हु की आप jiofi  name और पासवर्ड दोनों को ही किस तरह से चेंज कर सकते है दोस्त अगर आपके पास में jiofi है और आपको नाम पासवर्ड बदलना नही आता है तो आपको ये आपको जान ही लेना चाहिए क्योकि ये आपके बहुत ही काम आने वाला है।

दोस्त आपने जब भी अपने jiofi को किसी डिवाइस से कनेक्ट किया होगा तो उसमे नाम कुछ अलग टाइप से होता है जैसे की अगर आप उसका नाम बदल कुछ भी रखना चाहते है तो उसको रख सकते है क्योंकि जब आप किसी डिवाइस में कनेक्ट करोगे तो आपने जो नाम डाला होगा वो दिखेगा जो देखने में सही लगता है।

दोस्त आपके jiofi का पासवर्ड कई बार बहुत से लोगो को पता लग जाता है जिससे हो कनेक्ट करके आपके jiofi का मज़ा ले रहे है तो आप नही चाहते है की कोई आपके jiofi का यूज़ करे तो आप jiofi की साइट से जाकर बहुत आसानी से 1 बार में पासवर्ड चेंज कर सकते हो।

Jiofi name kaise change kare?

दोस्त Jiofi का नाम चेंज करना है तो आपको मैं अब इसके बारे में जानकारी देता हु की आप कैसे कर सकते हो आपको सबसे पहले तो jiofi की official site पर जाना है अब jiofi की साइट कौनसी है ये आपको मैं बताता हु आपको अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में आप जिससे भी चेंज करना चाहते है उससे कर सकते है।

सबसे पहले तो आप अपने jiofi को उस डिवाइस से कनेक्ट कर लीजिएगा अब आपको कोई भी browser open करना है करने के बाद में आपको browser में jiofi.local.html  पर जाना होगा जो की मैं इसका लिंक आपको दे देता हु आपको jiofi site link ऊपर में दिख रहा होगा वहाँ जाकर आप उस लिंक से jiofi की official site पर पहुंच जाओगे।

अब आपको log in का ऑप्शन मिलेगा तो आप उसमे जाना जाने के बाद jiofi का नाम और पासवर्ड डालकर लोग इन कर लेना है उसके बाद में आपको  wifi लिखा हुआ आपको दिख जाएगा आपको उसके ऊपर जाना है जाने के बाद में ssid लिखा हुआ दिखेगा जो की आपके jiofi का नाम होता है आपको इसको चेंज करना है तो उस नाम को हटा कर जो भी डालना हो उसको डालकर आप कन्फर्म कर सकते हो इस तरह से आप जिओ fi का नाम बदल सकते हो।

Jiofi password kaise change kare?

दोस्त Jiofi नाम से ज्यादा जरूरी है पासवर्ड क्योकि पासवर्ड से ही सब आपके jiofi का मज़ा ले लेते है तो आपको इसको ही चेंज करना होगा जो की बहुत आसान है आपको सबसे पहले उसी तरह से जैसे की मैंने आपको नाम चेंज करने के लिए बताया था की आपको सबसे पहले login करना है उसके बाद wifi settings में जाना है।

बस आपको यही पर पासवर्ड को भी चेंज करने का ऑप्शन मिल जाता है आपको निचे पासवर्ड लिखा हुआ दिख जाएगा आप उसपर क्लिक करना और पहले वाले पासवर्ड को रिमूव कर देना अब आप अपने मन से कुछ भी रख सकते हो।
Previous
Next Post »