Incoming Call Par Lock Kaise Lagaye

Incoming Calls पर Lock कैसे लगाएं यही मैं आपको इसमें बताने वाला हु फ्रेंड्स Incoming Call पर Lock क्यों लगाना चाहिये शायद आप अच्छे से जानते होंगे तभी तो आप उसी के लिए इस आर्टिकल तक पहुंचे है दोस्त incoming कॉल पर लॉक लगाने की जरूरत बहुत टाइम पर पड़ जाती है।

दोस्त अगर आपकी कोई GF है तो वह आपको कभी कभी ऐसे टाइम पर कॉल कर देती है जब आपका मोबाइल कोई और लेकर यूज़ करता हो मान लीजिये आपका भाई या कोई फ्रेंड्स या कोई भी लेकर चला रहा है तो जैसे ही वह call देखेगा तो यूज़ उसका नंबर भी दिख जायेगा और अगर कॉल उठा लिया तो आपको और प्रॉब्लम हो सकती है।
और यदि आप एक लड़की है तो यह Incoming में लॉक लगाने वाला अप्प और ही पसंद आएगा लड़कियों के लिए इस लिए बेस्ट रहेगा की उनका अगर कोई Boyfriend है तो अगर वह कॉल भी कर देता है तो कोई भी कॉल उठा नही पायेगा दोस्त लड़के लोग तो बाहर जाकर आराम से बात कर लेते है लेकिन लडकिया घर में रहती है तो उन्हें ज्यादा इसकी जरूरत होगी।

दोस्त अगर आप कही पर job करते है और Job में ही से कोई भी बन्दा या boss ही Incoming Call करते है और आपका बच्चा या कोई और तुरन्त कॉल उठाकर बात करने लगे तो और भी प्रॉब्लम हो सकती है जिससे आपको boss की डाट भी सुनने को मिल सकती है इसी लिए आप  incoming कॉल में lock लगा सकते है।

Incoming Call Lock App kaha se Download kare ?

दोस्त Incoming Call पर लॉक आप बहुत तरह के लगा सकते हो वहुत अप्प है इस तरह से lock लगाने के लिए लेकिन प्यारे भाइयो आपको जिस Incoming Lock अप्प के बारे में मैं बताऊंगा वो सबसे अलग में बेस्ट होगा।

आपको Incoming Call पर लॉक लगाने वाली एप्प को डाउनलोड करने के लिए simple Download लिंक से मतलब डाउनलोड की जो इमेज दिख रही है उसपर आपको जाना है और यहाँ से टच करके इनस्टॉल जार लेना है।

Incoming Call Lock Settings कैसे ऑन करें?

दोस्त सबसे पहले तो आपको Incomimg कॉल वाली अप्प में auto Disconnect का एक ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको ऑन कर देना है इससे क्या होगा की जब भी आपको कोई भी बन्दा कॉल करेगा और आपका मोबाइल में कोई कॉल उठाने के लिए आएगा तो उसे एक लॉक दिखेगा लॉक में अगर हो 3 बार से ज्यादा Wrong Password डाल देता है तो call तुरंत ही Discontect हो जाएगा।

दोस्त आपको यहाँ कॉल type lock सेटिंग्स दिखेगी आप इसपर जाए जाते ही आपको अगर Unknown number पर लॉक लगाना है या सभी Incoming Call पर लॉक लगाना है या तो किसी एक के नंबर से कॉल आने पर लॉक सेट करना है तो वो भी आप कर सकते हो लेकिन प्यारे दोस्तो आप यहाँ सभी पर ही रहने दे।

दोस्त अगर आपको सभी पर नही रखना है तो किसी एक पर रखना है तो इसके लिए आपको यही पर Select Contact तो यहाँ पर उसका नंबर ऐड कर दीजिएगा आपका काम हो जाएगा।

Incoming Call पर time सेट करके Lock कैसे लगाएं?

दोस्त इस इनकमिंग अप्प लॉक के अंदर सबसे अच्छी वाली  सेटिंग्स यही है मतलब दोस्त अगर आप Time Set करके सेट लॉक सेट करना चाहते हो तो कर सकते हो इससे क्या फायदा होगा की आप जब अपने फैमिली के साथ होगे उस टाइम आपका फ़ोन कोई भी यूज़ कर रहा हु कॉल Receive कर ही नही पायेगा सिर्फ आप ही उठा पाओगे।

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
September 27, 2019 at 10:49 PM ×

armanmd30115@gmail.com

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar