Live location kaise dekhe?

हेलो दोस्तो आज मैं आपको बताने वाला हु live location  kaise dekhe वो भी मोबाइल के जरिये ही दोस्त आज तक जैसे आपका ही मोबाइल कहा पर रखा हुआ है आप नही देख पाते है और उस मोबाइल को खोज भी नही पाते है क्योंकि आप मोबाइल को साइलेंट में रखकर कही पे रख कर भूल जाते हो ऐसे में दोस्त मोबाइल किसी कोने में होने की वजह से मिल ही नही पता है।

दोस्त अगर आपका कोई दोस्त है और कही और बताता है जब आप उसको कॉल लगते हो और पूछते हो की तुम कहाँ हो तो वह सही नही बताता है और आप जान ही नही पाते की वह है कहाँ ऐसे में आप उसका live location ही track कर सकते हो और जब आप उसको track करोगे तो उसका पूरा डिटेल आपके फ़ोन पर आ जाएगा।

अब दोस्त आप फिर से अपने dost को कॉल लगाइएगा और उनसे पूछियेगा आप कहाँ हो ऐसे में अगर आपको वो गलत  बताएगें तो आप तुरंत ही पता कर पाओगे की आखिर है कहा।

दोस्त सिर्फ freinds के लिए ही नही और भी काम के लिए आप इस अप्प का यूज़ कर सकते हो जैसे की फ्रेंड्स आपके घर का कोई सदस्य है और वह किसी कारण से फ़ोन नही उठा रहा तो आप उसका लाइव location पता कर सकते हो और उसके पास तक आसानी से जा सकते हो।

दोस्त लोकेशन देखने के बहुत सारे तरीके है but सब सही नही होते है दोस्त आप pic2map के जरिये भी जानकारी ले सकते है जिसका लिंक मैंने आपकी नीचे में दे दिया है।

Site link :- Pic2map

Track view के द्वरा location अप्प कैसे डाउनलोड करें?

दोस्त आपको इस अप्प मतलब track view को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए 2 आसान तरीके है आप जो चाहो उसी से कर लेना मतलब फ्रेंड्स track view आप जब play स्टोर में जाकर सर्च करोगे तो आपको मिल जाएगा आप वहा से इंसटाल कर सकते हो।

दोस्त आपको अब मैं और 1 सिंपल स्टेप बात रहा हु आपको मैंने इस अप्प का लिंक इसी के ऊपर में दिया हुआ है आप उसपर क्लिक करके प्ले स्टोर में आ जाओगे और यहाँ से तो आपको अप्प इंसटाल करना आता ही होगा।

Track view किस तरह से काम करता है?

दोस्त ट्रैक व्यू को यूज़ करके लोकेशन का रियल में पता लगाना बहुत ही ज्यादा आसान है आपको ज्यादा कुछ करना नही है app में आना है और app में अब आपको अपने gmail id से log in करना है जब आप log in कर लोगे तो बहुत ही सिंपल स्टेप से पता लगा सकते हो।

दोस्त अभी आप बोलोगे की gf का location कैसे पता चलेगा तो आप एक काम करना उसके मोबाइल में एक जीमेल id login कर देना उसके बाद में आप बहुत आसानी से gf का भी पता लगा सकते हो मतलब अब आप किसी का भी देख सकते हो जिसका भी मन करे उसका ही तो इस अप्प में आगे का स्टेप अब ज्यादा नही है आप अब यही से देख सकते हो।
Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments