Restore Image App Kya hai

Restore Image App क्या है restore इमेज अप्प से क्या होता है आज मैं आपको बताऊंगा दोस्त आप अगर मोबाइल यूज़ करते है तो imege भी जरूर क्लिक करते होंगे और उसे अपने गैलरी में रखते होंगे but किसी कारण वह डिलीट हो जाती है या तो आप खुद ही कर देते है तो उस imege को कैसे restore के फ़ोन में ला सकते है तो प्यारे दोस्तो आप इस Restore imege app के जरिये बहुत ईजी तरीके से कर सकते हो तो restore इमेज अप्प क्या हैं आप समझ गए होंगे ।

दोस्त कई बार photo कैसे डिलीट हो जाता है मैं यह भी बताता हु आपके मोबाइल में कभी ज्यादा इमेज हो जाता है तो आप सोचते हो की इसमें से कुछ बेकार type वाले इमेज तो डिलीट कर दिया जाए और बेकार वाली को करने में कुछ सही वाली इमेज भी चली जाती है जो आपके लिए काफी ज्यादा Important भी हो सकती है।

अब ऐसा भी नही की बस यही एक कारण से इमेज मोबाइल से delete होती है जैसे कोई बच्चा है आपके घर में और आपके फ़ोन को लेकर कुछ करता रहता है और इमेज को भी डिलीट कर देता है या फिर आपके friends ही आपकी उस इमेज को डिलीट कर देते है जिसे आप नही चाहते ही वह डिलीट हो।

अगर आपको भी delete imege Restore करने की प्रॉब्लम हो रही है मतलब आप रिस्टोर नही कर पा रहे है तो कोई नही अब आप कर पाओगे लेकिन एक बात याद रहे की जिस मोबाइल से फ़ोटो डिलीट हुआ है उसी में रिस्टोर होगा।

Restore Image कैसे इनस्टॉल करेंगे अपने मोबाइल में ?

दोस्त आपको इमेज रिस्टोर करना है तो उसके लिए अप्प इनस्टॉल करना पड़ेगा तो आप चाहे तो restore इमेज सर्च करने के बाद भी मोबाइल में Install कर सकते है।

दोस्त सबसे Simple मेरे साइट में आपको रिस्टोर इमेज अप्प का लिंक मिलेगा वो लिंक कहाँ है ये भी बताता हु आपको Download लिखा हुआ दिख रहा होगा इमेज में वही है लिंक इसे से आप डाउनलोड कर सकते हो।

Restore Image App se Restore kaise karenge ?

दोस्त आपको अब इन रिस्टोर इमेज से रिस्टोर करने के लिए ओपन करना है अप्प, एप्प में search the image you want to restore लिखा हुआ पहला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है इसमे अब आपको आपके फ़ोन से delete सभी Image एक एक करके दिखने लागेगें यहाँ थोड़ा आपको wait करना होगा क्योकि ये आपके डिलीट folder को रिस्टोर करता है अपने इस अप्प के अंदर जैसे जैसे आपका इमेज रिस्टोर होता रहेगा आपको वो वाली imeges सो करती रहेंगी।

दोस्त आपका बेकार अच्छा जितना भी इमेज है थोड़ा देर के बाद दिखेगा आपको यहाँ वो इमेज खोजना है तो आपके फ़ोन से डिलीट हुआ था जिसे आपको डिलीट नही करना था जब आप इमेज को इसके अंदर खोज लोगे तो उस इमेज के ऊपर एक बार टैब करना है टैब करते ही restore  लिखा हुआ एक ऑप्शन दिख जाएगा तो वहाँ टच करते ही गैलरी में इमेज आ जाएगी।

High Quality में imege Restore कैसे करें और साथ में 1 साल ओल्ड इमेज रिस्टोर कैसे करें ?

दोस्त इमेज तो आप फ़ोन में save कर लोगे but आपको एक प्रॉब्लम और आ सकती है की इमेज की Quality बिल्कुल ही बेकार हो जाएगी अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो आप परेशान न हो आपको अप्प में आना है और ऊपर में quality select करने का ऑप्शन दिखेगा आपको जितना भी Quality रखना हो आप उसपर क्लिक करके इमेज सेव कर सकते है।

दोस्त यही में एक और प्रॉब्लम आ जाती है की ज्यादा दिन पहले वाली इमेज दिखती ही नही तो आपको क्या करना है की जो ये restore एप्प है इसमें फिर से रिस्टोर करने के लिए जाना है और ऊपर की ही साइड में date सेलेक्ट करने को आएगा तो अगर आप 1 month पहली वाली रिस्टोर करना चाहते है तो 1 मंथ सेट कर दीजिये और 1 साल वाली चाहते है तो 1 साल कर दीजिये आपको पूरे साल की image दिख जाएगी आपको image restore करने का वही तरीका अपनाना है जो आर्टिकल में अभी मैंने ऊपर में बताया है restore इमेज क्या है पूरी तरह से आप समझ ही गए होंगें।
Previous
Next Post »