Bubble effect app kaise use kare

हेलो दोस्तो आज मैं आपको Mobile की एक ऐसे app के बारे में बताऊंगा जिसे आप जान गए की कैसे काम करता है और अगर आपने वीडियो देखा है तो समझ ही गए होंगे की कौनसी अप्प के बारे में बोल रहा हु आज मैं आपको bubble Effect अप्प के बारे में ही वताऊंगा दोस्त bubble effect kaise use kare इसकी जानकारी हिंदी में ही आपको यहाँ पर दिया जाएगा।

दोस्त सबसे पहले जिन्हें ये मालूम नही है की bubble App क्या है तो मैं उनके लिए बता देता हु यह ऐसी अप्प है की इससे आप मोबाइल का जो Screen होता है उसको मस्त बना सकते हो मस्त बनाने से मेरा मतलब ये है की आपका जो screen है उसमे आपको छोटे छोटे अच्छे अच्छे Effect सो करेंगे।

दोस्त ये इफ़ेक्ट आपके मोबाइल के screen के नीचे से निकलेंगे और ऊपर ही और जाएंगे दोस्त इसमें आपको bubble दिखेगा जैसा की आपको भी मालूम है bubble देखने में कितना बवाल होता है दोस्त अगर यही तरह का बबल आपके मोबाइल के स्क्रीन पर दिखे तो कैसा रहेगा।

दोस्त इसमें आपको Charging का भी effect देखने को मिलेगा जब आप मोबाइल को Charing पर लगोगे तो मस्त से बबल सो करेगा और मोबाइल 100 परसेंट होने पर भी आपको मस्त बबल से बताएगा मतलब आपके मोबाइल  charging effect को भी बदलने वाली एप्प अब आने लगी है।

Charging bubble effect wali app kaha milegi?

दोस्त Charing bubble effect की जानकारी मैं दे रहा हु तो वो एप्प कहा मिलेगी इसको भी बताना जरूरी है ये कही और नही आपको प्ले पर ही मिलेगी आप इसका नाम सर्च करके तो कर ही सकते हो लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नही होगी।

दोस्त Cool Bubble Effect on Battery Charging एप्प जो है बहुत अच्छी एप्प है तभी यो play स्टोर पर इसका नाम है नाम ही नही अच्छे खासे डाउनलोड है तो इस bubble effect की रेटिंग भी आप चेक करना चाहो तो कर सकते हो।

Bubble effect app settings kaise kiya jata hai?

Bubble इफ़ेक्ट लगाने के लिए आपको इसमें कुछ भी बड़ी सेटिंग्स को ऑन नही करना है ये बिल्कुल सिंपल है कोई भी अप्प्स में ज्यादा छेड़छाड़ भी आपको नही करना पड़ेगा।
दोस्त आपको यह बबल अप्प ओपन करना है फिर मोबाइल परमीशन होती है उसे allow करना है जो आप पहले रीड कर सकते हो उसके बाद आपको इसमें सेटिंग दिखेगी आप यहाँ चले जाए उससे पहले ही आपको नीचे में on बटन मिलेगा जिसे आपको on कर देना है बबल सो करने लगेगा।

Bubble effect wali is app me khas kya hai?

दोस्त बबल वाली यह एप्प इतनी बेस्ट है की आपको मजा आ जाएगा मैंने इस लिए आपको बताया है इसमे कुछ खास है जिनकी जानकरी मैं आपको दूंगा जैसे की दोस्त आगर आपको कोई भी एप्प यूज़ करना है तो इसमें ऐसा नही है की सिर्फ एक में ही बबल देखने को मिलेगा आपको बहुत सारे मतलब सभी के सभी अप्प में बब्बल दिखेगा।

जैसे की दोस्त आप Fb चओगे तो आपको अच्छे अच्छे बबल दिखेंगे और Youtube वीडियो भी देखोगे तब भी आपको बब्बल दिखेंगे।

दोस्त इसमे बहुत टाइप के बब्बल दिए हुए है ऐसा नही है की सिर्फ पानी वाला ही दिखेगा आपको एमजी टाइप का और एरोप्लेन और भी बहुत तरह के इफ़ेक्ट देखने को मिलेंगे।
Previous
Next Post »