Auto blur app kaise use kare ?

हेलो फ्रेंड्स आज मैं आपको ये बताने वाला हु की ऑटो blur अप्प कैसे यूज़ करे और ये कैसे काम करता है आप सब कुछ इस आर्टिकल में जान सकते है दोस्त आपने अपने मोबाइल से बहुत सारी फाटो को क्लिक किया होगा लेकिन उसमे किसी भी प्रकार का कोई भी अच्छा blur देखने को नही मिला होगा।

दोस्त जब आपको कोई भी blur फाटो में नही दिखता तो आप उसको blur करने के लिए अलग से अप्प डाउनलोड करते है उसके बाद फाटो के बैकग्राउंड को blur करते है जिसमे आपका बहुत सारा टाइम लग जाता है।

अगर ऐसे में आपको कोई ऐसा अप्प मिल जाए जिससे आप फाटो को लेते ही वो auto में blur हो जाए तो जी हा फ्रेंड्स ऐसा अप्प प्ले स्टोर में बहुत सारा है लेकिन आपको बहुत में से 1 ही डाउनलोड करना है तो वो करने के लिए आप आर्टिकल पढ़ते रहिये क्योकि प्ले स्टोर पर सब अप्प आपके काम की नही होती जो बेस्ट है वो ही में से 1 के बारे में मैं आपको आर्टिकल में बताया हु।

Auto blur image karne ke liye app kaha se download kare?

दोस्त आज कल जैसा की आपको पता है की बहुत सारे ऐसे ऐसे फ़ोन आ रहे है जिनमे काफी बेहतर केमरा दे रहे है जिनकी मदद से आप बहुत ही अच्छा वाला blur इमेज ले सकते हो लेकिन बहुत से लोग है जिनके पास में उतना सही मोबाइल नही है तो वो इस अप्प को यूज़ कर सकते है आपको बहुत ही अच्छा result देखने को मिलेगा।

दोस्त imege को blur करने वाला अप्प आपको इसी डाउनलोड के बटन में ही मिल जाएगा जिसकी मदद से आप प्ले स्टोर पर जाकर अप्प डाउनलोड कर सकते है ये तो हो गया डाउनलोड करने का तरीका अब यूज़ कैसे करेंगे ये जानते है।

Auto blur karne wali app ki settings kya hai ?

दोस्त इसमें बहुत सी सेटिंग्स दी हुई है आपको ज्यादा कुछ नही करना है आपको इसमें कुछ कैमरा से रिलेटेड परमिशन आते है जिनको आपको देख लेना है और allow कर देना है जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से यूज़ कर सकते है।

दोस्त आपको अप्प में फ़ोटो ले लेना है उसके बाद आपको फोकस का ऑप्शन मिलेगा जिससे आप फोकस कर देना है उसके बाद में आपको blur का का भी ऑप्शन दिख जाएगा जिससे आप ज्यादा या कम blur कर सकते है आपका इमेज जितने पर सही blur दिखता होगा आप उतने पर ही सेव कर सकते है।

दोस्त आपको इसमें बहुत सारे फ़ोटो के ऊपर इफ़ेक्ट लगाने को भी मिल जाएगा जिसको लगाकर और भी मस्त फ़ोटो आप बना सकते हो

Previous
Next Post »