Remove China App Kya Hai ?

Hello friends आज मैं आप सभी को बहुत ही कमाल वाली application के बारे में बताने वाला हु ये अप्प ने प्ले स्टोर पर बहुत ही ज्यादा धमाल मचा दिया था इस अप्प ने बहुत ही कम समय में 5 मिलियन डाउनलोड कर लिए थे और इसके रेटिंग की बात करे तो इसको बहुत सही रेटिंग भी मिल रही थी प्ले स्टोर पर remove china app को 4.9 की रेटिंग मिली हुई है।

दोस्त अब बात करते है की ये है क्या तो मैं आपको बता दु की remove china app एक ऐसा अप्प था जो पूरा प्ले स्टोर हिला कर रख दिया था दोस्त ये अप्प के नाम से ही आपको पता लग गया होगा की इसका काम क्या है नही पता लगा तब भी कोई बात नही मैं आपको बताऊंगा की ये क्या है तो फ्रेंड्स ये एक ऐसा अप्प है जिसको आप अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करते है तो ये china की जितनी भी अप्प है उनको आपके मोबाइल से remove कर देता है।

दोस्त ये आपके फ़ोन में कोई सा भी china वाला अप्प होगा उसको scan करेगा और फिर उसको आपके फ़ोन से हटा देगा तो दोस्त इस तरह से ये काम करता था इसका यूज़ आप अभी भी कर सकते हो और कैसे करोगे ये भी आप इसी में जान सकते हो।

Remove china app ko kaise download kare?

दोस्त आप इसको कुछ टाइम पहले सिंपल तरीके से प्ले स्टोर में जाके डाउनलोड कर सकते थे और कोई भी प्रॉब्लम नही थी लेकिन प्ले स्टोर ने अब इसको हटा दिया है क्योकि ये Play Store policy को फॉलो नही करता था प्ले स्टोर की पालिसी में ये भी है की आप किसी दूसरे अप्प को रिमूव करके को नही बता सकते इसीलिए इसको प्ले स्टोर से हटा दिया गया है तो अब आप सोच रहे है की इसको कहा से डाउनलोड करे तो अब आप आगे जानोगे।

दोस्त आपको अब मैं remove china अप्प को डाउनलोड करने को बताता हु दोस्त आप गूगल में जाके अगर उसका नाम लिखते हो तो आपको लाखो में ऐसे साइट मिल जाएंगे जहाँ से आप डाउनलोड तो कर सकते हो but याद रहे की दोस्त ऐसे अप्प में बहुत सारे चोर अप्प भी होते है जिनसे आपको बचना है बचने के लिए आपको मैंने लिंक दे दिया है आप वही से जाकर डाउनलोड कर सकते है।

Remove china app kaise kam karta hai kaise use kare ?

दोस्त रिमूव china अप्प को यूज़ करना बहुत ही ज्यादा आसान है और कैसे ये काम करता है ये तो आपको अभी पता लग ही जाएगा दोस्त जब आप इसको डाउनलोड करके ओपन करोगे तो आपको कुछ इसमें परमिशन आते है जिनको आप आछे से पढ़ ले फिर आपको उसको allow करना है।

दोस्त अब आपको इस अप्प का होम पेज देखने को मिलेगा जिसमे आप को स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा जब आप करोगे तो आपके फोन में जितने भी china के अप्प होंगें सब के सब आपको दिख जाएंगे जिनको आप रिमूव कर सकते है दोस्त इसमें खास ये है की अगर किसी अप्प में china का कोई भी % उस अप्प में होगा ये अप्प वो भी आपको बता देगा अगर आप उसको भी हटाना चाहते है तो हटा सकते है।

Previous
Next Post »