Volume Panel Customize Kaise kare

हेलो फ्रेंड्स Volume Panel kaise Customize kare  आज मैं आपको यह बताऊंगा दोस्त आपके मोबाइल में जो Volume Button होते है जब हम उससे Volume को कम या ज्यादा करते है तो उसका जो panel होता है उसका कलर बिल्कुल सिंपल सा दिखता है अगर आपको इस पैनल को Customize करने का तरीका पता चल जाए तो कैसा रहेगा दोस्त अब आपको मोबाइल volume का पैनल सच में customize करने का पता लग जाएगा।

दोस्त इसमें आप क्या क्या Customize कर सकते हो ये सवाल शायद आपके मन में आतंक होगा इसमें तो फ्रेंड्स इसके अंदर जो वॉल्यूम up down करके का बटन होता हक़ी उसका कलर आप बदल सकते हो और जो उसके Volume का Background होता है वह भी आप अपने मर्जी से सेट कर सकते हो और जो settings की छोटी छोटी बटन होती है उनको भी बदल सकते हो।

ये सब settings आपको अभी किसी भी मोबाइल के अंदर नही दी जाती है लेकिन कोई बात नही आपके पास कितना भी सस्ता वाला Smartphone हो या कितना भी बेकार हो आप उसमे भी इस सव सेटिंग्स को कर सकते है और जब आपसे अच्छे मोबाइल वाला बन्दा आपका मोबाइल देखता है तो वह भी आपसे volume Panel customize करने का तरीका जरूर पूछेगा।

Volume panel को Customize करने के लिए कौन-सी एप्प है?

दोस्तों जैसा की अभी आपको ऊपर की लाइनों में मैंने बताया की आपको यह settings किसी भी मोबाइल में नही मिलती तो आपको इस Volume panel को नया लुक देने के लिए एक एप्प फ़ोन में रखना होगा।

फ्रेंड्स Volume का panel edit करने के लिए जो एप्प चाहिए वो इसी डाउनलोड में है मतलब की एक button टाइप का लोगो आपको दिखता होगा उसमें Volume Panel एप्प का लिंक मैंने दिया है ताकि आप आसानी से अपने मोबाइल में इस अप्प को ले सके।


Volume customize एप्प की सेटिंग्स को अपने फ़ोन पर कैसे करें?

दोस्त Volume Panel की सब सेटिंग्स को जानने के लिए आप आर्टिकल में बने रहिये और रीड करते रहिये दोस्त आपको एप्प ओपन करना है volume button override का बटन मिलेगा तो ये ऑन कर दीजिए ये जब आप ऑन करोगे तो आपको अपने फ़ोन में जाकर कुछ सेटिंग्स में परमिशन देनी होगी तो आप उसको दे दीजिये सारे परमिशन आपको इस volume वाले एप्प के लिए ही देना होगा।

अब दोस्त आपको इस वॉल्यूम एप्प में जो music बढ़ाने और घटाने वाला सेटिंग होता है उसका लोगो दिखेगा आपको उसपर टच करना है टच करते ही आपका volume panel बदल जाएगा जिसे आप वॉल्यूम को कम ज्यादा करके भी देख सकते है।

Volume panel को अपने मर्जी का कलर कैसे दे?

दोस्तो हो सकता है अभी आपको जो वॉल्यूम पैनल दिखता हो वो अच्छा नही लग रहा हो अगर आप उसको भी बिल्कुल रंगीला करना चाहते है तो वो करने के लिए एप्प में नीचे करते हुए Silder Colour मिलेगा जिसका कलर आपको उसके आगे दिख जाएगा तो यहाँ आप जो अपने मर्जी का रखना चाहते है रख दीजिये।

अब दोस्त आपको Background कलर भी उसी तरह दिख जाएगा यहाँ पहले से काला रंग हो सकता है आप नीला पिला जो करना चाहते है उसको सेलेस्ट करके बीच वाले बॉक्स में क्लिक कर दीजिएगा आपका पैनल बदल जाएगा।

Previous
Next Post »