Mobile light blink कैसे कराए?

Mobile light blink कैसे कराए हम आज इसपर बात करने वाले है और अगर आपको mobile में light blink करवाना है तो आपका इस आर्टिकल में स्वागत है दोस्त आपने बहुत से मोबाइल के Reviews यूट्यूब पर देखे होंगे जिसमे Mobile light blink का फीचर पहले से दिया जाता है।

दोस्त मोबाइल के अंदर में Light blink वाला फ़ीचर सभी में नही दिया है जो old टाइप के Android मोबाइल है उसमे तो न जे बराबर में दिए होते थे लेकिन दोस्त कोई भी Android या smartphone हो आप सभी के सभी मोबइल में light blink करवा सकते है।
दोस्त मोबाइल में तो ब्लिंक का फीचर कही पर दिया नही होता की आप उसे enable कर देंगे दोस्त अगर आपको light ब्लिंक करवाना है तो एक blink करने वाली अप्प फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।

दोस्त इस blink अप्प के द्वारा आप मोबाइल के Notification में मतलब कोई मैसेज आएगा तो एक लाइट ब्लिंक करेगी जो काफी Awesome लगता है।

Mobile light blink करने वाली एप्प कैसे - कहाँ से डाउनलोड करें?

Mobile लाइट ब्लिंक करने के लिए जो एप्प फ़ोन में रखना या install करना है उसका नाम NotifyBuddy है notify buddy आपको play store में मिल जाएगा।

दोस्त mobile light blink कराने के लिए notify buddy को आप मेरे download बटन में जाकर कर सकते है मेरा यह download लिंक blink करवाने वाली अप्प का ही है।

Mobile में Light Blink करवाने हेतु अवश्यक कार्य क्या करना है?

दोस्त आपको light blink करवाने हेतु notifybuddy में जाकर सेटिंग्स करनी पड़ेगी आपको इसकी कुछ settings करने से पहले एप्प permission रीड करनी होगी और ok करना होगा तब आपको इसमे एक इंटरफ़ेस दिखेगा जो light ब्लिंक करवाने वाला होगा आपको यहाँ आपके smartphone या Android में जितने भी एप्प इनस्टॉल होंगे सब सो करेंगे।

दोस्त अप्प तो यहाँ सभी के सभी दिखेंगे but आपको उनपर Light blink करना है जिसपर आप चाहते है उसके लिए आपको एप्प के logo के आगे Enable करने का बटन भी दिखेगा मानलीजिए आपको Whatsapp के मैसेज पर Light blink करवानी है तो आप उसके आगे बटन को ऑन करेंगें।

इसी तरह आप जितनी भी एप्प पर लाइट ब्लिंक करवाना चाहते है उसके आगे बटन से ऑन करेंगे अगर आप सभी एप्प के अंदर ही चाहते है की लाइट दिखे तो सबमे दिखेगा।

दोस्त जब आप ये कर डोगे आपको जैसे ही कही से कोई Notification आएगा तो वैसे ही लाइट ब्लिंक करने लगेगी इसकी लाइट का कलर पहले से ही सेट होता है अगर आप चाहे तो बदल सकते है।

मोबाइल light blink में कलर कैसे बदले?

फ्रेंड्स आपने Redmi realme oppo आदि स्मार्टफोन में जो लाइट ब्लिंक करते हुए देखा होगा उसमे उसका जो कलर साथ में ब्लिंक होता है वो एक ही कलर में होता है जिसे आप अपने मन से नही कर सकते है लेकीन दोस्त इस अप्प से आप किसी भी फ़ोन में कोई भी कलर का लाइट ब्लिंक करवा सकते है आप चाहे तो Red भी कर सकते है और नीला भी अगर आपको नीला पसंद होता होगा तो नीला भी कर सकते है।

दोस्त इस Light Blink अप्प में आपको कलर सेटिंग्स में जाना है तो वो आप इस Notifybuddy में जाकर सेटिंग्स के ऊपर जाकर फिर कलर सेटिंग्स में जाकर कर सकते है।

Previous
Next Post »