Share all app kya hai ?

हेलो फ्रेंड्स आज मैं आपको ये बताने वाला हु की ये share all अप्प क्या है और आपको इसको किस चीज के लिए यूज़ कर सकते है और इसको कैसे यूज़ किया जाता है आपको सब तरीका इसमें जानने को मिलेगा तो आप ये आर्टिकल पूरा पढ़ते रहिये आपको पता लगा जाएगा।

दोस्त share all app एक बहुत ही कमाल का अप्प है जो की आप आपको अपने फ़ोन में इस अप्प को रखना ही चाहिए दोस्त आपको तो shareit app के बारे में जानकारी होगी ही जिससे आप किसी दूसरे मोबाइल में अपने मोबाइल से इस अप्प के जरिये कोई भी फ़ाइल या फ़ोटो को सेंड कर सकते है।

दोस्त इसका काम भी ये है आप इसके जरिये बहुत ही जल्दी और बहुत सेफ तरीके से कुछ भी share कर सकते है दोस्त share के साथ में आप receive भी करना चाहते है तो वो भी आप कर सकते हो और दोस्त आपको ये अप्प को यूज़ करके कुछ भी फ़ाइल या फ़ोटो videos लेनी होगी तो आपको अपना डेटा बंद रखना होगा तब ही आप इसको यूज़ करके शेयर कर पाएंगे।

Share all app kaise download kare?

दोस्त ये बेहतर अप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है ये शेयर it के जैसा ही है आपको इसमें शेयर इट से कुछ खास चीज देखने को मिलती है जो इस अप्प को और खास बनाती है तो दोस्त आपको न ये अप्प प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

आप प्ले स्टोर के सर्च box में share all लिखकर सर्च करोगे तो आपको वो अप्प मिल जाएगा और आपको ये नही मिलता है तो कोई न वैसे तो मिल ही जाएगा लेकिन मैं आपको और आसान तरीका बता देता हु आपको मैं share all का download बटन दिया हु आप उस बटन में जाओ आपको प्ले स्टोर में वो share all अप्प दिख जाएगा अपको डाउनलोड कर लेना है।

Share all app से फ़ाइल शेयर कैसे करे और रिसीव कैसे करे?

दोस्त आपके मन में अभी इस अप्प को लेकर वहुत सारे डाउट होंगे जिसको मैं अभी बताने वाला हु फ्रेंड्स आपको मैंने जैसा की पहले ही बताया था की ये offline में वर्क करता है अगर आप अपने इंटरनेट को on रखते हो तो आपको फ़ाइल को शेयर और रिसीव करने को नही मिलेगा।

तो फ्रेंड्स आपको करना क्या है की पहले तो इसमें आपसे कुछ परमिशन मांगता है तो आपको वो share all अप्प में देख लेना है उसके बाद में आपको allow कर देना है allow करने के बाद में आपको इस अब मैं बताता हु कैसे यूज़ करना है।

आपको अब share और receive दो ऑप्शन दिखेगा तो अगर आप इस अप्प से अपने किसी दोस्त को या किसी को भी कुछ भेजना चाहते है तो आपको शेयर के ऊपर क्लिक करना है और उसके बाद में अब आपको आपके सभी अप्प की लिस्ट दिखने लगेगी अगर आप इसको शेयर करना चाहते है तो कर सकते है नही तो आप वीडियो या इमेज शेयर करना चाहते है तो उसको भी remove कर सकते है।




Previous
Next Post »