Super backup and restore kya hai?

हेलो दोस्तो आज मैं आपको बताऊंगा Super backup and restore kya hai और इसको कैसे यूज़ किया जातक है काम कैसे करता है इसकी पूरी इंफ़ोमर्शियल इस आर्टिकल में दी गई है आप आर्टिकल को लास्ट तक रीड कीजिएगा आपको सबकुछ समझ आ जाएगा।

दोस्त आप इस अप्प से अपने मोबाइल का हर एक चीज का backup ले सकते ही दोस्त अगर आपके पास मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल से कुछ चीजो को डिलीट नही करना चाहते होंगे और न ही कभी डिलीट करने को सोचते होंगें तो इसके लिए आप क्या करेंगें की एक अप्प डाउनलोड करके पूरे फ़ोन का बैकअप सेट कर सकते हो।

दोस्त आप इस अप्प के जरिये अपने जरूरी Contect नंबर का बैकअप बना सकते हो जिससे अगर कोई उसको डिलीट भी कर देता है तो आप उसका बैकअप ले सकते हो  जैसे की दोस्त कभी कभी मोबाइल से कॉनटेक्ट नंबर का पूरा लिस्ट ही गायब हो जाता है तो दोस्त उसको फ़ोन में वापस ला सकते हो।

बस कॉनटेक्ट ही नही मेरे फ्रेंड्स आप apps picture आदि चीजो को फिर से अपने फ़ोन में ला सकते हो और यह सिर्फ एक ही अप्प से हो जाएगा कोई और अप्प आपको डाउनलोड करने की जरूरत नही है।

Super Backup and restore app kaise download kare?

दोस्त सुपर बैकअप एंड रिस्टोर अप्प को अपने फ़ोन के अंदर लाने के लिए बहुत सिंपल तरीका है फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और यही नाम लिखकर सर्च करना है आपको अप्प मिल जाएगा आप डाउनलोड कर लीजियेगा।

दूसरा तरीका ये है की मैं super backup and restore app का लिंक इसी लाइन के ऊपर में दे दिया हु आप उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और डाउनलोड करके यूज़ कैसे करना है वो आप आगे जान सकते हो।

Super backup and restore कैसे यूज़ किया जाता है?

दोस्त Super Backup and restore को यूज़ करना बहुत सिंपल है आपको ओपन कारना है और फिर आपको इसमे फ़ोटो और बहुत कुछ बैकअप करने को मिलेगा दोस्त यह से आप sms और app सब कुछ का ही बैकअप बना सकते हो।

दोस्तो आप यही से सभी का एक बार में बैकअप सेट करके google drive में डाल सकते है दोस्त google drive में फ़ोटो sms ये सब सब यही से सेव करके रख सकते है।
Previous
Next Post »