हेलो दोस्तो सबसे अच्छा Contact App कौनसा है आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताने वाले है friends वैसे तो हर कोई Contact अप्प को यूज़ करता ही है क्योंकि यह कितना Important है ये मुझे बताने की भी जरूरत नही है दोस्त contact अप्प में हम सभी लोग अपने Important मोबाइल Number को सेव करके रखते है ताकि हम उनसे तुरंत ही Contact में आ सके।
दोस्त कभी कभी हमारे Mobile को कई लोग या घर में कोई बच्चा मोबाइल ले लेता है और उसमे कुछ न कुछ छेड़खानी कर देता है जिसमे कही पर Lock लग जाता है या कुछ और Problem हो जाती है तो mobile रिसेट करना पड़ता है या आपका मोबाइल कही पर भुला ही जाता है तो आपको काफी दिक्कत होती है क्योकि सारे के सारे Contact भी चले जाते है।
दोस्त अगर आपको भी इसी टाइप की दिक्कत है तो आप अपने Contact को हमेशा के लिए सेव करके रख सकते है और Contact को आप कही से भी और किसी भी Device से आराम से Backup कर सकते है मलतब आपको Contact से रिलेटेड में कोई भी प्रॉब्लम आएगी ही नही मोबाइल खराब हो चोरी हो कुछ भी हो आप Contact के लिए बिल्कुल ही निश्चिंत रहेंगे।
दोस्त Contact वाली यह अप्प आपको इसी वाले डाउनलोड के बटन में मिल जाएगा इसमें Contact वाली अप्प जो है उसका ही लिंक है तो यहाँ से जाकर भी आप Contact अप्प को इनस्टॉल कर सकते है।
आपको यहाँ पर Contact में किसी के नंबर पर photo सेट करने का भी ऑप्शन मिल जाता है तो आप क्या करेंगे जो आपको Contact save करना है उसका फ़ोटो अगर लगाना है तो यही से आप लगा सकते हो।
दोस्त आपको नीचे उसका नाम एड्रेस ईमेल id और भी बहुत कुछ डालने के लिए दिया जाता है जिसे आप भर सकते है लेकिन जो important है उसे ही भरके आप अपना काम कर सकते है।
दोस्त कभी कभी हमारे Mobile को कई लोग या घर में कोई बच्चा मोबाइल ले लेता है और उसमे कुछ न कुछ छेड़खानी कर देता है जिसमे कही पर Lock लग जाता है या कुछ और Problem हो जाती है तो mobile रिसेट करना पड़ता है या आपका मोबाइल कही पर भुला ही जाता है तो आपको काफी दिक्कत होती है क्योकि सारे के सारे Contact भी चले जाते है।
दोस्त अगर आपको भी इसी टाइप की दिक्कत है तो आप अपने Contact को हमेशा के लिए सेव करके रख सकते है और Contact को आप कही से भी और किसी भी Device से आराम से Backup कर सकते है मलतब आपको Contact से रिलेटेड में कोई भी प्रॉब्लम आएगी ही नही मोबाइल खराब हो चोरी हो कुछ भी हो आप Contact के लिए बिल्कुल ही निश्चिंत रहेंगे।
सवसे Best Contact Application कहाँ से डाउनलोड करें?
दोस्त सबसे बेहतर जो कांटेक्ट अप्प है ये वही है जिसके बारे में मैं आपको बता रहा हु दोस्त प्ले स्टोर में इसकी काफी ज्यादा हाई फाई Rating है और डाउनलोड की बात करें तो ये भी जबरदस्त ही है।दोस्त Contact वाली यह अप्प आपको इसी वाले डाउनलोड के बटन में मिल जाएगा इसमें Contact वाली अप्प जो है उसका ही लिंक है तो यहाँ से जाकर भी आप Contact अप्प को इनस्टॉल कर सकते है।
Contact अप्प में नंबर हमेशा के लिए कैसे सेव करें?
फ्रेंड्स आपको सबसे पहले तो यह Contact एप्प अपने फ़ोन में रखना है और उसके बाद इसे ओपन करना है ओपन करते ही आपको आपके फ़ोन में login email id दिखाई देगी आपको जो भी लॉगिन करना है उसे आप लोग इन कर दीजिये उसके बाद लेफ्ट में प्लस button दिखेगा तो आप उसपर से टच करेंगे और दोस्त आपको यहाँ Number save करने का ऑप्शन आ जाएगा।आपको यहाँ पर Contact में किसी के नंबर पर photo सेट करने का भी ऑप्शन मिल जाता है तो आप क्या करेंगे जो आपको Contact save करना है उसका फ़ोटो अगर लगाना है तो यही से आप लगा सकते हो।
दोस्त आपको नीचे उसका नाम एड्रेस ईमेल id और भी बहुत कुछ डालने के लिए दिया जाता है जिसे आप भर सकते है लेकिन जो important है उसे ही भरके आप अपना काम कर सकते है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon