Third Eye अप्प लॉक कैसे यूज़ करें ये तो हो गया हमरा इस आर्टिकल का टॉपिक लेकिन दोस्तो third eye एप्प है क्या यह भी जानना जरूरी है तो प्यारे फ्रेंड्स ये एक एप्प lock है जो सभी से हटकर बिल्कुल कमाल की अप्प है दोस्त इसके बारे में अगर आप जान गए तो आपको बहुत खुशी होने वाली है।
दोस्त अगर आप अपने मोबाइल में कोई pattern lock या password लगा कर रखे है और आप अपने मोबाइल को चार्ज में लगाकर कही चले जाते है या फिर कही पर मोबाइल को रख देते है या आप सो ही जाते है तो आपके घर का कोई या आपके फ्रेंड्स आपके मोबाइल में उल्टा सीधा कुछ करने लगते है तो अगर आप जानना चाहते है की आपके अलावा कौन मेरे फ़ोन में छेड़छाड़ कर रहा है तो आप third eye अप्प के जरिये कर सकते है।
दोस्त Third eye अप्प आपको इतने कामल का फीचर देती है की आप इसे यूज़ किये बिना नही रह पाओगे यह Third Eye वही अप्प सच मुच third eye की तरह काम करती है तभी तो इसका नाम भी Developer में Third Eye रखा है।
दोस्त जैसे ही कोई आपके फ़ोन में wrong password डालता है आपके मोबाइल के सामने वाले कैमरे से एक फ़ोटो क्लिक हो जाएगा और उसे कुछ भी पता नही लग पायेगा।
दोस्त Third eye अप्प का लिंक मैंने आपको यही पर दिया है आपको download का एक photo दिख रहा होगा इसमें third eye का लिंक है आप यही से डाउनलोड कर लीजिए।
Third eye की सारी setting मैंने आपको एक एक करके बता दिया है third eye में आपको देखना है की कौन आपका फ़ोन यूज़ किया है तो आप इसे ओपन करें और photo log पर टच करके देख सकते है।
दोस्त अगर आप अपने मोबाइल में कोई pattern lock या password लगा कर रखे है और आप अपने मोबाइल को चार्ज में लगाकर कही चले जाते है या फिर कही पर मोबाइल को रख देते है या आप सो ही जाते है तो आपके घर का कोई या आपके फ्रेंड्स आपके मोबाइल में उल्टा सीधा कुछ करने लगते है तो अगर आप जानना चाहते है की आपके अलावा कौन मेरे फ़ोन में छेड़छाड़ कर रहा है तो आप third eye अप्प के जरिये कर सकते है।
दोस्त Third eye अप्प आपको इतने कामल का फीचर देती है की आप इसे यूज़ किये बिना नही रह पाओगे यह Third Eye वही अप्प सच मुच third eye की तरह काम करती है तभी तो इसका नाम भी Developer में Third Eye रखा है।
Third Eye अप्प कैसे काम करता है?
दोस्त Third eye एप्प बहुत smart तरीके से काम करता है इसमें developer ने यूजर के ऊपर बहुत ध्यान देके काम किया है दोस्त जब आप इस अप्प को अपने फ़ोन में रखकर यूज़ करेंगे तो अगर आपके मोबाइल के साथ कोई भी उल्टा सीधा कुछ भी करने की कोसिस करेगा तो ये आराम से उसकी एक फ़ोटो क्लिक कर लेगा।दोस्त जैसे ही कोई आपके फ़ोन में wrong password डालता है आपके मोबाइल के सामने वाले कैमरे से एक फ़ोटो क्लिक हो जाएगा और उसे कुछ भी पता नही लग पायेगा।
Third eye को कहाँ से Download करें?
दोस्त Third eye को आपको कैसे कहा से डाउनलोड करना है ये मैं आपको बताने वाला हु दोस्त Third Eye play स्टोर पर बहुत time से है और इसका लोगो मैं बताता देता हु कैसा है दोस्त इसके लोगो में एक नीले रंग का इमोजी है जिसके बीच में एक और आंख दिखेगी आपको यही app इनस्टॉल करनी है।दोस्त Third eye अप्प का लिंक मैंने आपको यही पर दिया है आपको download का एक photo दिख रहा होगा इसमें third eye का लिंक है आप यही से डाउनलोड कर लीजिए।
Third eye अप्प में सेटिंग्स कैसे करनी है?
दोस्त third eye में सेटिंग्स कौनसी और कैसे करनी है ये भी Important ही सवाल है तो फ्रेंड्स आपको इस third ऑय में चार बार तीर के निशान पर क्लिक कर देना है उसके बाद टिक पर क्लिक कर देना है उसके बाद में आपको number of unlock attempts लिखा आएगा तो आप कितने बार में फ़ोटो क्लिक करवाना चाहते है उसको डाल देना है मतलब कितने बार कोई wrong password डाले तब फोटो उसका ये अप्प ले तो आप उसको आप सेट कर सकते है।Third eye की सारी setting मैंने आपको एक एक करके बता दिया है third eye में आपको देखना है की कौन आपका फ़ोन यूज़ किया है तो आप इसे ओपन करें और photo log पर टच करके देख सकते है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon