हेलो फ्रेंड्स आज मैं आपको मोबाइल के Notification bar और Whatsapp की कमाल की सेटिंग्स के बारे में बताने वाला हु आज आप इस Settings को जान गए तो जो भी आपका मोबाइल लेकर यूज़ करेगा वो परेशान हो जाएगा की आखिर इसमें ऐसी सेटिंग्स कैसे आ गई।
Friends वैसे तो मोबाइल का जो Notification bar होता है उसमे कुछ ही सेटिंग्स होती है जैसे की मोबइल डेटा wifi और भी बहुत कुछ सेटिंग्स मिलती है लेकिन आपको नोटिफिकेशन बार से ही Whatsapp add करने का Features किसी भी मोबाइल के अंदर नही मिला होगा।
Friends आपके मन में अब सवालो के बवंडर घुम रहे होंगे की यार Notification बार से Whatsapp कैसे ओपन करके चला सकते है और जब किसी मोबाइल में पहले नही देखा तो ऐसे कैसे आ जाएगा यही सब सवाल आते होंगे लेकिन फ्रेंड्स यही तो नई सेटिंग्स है जिसके बारे में मैं आपको बताऊंगा फ्रेंड्स नोटिफिकेशन बार में whatsapp add करने के लिए आपको एक अप्प इनस्टॉल करनी होगी।
फ्रेंड्स आप नोटिफिकेशन बार में Whatsapp को लगाने के चक्कर में कोई अलग अप्प न डाउनलोड कर ले इसके लिए मैंने इसी के ऊपर में नोटिफिकेशन बार edit करने वाली एप्प का लिंक दे दिया है जो डाउनलोड लिंक है।
दोस्त इसमे आपको App1 और app2 इस तरह से app6 तक मिलेगा तो आप एक पर क्लिक करके कोई अप्प ऐड कर दे और इसी तरह से 6 app को ही ऐड कर लीजिएगा।
Whatsapp मिलने पर उसपर टच करें और अब बैक बटन से बैक हो जाए फिर आप नोटिफिकेशन बार को नीचे करें उसके बाद notification bar को जहाँ से एडिट किया जाता है उसपर क्लिक करें और जो कोई भी अप्प आपने add किये होंगे सभी दिखेंगे तो आपको व्हाट्सएप्प अगर ऐड करना है तो जो भी app सेटिंग में व्हाट्सएप्प आपने ऐड किया था उसकी देर तक टैब कर ले मतलब आपने उस अप्प में अगर App1 में Whatsapp को रखा था तो app1 को ऊपर नोटिफिकेशन बार में लगा देना है।
अब फ्रेंड्स जैसे ही आप नोटिफिकेशन बार को नीचे करेंगे तो आपको व्हाट्सएप्प दिख जाएगा फिर आप यही से Whatsapp open कर सकते हो।
Friends वैसे तो मोबाइल का जो Notification bar होता है उसमे कुछ ही सेटिंग्स होती है जैसे की मोबइल डेटा wifi और भी बहुत कुछ सेटिंग्स मिलती है लेकिन आपको नोटिफिकेशन बार से ही Whatsapp add करने का Features किसी भी मोबाइल के अंदर नही मिला होगा।
Friends आपके मन में अब सवालो के बवंडर घुम रहे होंगे की यार Notification बार से Whatsapp कैसे ओपन करके चला सकते है और जब किसी मोबाइल में पहले नही देखा तो ऐसे कैसे आ जाएगा यही सब सवाल आते होंगे लेकिन फ्रेंड्स यही तो नई सेटिंग्स है जिसके बारे में मैं आपको बताऊंगा फ्रेंड्स नोटिफिकेशन बार में whatsapp add करने के लिए आपको एक अप्प इनस्टॉल करनी होगी।
Notification बार में Whatsapp ऐड करने के लिए कौनसी अप्प इनस्टॉल करें?
Notification बार में अगर आपको Whatsapp Add करना है तो play store में से एक अप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा वो अप्प कोनसी है अगर मैं उसका नाम बता दूंगा और आप सर्च करके इनस्टॉल करोगे तो आप कोई और App इंस्टॉल कर लोगे जिससे आपका काम नही हो पायेगा फिर आप बोलोगे की यार ये app काम नही कर रही इसीलिए नीचे सिंपल में मैंने बताया है कहाँ से डाउनलोड करना है।फ्रेंड्स आप नोटिफिकेशन बार में Whatsapp को लगाने के चक्कर में कोई अलग अप्प न डाउनलोड कर ले इसके लिए मैंने इसी के ऊपर में नोटिफिकेशन बार edit करने वाली एप्प का लिंक दे दिया है जो डाउनलोड लिंक है।
मोबाइल Notification bar में क्या सिर्फ Whatsapp Add कर सकते है या कोई और apps भी ऐड कर सकते है?
दोस्त ये सवाल तो आपको जरूर आया होगा की जब मैंने आपको notification बार में व्हाट्सएप्प ऐड करने को बताया है तो कोई और Apps नोटिफिकेशन बार में ऐड कर सकते है या नही ये अप्प्स से आप सिर्फ Whtsapp ही नही Fb भी ऐड कर सकते हो और कोई दूसरी apps को भी नोटिफिकेशन बार में लगा सकते हो इसमें आपको टोटल 6 अप्प्स को नोटिफिकेशन में लगाने का ऑप्शन दिया जाता है।दोस्त इसमे आपको App1 और app2 इस तरह से app6 तक मिलेगा तो आप एक पर क्लिक करके कोई अप्प ऐड कर दे और इसी तरह से 6 app को ही ऐड कर लीजिएगा।
नोटिफिकेशन बार में Whatsapp set कैसे करना है?
आपको अप्प ओपन रखना है अप्प के अंदर App1 लिखा मिलेगा उसके नीचे select भी लिखा दिखेगा तो आप यही से Whatsapp को Add कर सकते हो यहाँ आपके फ़ोन में जितने भी सारे Apps होंगे सब लाइन से दिख जाएंगे तो आपको Whatsapp ऐड करना है तो Whatsapp खोज ले।Whatsapp मिलने पर उसपर टच करें और अब बैक बटन से बैक हो जाए फिर आप नोटिफिकेशन बार को नीचे करें उसके बाद notification bar को जहाँ से एडिट किया जाता है उसपर क्लिक करें और जो कोई भी अप्प आपने add किये होंगे सभी दिखेंगे तो आपको व्हाट्सएप्प अगर ऐड करना है तो जो भी app सेटिंग में व्हाट्सएप्प आपने ऐड किया था उसकी देर तक टैब कर ले मतलब आपने उस अप्प में अगर App1 में Whatsapp को रखा था तो app1 को ऊपर नोटिफिकेशन बार में लगा देना है।
अब फ्रेंड्स जैसे ही आप नोटिफिकेशन बार को नीचे करेंगे तो आपको व्हाट्सएप्प दिख जाएगा फिर आप यही से Whatsapp open कर सकते हो।
ConversionConversion EmoticonEmoticon