Smart Announcer के Features क्या है?

हेलो दोस्तों आज मैं Smart Announcer App के सभी Features और सेटिंग्स के बारे में बताऊंगा इसमे आपको क्या क्या Features मिलेगा एक एक कर समझाऊंगा दोस्तों जब हम अपने फ़ोन को Charging पर लगाते है तो हमें Mobile में कुछ भी सुनाई नही देता है और दोस्त आपके mobile का Charging कब फुल हो गया ये तो बताता ही नही है दोस्त जैसी ही आप अपने फ़ोन को चार्जिंग में लगाओगे ये आपको बोलेगा अभी इतने % मोबाइल चार्ज है।

बस एक फ़ीचर नही है इसमें बहुत सारे दिए होए है इसकी settings को भी मैं अच्छे से Detail में बताने वाला हु दोस्त ऐसा नही है की यह बस थोड़े Time तक ऐसे अपना काम करेगा और फिर वही करने लगेगा ये अपना काम अच्छे से बेहतरीन ढंग से करेगा।

Smart Announcer एप्प को कहाँ से डाउनलोड करें?

दोस्त Smart Announcer App आज की एप्प नही है काफी टाइम से play पर है और उसके काफी सही downloader भी है अगर आपको smart Announcer के बारे में थोड़ा भी नही पता है तो कोई नही अभी आप समझ जाओगे।

दोस्त Smart Announcer का लिंक क्या मेरे साइट में सभी का लिंक एक ही जगह पर मिलता है आप मेरे किसी भी Article को ओपन करेंगे तो वहाँ पर आपको Download का बटन मिलेगा ही तो वही से Download कर लीजिएगा।

Smart Announcer Charging Features 

दोस्त स्मार्ट Announcer के चार्जिंग वाले फ़ीचर के बारे में मैंने आपको पहले ही बताया था पहले में मेरा कहने का मतलब इसी आर्टिकल में Starting में फिर भी इसके बारे में थोड़ा बताता हु दोस्त अप्प में जो पहले नंबर का फीचर है वो Battery Settings मिलती है।

अब इसमे आप क्लिक करोगे तो Battery Announcer Disable दिखेगा आपको उसे Enable कर देना है अब दोस्त ये आपके फ़ोन की battery कितने परसेंट चार्ज है दो बार तीन बार हिंदी में बोलकर बताएगा।

Smart Announcer Time Features 

दोस्तो स्मार्ट Announcer में टाइम का फ़ीचर भी बेस्ट है कई बार दोस्त हम मोबाइल में इतना Busy हो जाते है की हमे कुछ पता ही नही चलता की कितना टाइम हुआ और इसी के चलते हमरा कुछ काम भी छूट सकता है लेकिन यह एप्प में टाइम की settings दी हुए है जिसमे आप जाकर ये सेट कर सकते हो की कितना टाइम पर ये खुद ही बताए।

दोस्तों इसके लिए आपको Smart Announcer में टाइम सेटिंग्स मिलेगा आप उसपर क्लिक करे और time Announcer को ऑन कर दे अब नीचे में आपको एक ओर इसी का Feature मिलेगा जिससे आप यह सेट करोगे की कितने देरी पर ये रियल टाइम बताए आप पांच मिनट या एक घंटे भी सेट कर सकते हो।

Smart Announcer settings क्या है?

दोस्त स्मार्ट Announcer की सेटिंग में आपको जाना है और इसको भी इनेबल कर देना है आपको दोस्तो app setting दिखेगा जिसमे आपको जाना है और आप जिस भी App में चाहते है की वह यह बताए की इसमें notification आया है दोस्त आप बहुत सारे अप्प में सेट कर सकते हो जैसी की कोई Whatsapp पर मैसेज किया तो आपको ये हिंदी में बताएगा की आपका मैसेज Whatsapp पर आया है।

दोस्तो अभी इसमें आपको sms settings कॉल सेटिंग्स और भी बहुत सारे अच्छे अच्छे सेटिंग्स को देखने को मिलते है जिसके जरिये आप मोबाइल और बेहतर से चला पाओगे।
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
October 10, 2019 at 10:01 AM ×

Rajesh kumar

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar