Whatsapp New Features Kya hy

हेलो फ्रेंड्स आज मैं आपको Whatsapp ke new features kya hy इसके इसकी अच्छे से जानकारी देने वाला हु दोस्त जो Features मैं आपको बताऊंगा वो आपको कोई और nhi बताएगा क्योकि बहुत से log को इसके बारे में कुछ भी जानकारी नही है।

दोस्त आपको इसमें whatsapp के बिल्कुल home screen पर ही अपनी फ़ोटो को लगाने का फीचर मिलता है और ये आपके Whatsapp में नही दिया गया है आपको यही फीचर नही बहुत सारे फीचर मिलते है मैं आपको इसके पूरे के पूरे फीचर को अच्छे से बताऊंगा जो आपके लिए जरूरी हो सकता है।

Whatsapp new features se home par photo kaise lagaye?

दोस्त जैसा की मैंने पहले ही बताया की इसमें आपको Whatsapp के बैकग्राउंड में नही Home Screen में अपनी या अपने GF किसी की भी फ़ोटो को लगा सकते है इसको लगाने के लिए आपको इस Whatsapp में 3 लाइन के बाद में सेटिंग्स मिलेगी जो दूसरे या तीसरे नंबर पर होगी आपको यहाँ home में फ़ोटो या इमेज लगाने का ऑप्शन मिल जाता है तो कोई भी इमेज pic को सेलेस्ट करके लगा दीजिये।

Is whatsapp new features ko use karne ke liye kounsa app download kare?

दोस्त आपको Whatsapp के अलग अलग बहुत सारे Features को यूज़ करना है तो इसका new एप्प आपको फ़ोन में लाना पड़ेगा मतलब ये की इनस्टॉल करना पड़ेगा।



दोस्तो आपको Whatsapp के नई Features को यूज़ करने के लिए कुछ नही करना है आपको ये अपडेट वाला new Features वाला Whatsapp Download कर लेना है।

Whatsapp के new features से पता करें whatsapp पर कौन ऑनलाइन है?

दोस्त ये वाला जो Feature है आपको Whatsapp में बिल्कुल ही नही दिखा होगा दोस्त आपको इसमें एक बार में पूरी लिस्ट में दिख जाएगा कौन कौन ऑनलाइन है जो अभी आप Whatsapp use कर रहे होंगे उसमे आपको अगर देखना है की वो ऑनलाइन है या नही तो उसके chat वाले टैब को ओपन करके देखना पड़ता है अगर आप सबका देखना चाहते है तो आपका बहुत ज्यादा टाइम बस यही देखने में लग जाता है।

आउट कई बार तो ऐसा भी होता है की आपकी GF Online आती है और कब Offline हो जाती है मालूम ही नही लगता लेकिन जब आपको लिस्ट दिख जाएगा तो आप तुरंत ही message कर सकते है।

दोस्तो इसमें ये भी फीचर है की जैसे ही कोई online आएगा तो आपको Notification आ जाएगा की वो बन्दा या बन्दी ऑनलाइन आ गई है और वो कब Offline हो गई उसका भी नोटिफिकेशन ये एप्प आपको दे देगी।

Online रहकर Offline दिखाने का whatsapp फीचर है क्या इसमें?

दोस्त यदि आप ऑनलाइन रखकर भी Whatsapp पर offline दिखना चाहते है तो इसकी सेटिंग्स से ये भी कर सकते हो कई बार कई लोग आपको online देखते नही की बस Start हो जाते है आपको मैसेज पे मैसेज करते है आपका दिमाग मैसेज देखकर ही खराब हो जाता है आप किसी से जरूरी बात करते है वो भी ये लोग नही करने देते तो इस फीचर का यूज़ आप करें।

Personal Chat पर lock लगाए Whatsapp ke new features से 

फ्रेंड्स आप जब whatsapp पर chating करते है तो बहुत लोगो से personal chating भी करते है ऐसे में अगर कोई Friend आपका मोबाइल आपसे लेता है तो वह आपके Personal chat को भी देखता है जो आप बिल्कुल भी नही चाहते की कोई और देखें तो आप इस फीचर का उसे कर लीजिएगा।

जब आप किसी की personal chat पर लॉक को लगा देंगे तो वह आपके chating को नही देख पायेगा तो आप एक पे ही नही बहुत सारे पर कर सकते हो।
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
June 5, 2020 at 11:16 PM ×

Anilkumarvishwakamaanilkumarvi@gmail.com

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar