Shazam App kya hai

Hello friends आज आप प्ले स्टोर की बेहतरीन App के बारे में जानने वाले हो फ्रेंड्स आज हम आपको Shazam अप्प क्या है इसी के बारे में बताने वाले है और यह Shazam अप्प आपको क्या क्या features देती है और इसमे क्या-क्या settings करनी है आप सब समझने वाले हो।

Friends यह एक ऐसा अप्प है जो आपके mobile के mic से किसी भी सांग को सुनकर तुरन्त बता सकता है दोस्त जैसे की आप कही पर Travel करते हो और आपको ऐसा कोई song किसी के मोबाइल से सुनाई देती है जो आपको बहुत पसंद आती है but आप उनसे जाकर तो पूछना पसंद नही करेंगे की कोनसी Song है।

तो friends आप इस App में बस एक सेटिंग्स को करके सांग की जानकारी ले सकते हो और उस song को आप कहाँ से download कर सकते हो इसे भी मैं बता देता हु आप चाहे तो उसका टाइटल सर्च करके कही और से Download कर ले या तो जब आप सांग का पता लगाओगे तो वही पर download करने को भी मिलता है तो आप वही से डाउनलोड कर सकते हो।


Shazam App कहाँ से download करें?

दोस्त जब मैं Shazam अप्प के बारे में बता रहा हु तो इसे कैसे डाउनलोड करना है इसकी भी जानकारी देना जरूरी है आपको प्ले स्टोर पर ही Shazam अप्प मिलेगा तो आप चाहे तो सर्च करके भी download कर सकते हो या तो simple वाला स्टेप्स नीचे follow करें।

Friends Shazam अप्प का लिंक मैं डाउनलोड बटन में दे रहा हु वही से इंस्टॉल कर लीजिये आपको ये वाला स्टेप्स आसानी लगेगा मैं play Store का ही लिंक दिया हु ये लिंक आपको प्ले स्टोर में अप्प के सामने ले आएगा तो यही से डाउनलोड कर लीजिएगा।


Shazam App में settings कैसे किया जाता है?

फ्रेंड्स सांग का पता लगाने के लिए आपको आपको Shazam अप्प में कुछ बड़ी-छोटी settings को करनी है  तो friends कैसी करनी है सव Detail आपको नीचे में मिलेगी तो इसे लागातार read करते रहे।


दोस्त वैसे तो Shazam अप्प में कुछ settings करनी नही है जब भी आप कही पर कोई music सुनते है और वह Music आपको भी चाइये या पूरा सांग ही चाहिए तो आपको बस इसमे एक बड़ा सा logo बीच में दिखेगा वही logo पर आपको टच कर देना है आपके पास में जो भी Music बजता होगा ये तुरन्त ही उस सांग का नाम आपके Mobile display पार दिखा देगा।

दोस्त अगर song या music आपके फ़ोन से दूरी पर रहता है तो shazam अप्प mic से सुन नही पायेगा और कोनसा सांग है ये आपको नही पता पायेगा इसीलिए आपको जो सांग जानना है उसके सामने ही रहना पड़ेगा जहा से आपके मोबाइल का mic सांग को read कर पाए।

सांग का नाम दिखेगा अब तो आप इसे कही से भी download कर ही लोगे वैसे भी shazam app में भी download करने को दे ही दिया है तो कही और जाने की क्या जरूरत है song डाउनलोड करके आपभी सांग का मजा इसी तरह से ले सकते हो।

फ्रेंड्स यह Shazam app आपके लिए important जरूर होगा अगर आप song या music सुनने के दीवाने है आपको Music का नाम पता हो या न हो सबकुछ यही आपको बता देगा आपको ये पसंद जरूर आया होगा।

Previous
Next Post »