Electricity Bill Pay Kaise Kare Phone Pe Se

हेलो दोस्तो आज मैं आपको Online Electricity Bill Pay kaise kare phone pe se इसके बारे में जानकारी देने वाला हु।

दोस्तो आपको तो पता ही है की ऑनलाइन ही पैसे को ट्रांसफर किया जा रहा है और साथ में मंगया भी जा रहा है ये सब फ़ोन पे से भी होता है इन्ही सब के साथ में आप gas/electricity bill पे कर सकते है।

दोस्तो जब सबकुछ ऑनलाइन ही हो रहा है और अगर आप घर से आपने मोबाइल के जरिये ही बिजली का बिल भर दे तो इससे अच्छा क्या होगा फ्रेंड्स आपको इस आर्टिकल मे यही वताऊंगा की phone पे electricity bill किस तरह से पे करे दोस्त electricity bill receipt भी ले सकते हो दोस्त आपको पूरा डिटेल देखने के लिए मिल जाएगा।

Phone Pe में Electricity बिल pay करने का तरीका हिंदी में?

भाइयो फ़ोन पे से electricity bill pay करना बहुत ईजी है अगर आप फ़ोन पे पहले से यूज़ करते हो तो बहुत जल्दी  pay करना सिख जाओगे दोस्त अगर आप फ़ोन पे पहले कभी यूज़ नही किये हो तो कोई बात नही है आप फ़ोन पे से Electricity बिल pay करना सिख जाओगे दोस्त आपको सबसे पहले तो फ़ोन पे ओपन करना है उसके बाद आपको Recharge & Bill payment के ऑप्शन में से Electricity के ऊपर क्लिक करना है।

आप जब उसपर जाओगे तो आपको पूरे राज्य का ब्लर लॉस्ट दिख जाएगा आप जिसका Electricity यूज़ करते हो उसको यहाँ सेलेक्ट कर लीजिये जैसे की अगर आपका इसमे ब्लर नही मिलता है तो आपको इसमे सर्च का भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप 1 बार में खोज पाओगे खोजने के बाद उसपर जाए।

Electricity Bill पे करने के लिए Consumer Number कैसे पता करें?

फ्रेंड्स आपको फ़ोन पे में ब्लर सेलेक्ट करने के बाद consumer नंबर डालने को बोलेगा अगर आप नही जानते की consumer नंबर क्या है तो मैं आपको अभी बात देता ही जिससे आप समझ जाओगे फ्रेंड आपके electricity का जो bill है उसमे account number लिखा हुआ दिखेगा दोस्त बिल में एकाउंट नंबर ही Consumer number होता है आपको फ़ोन पे में ये ही डालना है।

दोस्त आपको अब phone पे में electricity बिल भरने का पूरा डिटेल दिखेगा जिसमे आपके बिल में जो नाम है वो दिखेगा और आपका ब्लर भी दिख जाएगा तो सब कुछ आप यहाँ पहले चेक कर लीजिए उसके बाद में आपको pay bill लिखा मिलेगा उसपर क्लिक करने के बाद जितना भी बिल होगा आपको उसे भरना होगा तो आप यहाँ पे डेबिट कार्ड और upi id या और भी ऑप्शन के द्वरा पेमेंट कर सकते है जिस तरह आप करना चाहे कर लीजिएगा।

जब आपका पेमेंट Successful हो जाएगा तो आपको फ़ोन पे में दिख जाएगा और आपके मेल id पर भी 1 मेल जाएगा जहाँ से आप उसे डाउनलोड करके सेव रख सकते है।

Previous
Next Post »

3 comments

Click here for comments