हेलो दोस्तो आज मैं आपको बताऊंगा की आप phone diaper पर वीडियो कैसे लगा सकते है दोस्त अगर आप फोन के dialpad को बिल्कुल बदलकर मस्त बनाना है तो आज आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है दोस्त आज तक आपने हर कंपनी के मोबाइल को यूज़ किया होगा लेकिन फ़ोन के dialer पर आपको ऐसा कोई भी ऑप्शन मिला ही नही होगा आप सोच रहे है की जब ऑप्शन ही नही होता है तो ये कैसे बता रहा है की आप dialpad पर फ़ोटो लगा सकते है।
दोस्त मैं यहाँ फ़ोटो ही नही बल्कि वीडियो की भी बाते कर रहा हु आप यहाँ वीडियो आदि भी लगा सकते हो वैसे इसमें वीडियो और photo background में लगाने के लिए जो सेटिंग है वो आपको फ़ोन में चाइए तो आपको एक अप्प इनस्टॉल करना होगा।
दोस्त आपको मैं इस dialpad या dialer को डाउनलोड करने का कुछ स्टेप बताऊंगा जो ऐसा वैसा नही है सबसे हटके और यूनिक है और मेरे सभी आर्टिकल में आपको यही ऑप्शन मिलता है आपको डाउनलोड button में अप्प का लिंक दिया हु आप वही से डाउनलोड कर लीजियेगा।
दोस्त अब इस अप्प में बहुत से अच्छे dialpad बैकग्राउंड है जिनको आप लगा सकते है और दोस्त dialpad में ऐसे वैसे नही top टाइप के फ़ोटो दिखेंगे और इसी के साथ gallery से फाटो लगाने को भी मिल ही जाता है।
दोस्त अब यदि आप वीडियो लगाना चाहते है तो गर्ल की वीडियो भी लगा सकते है जिसमे बहुत सारी लडकिया मिल जाएंगी को बैकग्राउंड में dance करती हुई दिख जायेगी दोस्त इसमे डांस ही नही आछे इफ़ेक्ट वीडियो भी मिलते है आपको दोस्त जिसको लगाना है बस उसपर टच करना है और फिर वह वीडियो चलने लगेगी अगर आपको अच्छा लगे तो फिर लगाइएगा नही तो आप दूसरा देख लीजिएगा फिर आपको सेट बैकग्राउंड मिल जाएगा तो कर दीजिएगा आपका काम हो जाएगा।
दोस्त मैं यहाँ फ़ोटो ही नही बल्कि वीडियो की भी बाते कर रहा हु आप यहाँ वीडियो आदि भी लगा सकते हो वैसे इसमें वीडियो और photo background में लगाने के लिए जो सेटिंग है वो आपको फ़ोन में चाइए तो आपको एक अप्प इनस्टॉल करना होगा।
Phone Dialer Par video photo lagane wali app kaise download kare?
दोस्त फ़ोन dialer पर वीडियो फ़ोटो लगाने वाली आज तक आपको अप्प प्ले स्टोर पर बहुत दिख गई होंगी लेकिन वह जो अप्प होती है अधिकतर बेकार टाइप ही होती है लेकिन जिसके बारे में मैं आपको बता रहा हु वो next लेवल वाला phone dialpad अप्प है।दोस्त आपको मैं इस dialpad या dialer को डाउनलोड करने का कुछ स्टेप बताऊंगा जो ऐसा वैसा नही है सबसे हटके और यूनिक है और मेरे सभी आर्टिकल में आपको यही ऑप्शन मिलता है आपको डाउनलोड button में अप्प का लिंक दिया हु आप वही से डाउनलोड कर लीजियेगा।
Phone ke dialpad par photo videos lagane ki settings?
दोस्त आपको फ़ोन में इस dialpad को ओपन करना है और कुछ सेत्तटिंग्स इसमे आती है उसको करना कैसे है वो मैं बता देता हु दोस्त आपको इसमे 2 अप्प इनस्टॉल दिखेंगे आपको कॉल सेटिंग अप्प को ओपन करना है अब दोस्तो आपको कस्टम इस्टाइल का ऑप्शन दिखेगा उसपर जाना है आपको नीचे में एक ऑप्शन दिखेगा तो आप यहाँ से कोई भी फ़ोटो लगा सकते है।दोस्त अब इस अप्प में बहुत से अच्छे dialpad बैकग्राउंड है जिनको आप लगा सकते है और दोस्त dialpad में ऐसे वैसे नही top टाइप के फ़ोटो दिखेंगे और इसी के साथ gallery से फाटो लगाने को भी मिल ही जाता है।
दोस्त अब यदि आप वीडियो लगाना चाहते है तो गर्ल की वीडियो भी लगा सकते है जिसमे बहुत सारी लडकिया मिल जाएंगी को बैकग्राउंड में dance करती हुई दिख जायेगी दोस्त इसमे डांस ही नही आछे इफ़ेक्ट वीडियो भी मिलते है आपको दोस्त जिसको लगाना है बस उसपर टच करना है और फिर वह वीडियो चलने लगेगी अगर आपको अच्छा लगे तो फिर लगाइएगा नही तो आप दूसरा देख लीजिएगा फिर आपको सेट बैकग्राउंड मिल जाएगा तो कर दीजिएगा आपका काम हो जाएगा।
1 comments:
Click here for commentsRAVI
ConversionConversion EmoticonEmoticon