Navbar Customize Kaise Kare?

हेलो दोस्त आज मैं navbar के बारे में कुछ जानकारी दूंगा और Navbar को किस तरह से बहुत ही सुंदर बनाया जा सकता है Customize करके आपको इसकी Knowledge मिलेगी दोस्त अगर आप अभी नही जानते है की मोबाइल के किस पार्ट को navbar कहा जाता है तो वह भी आप जान लीजिये।

दोस्त मोबाइल में नीचे की ओर तीन बटन होते है जैसे की बैक होम और एक है इसी का जो बार होता है इसी को navbar कहते है जैसे की मोबाइल के ऊपर की और जो पार्ट होता है जिसमे mobile की बैटरी परसेंट और टाइम आदि चीजे दिखती है उसी तरह नीचे में ये सभी Android फ़ोन में होता है।

हम तो अब यह भी जान गए क्या होता है लेकिन इसमे आपको लगता होगा की किस Customize की बात इसमे कर रहा है ये क्योकि back और home बटन में क्या Customize किया जा सकता है तो फ्रेंड्स आप इसके background में अच्छा फ़ोटो लगा सकते है और साथ में आप navbar में battery परसेंट को भी दिखा सकते है आपने जितने भी मोबाइल को देखा होगा उसमे आपको बैटरी का जो भी चार्ज है ऊपर notification bar में ही दिखा होगा लेकिन कभी भी back बटन वाले बार को भी सजा सकते है।

Navbar Customize Karne wali app download kaise kare?

दोस्त navbar को Customize करने के लिए आपको Android app की जरूरत होगी मैंने शायद आपको नही बताया की अप्प की जरूरत होगी but कोई नही अभी बता दे रहा हु क्योंकि फ्रेंड्स मोबाइल में ऐसी सेटिंग नही होती की आप navbar के बैकग्राउंड में फ़ोटो लगा सके।

दोस्त navbar app का जो बटन है बटन से मेरा मतलब यह है navbar Customize करने वाली अप्प का लिंक मेरे डाउनलोड जैसे बटन में है यह play स्टोर का ही अप्प है तो आप इसको डाउनलोड कर सकते हो।

Navbar customize करने की सेटिंग्स कैसे करें?

भाइयो navbar Customize करने की सेत्तटिंग्स आपको इसी वाली अप्प में मिलेगी तो आपको यह अप्प ही फ़ोन में ओपन करना है और फिर बहुत कुछ इसमे देखने को मिलेगा आपको अगर सिर्फ कलर में कुछ बदलना है तो कलर ही बदल सकते है या आपका मन करे तो आप फ़ोटो भी लगा सकते हो फ़ोटो लगाने के लिए भी इसमे मिल जाएगा आपको इसमे बहुत सारे बैकग्राउंड टाइप के फ़ोटो मिल जाएंगे आप उसको डाल दीजिएगा।

अब दोस्त आपको मैं बता दु की फ़ोटो ही नही आप इसमे जो स्टाइलिश में जो मजेदार वाले इफ़ेक्ट होते है उसको लगा सकते है उसको लगाने के लिए भी आपको ज्यादा कुछ नही करना है इसी navbar customize app में वो ऑप्शन भी मिलता है उसको आप सही कर सकते हो।

दोस्त mobile की बैटरी का परसेंट भी आप नवंबर में देख सकते हो और उसके साइज को अपने हिसाब से सेट कर सकते हो मतलब ये सेटिंग भी कामाल की है मेरे को तो यह सेत्तटिंग्स मस्त लगी आपको कैसी लगी कमेंट में बताइएगा।

Previous
Next Post »