Block Site Application क्या है?

हेलो दोस्तों आज मैं आपको Block Site एप्प के बारे में बहुत कुछ जानकारी देने वाला हु ये इतना Important एप्प है की इसके बारे में आप जानकर हैरान हो जाओगे की ये ऐसी कमाल अप्प के बारे में मुझे पहले क्यों नही पता चला दोस्त अगर आपके फ़ोन को कई लोग यूज़ करते है मतलब आप friends लोग आपके Smartphone को लेकर उसमे उल्टी सीधी Website को ओपन करते है और    न जाने क्या क्या सर्च करते रहते है।

दोस्त आपके मोबाइल में वो दूसरी तरह की वीडियो प्ले करके देखते है जिससे कई बार आपको दूसरे सोशल नेटवर्क अप्प में भी उसी टाइप वाले ads देखने को मिलते है जो देखने में बहुत बेकार लगता है।

मान लीजिये की कोई आपके फ़ोन को लेकर यूज़ करेगा और उसे उस टाइप के Ads दिखेंगे तो वो आपके बारे में क्या सोचेंगे आप ही इसके बारे में थोड़ा गौर कीजिये अगर दोस्त ऐसा हो की कोई भी आदमी आपके Mobile में उस टाइप की साइट को ओपन ही न कर पाए तो कितना अच्छा होगा।

दोस्त अब आपको सोचने की जरूरत नही हसि क्योकि प्ले स्टोर पर ऐसी अप्प आ गई है जिससे आप अपने पसंद से उस साइट को block कर सकते है।

Block Site एप्प को फ़ोन में कहाँ से डाउनलोड करें?

दोस्त Block साइट अप्प प्ले स्टोर पर अच्छा रैंकिंग प्राप्त कर रही है और आगे भी प्राप्त करती रहेगी आपको इसे डाउनलोड मतलब Block साइट को डाउनलोड करना है तो आर्टिकल पढ़ते रहे।

आपको friends Block Site का अप्प लिंक मैंने अपने साइट में डाउनलोड इमेज के अंदर में दे दिया है जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हो।

Block साइट को कैसे यूज़ करना है?

Block site एप्पलीकेशन को यूज़ करना तो बहुत ही सिंपल है लेकिन कैसे करना है आपको मैं बताऊंगा आपको ब्लॉक साइट अप्प को ओपन करना है और जो भी परमिशन हो दिखिए और allow कीजिये और आपको settings दिखेगी ऊपर टैब करे और block site लिखी हुई दिखाई देगी तो आप ये off ही रहता है आपको सबसे 1st में इसे ऑन कर देना है।

अब फ्रेंड्स आपको पूरा बैक हो जाना है और फिर से ब्लॉक साइट अप्प को ओपन करना है और अभी इसके इंटरफेस में थोड़ा Change नजर आएगा आपको प्लस बटन नीले रंग में मिलेगा ऊपर जाना है और यहाँ आपको Example.Com लिखा हुआ मिलेगा मतलब अगर आपको कोई ऐसी वेबसाइट का नाम बता है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते है तो यहाँ उसका नाम डाल सकते है।

जब आप एक साइट कोई भी add करोगे तो आपको अडल्ट Site Block करने का एक बटन मिल जाएगा जिसे अगर आपने ऑन कर दिया तो बस आपके फ़ोन में वो वीडियो चलेगी ही नही मतलब की साइट ही ओपन नही होगी।

Block site अप्प से अप्प भी ब्लॉक कर सकते है क्या?

दोस्त आपको ब्लॉक वाली इस साइट के अंदर में एप्प को भी ब्लॉक करने को मिल जाता है आपके Phone में ऐसी कोई अप्प है जिसे आप सबको दिखना नही चाहते तो आप उसे कुछ टाइम के लिए भी ब्लॉक कर सकते है।

दोस्त आपको इसमे टाइम भी सेट करने को मिल जाता है जैसे ही अगर किसी साइट को अनब्लॉक करना है या अप्प को ही Unblock करना है तो एक दिन दी दिन जितना भी टाइम limit सेट करना चाहते है वो कर सकते है।
Previous
Next Post »