Delete फ़ोटो मोबाइल से Recover कैसे करें ये ही हमारे इस आर्टिकल का टॉपिक है जो आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि दोस्त अगर आपका भी कोई Important Photo Delete हो गया होगा तो आप Recover का नाम ही सुनकर खुस हो रहे होंगे।
दोस्त अगर अपने phone से कोई photo delete कर देते हो या फिर गलती से ही delete हो जाता है या आपका मोबाइल कोई लेकर आपके मेन मेन फ़ोटो को डिलीट कर देता है और आप बहुत परेशानी में हो जाते है की किसने मेरे Important Photo को डिलीट कर दिया।
दोस्त अगर आपका भी कोई भी डोकोमेंट फ़ोटो आपके फ़ोन से उड़ गया है तो आपको अब टेंशन नही लेना है अगर आपकी इमेज या फ़ोटो 2 साल पुरानी या उससे ज्यादा भी पुरानी है तो आप उसे भी Recover कर सकते है।
दोस्त कुछ टाइम पहले मोबाइल से फ़ोटो Recover करना आसान बात नही थी लेकिन आज प्ले स्टोर पर एक ऐसी टॉप लेवल वाली अप्प आ गई है जिससे आप फ़ोटो को Recover कर सकते है।
दोस्त आपको इस फ़ोटो को Recover करने वाली एप्प को Install/download करने वाला लिंक ऊपर मैंने दिया है जब आप यहाँ टच करोगे तो फ़ोटो रिकवर वाली एप्प के पास आ जाओगे।
प्यारे भाइयो इससे फ़ोटो को Recover करना काफी ज्यादा ईजी है बस आपको Dumpster अप्प में जाना है और आपको यहाँ Dumpster लिखा हुआ मिलेगा तो यहाँ बस आप एक बार टच करना है और all रहेगा तो आप all ही रहने दे इससे आपके फ़ोटो के साथ ही डिलीट वीडियो फ़ाइल app सब रिकवर हो सकता है।
दोस्त आपको टेस्ट करने के लिए Gallery में जाना है और कोई भी एक फ़ोटो या वीडियो डिलीट कर देना है हाउस ही आप डिलीट कर दोगे आपके जितने भी फ़ोटो Delete हुए होंगे सब के सब दिखने लगेंगे।
दोस्त अगर आप चाहते है की वो फ़ोटो यहाँ से Recover न हो तो आप क्या करेंगे की Dumpster से ही फ़ोटो डिलीट कर देंगें और photo save किये बिना ही किसी को भेजना चाहते है तो डायरेक्ट भेज सकते है।
दोस्त अगर अपने phone से कोई photo delete कर देते हो या फिर गलती से ही delete हो जाता है या आपका मोबाइल कोई लेकर आपके मेन मेन फ़ोटो को डिलीट कर देता है और आप बहुत परेशानी में हो जाते है की किसने मेरे Important Photo को डिलीट कर दिया।
दोस्त अगर आपका भी कोई भी डोकोमेंट फ़ोटो आपके फ़ोन से उड़ गया है तो आपको अब टेंशन नही लेना है अगर आपकी इमेज या फ़ोटो 2 साल पुरानी या उससे ज्यादा भी पुरानी है तो आप उसे भी Recover कर सकते है।
दोस्त कुछ टाइम पहले मोबाइल से फ़ोटो Recover करना आसान बात नही थी लेकिन आज प्ले स्टोर पर एक ऐसी टॉप लेवल वाली अप्प आ गई है जिससे आप फ़ोटो को Recover कर सकते है।
मोबाइल से photo Recovery करने वाली अप्प कहाँ से डाउनलोड करें?
दोस्त मोबइल से फ़ोटो को Recovery करने वाली App प्ले स्टोर पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में मिल जाएगी but सभी के सभी तो नही लेकिन ज्यादातर बेकार अप्प ही होती है कुछ सही भी होती है उन्ही सही में से एक सही अप्प के बारे में मैंने बताया है।दोस्त आपको इस फ़ोटो को Recover करने वाली एप्प को Install/download करने वाला लिंक ऊपर मैंने दिया है जब आप यहाँ टच करोगे तो फ़ोटो रिकवर वाली एप्प के पास आ जाओगे।
Photo Recovery करने वाले अप्प से Recover कैसे करें?
प्यारे भाइयो इससे फ़ोटो को Recover करना काफी ज्यादा ईजी है बस आपको Dumpster अप्प में जाना है और आपको यहाँ Dumpster लिखा हुआ मिलेगा तो यहाँ बस आप एक बार टच करना है और all रहेगा तो आप all ही रहने दे इससे आपके फ़ोटो के साथ ही डिलीट वीडियो फ़ाइल app सब रिकवर हो सकता है।
दोस्त आपको टेस्ट करने के लिए Gallery में जाना है और कोई भी एक फ़ोटो या वीडियो डिलीट कर देना है हाउस ही आप डिलीट कर दोगे आपके जितने भी फ़ोटो Delete हुए होंगे सब के सब दिखने लगेंगे।
फ़ोटो को गैलरी में कैसे लाए?
दोस्त अभी आपको आपके सभी फ़ोटो इस Dumpster वाले अप्प के अंदर में तो दिख जाएंगे लेकिन गैलरी में आपको ये फ़ोटो चाहिए तो उसके लिए आपको क्या करना है वो मैं बताऊंगा फ्रेंड्स आपको Dumpster अप्प के अंदर आना है और जो फ़ोटो आपने डिलीट की हुई है वो सो करेगा तो आप उसपर टच करेंगे उसके बाद आपको Restore का ऑप्शन शेयर का ऑप्शन और डिलीट का ऑप्शन ये तीन दिखेगा तो यदि आपको फ़ोटो गैलरी में चाहिए तो बस Restore पर टच कर देना है आपका फ़ोटो उसी फ़ाइल में पहुँच जाएगा जहाँ से डिलीट हुआ होगा।दोस्त अगर आप चाहते है की वो फ़ोटो यहाँ से Recover न हो तो आप क्या करेंगे की Dumpster से ही फ़ोटो डिलीट कर देंगें और photo save किये बिना ही किसी को भेजना चाहते है तो डायरेक्ट भेज सकते है।
1 comments:
Click here for commentsNice
Knowledge bhai
ConversionConversion EmoticonEmoticon