Testm hardware App kya hai?

हेलो friends आज मैं आपको testm hardware app के बारे में बताने वाला हु की testm hardware क्या है और इसका क्या काम है कैसे यूज़ करें testm अप्प से आप क्या क्या कर सकते हो सब कुछ जानने वाले हो।



दोस्तों testm hardware App एक ऐसी अप्प है जिससे आप किसी भी Android phone की कमियों को पता कर सकते है कि मोबाइल में क्या-क्या खराबी है दोस्तों यह testm अप्प आपके मोबाइल की छोटी या बड़ी सभी कमियों को बताएगा।
Test hardware app kya hai
Testm hardware app kya hai

दोस्तों यह अप्प तब अधिक काम मे आता है जब हम किसी से पुराने mobile को खरीदते है दोस्तो कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी से Old Smartphone को लेना होता है और वह बाहर से देखने मे सही लगता है और हम मोबाइल buy कर लेते है लेकिन जब हम उस मोबाइल को कुछ दिनों तक यूज़ कर लेते है तब जाके उसकी मेन Problem का पता चल पाता है।

Testm Hardware Application कहाँ से डाउनलोड करना है ?

दोस्तो Testm hardware App आपको डाउनलोड करने के लिए 2 रास्ते है जो मैं आपको नीचे बता रहा हु।



Testm hardware application आप google play store में सर्च करें और ये अप्प आपको सर्च result में पहले ही नंबर पे मिल जाएगा तो डाउनलोड कर लें।

Testm hardware App का लिंक मैंने इसी लाइन के just ऊपर में ही दे दिया है आप इसी Download button पर टच करना है आप play स्टोर में app के पास आ जाइएगा तो अब testm हार्डवेयर को इनस्टॉल कर लीजिए।

Testm hardware से मोबाइल की कमियों को कैसे पता करें?

दोस्तों मैंने आपको जैसा कि पहले लिखकर बताया था कि testm हार्डवेयर से मोबाइल की बड़ी हो या छोटी सभी मोबाइल की बीमारी को पता कर सकते है।

दोस्तों यह मोबाइल हार्डवेयर अप्प आप अपने मोबाइल में ओपन करें और यहाँ आपको अब Screen check करने के लिए और साउंड चेक करने के लिए और भी बहुत सारे मोबाइल की पार्ट को चेक करने के ऑप्शन मिल जाएंगे।

दोस्तो testm hardware अप्प में आपको Quick Test करने के लिए मिल जाएगा और दोस्तो full test करने को भी मिलेगा तो दोस्तों आपको अगर कोई पुराना मोबाइल लेना है तो ये अप्प इसी फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है और फुल test करना है।

Full test करने में थोड़ा बहुत टाइम लगता है लेकिन आपको मोबाइल की कमियों को पता करना है तो थोड़ा टाइम चेक करने के लिए तो देना ही पड़ेगा।

Testm hardware App से पुराने मोबाइल के स्क्रीन और साउंड test कैसे करें?

दोस्तो जब आप test बटन पर टच करोगे तो आपको testm hardware में step से सबकुछ check करने को बताएगा जैसे कि पहले step में screen चेक करने के लिए बताएगा तो स्क्रीन चेक करने के लिए start पर टच करे और अब आप मोबाइल के screen पर सभी जगहों पर touch कर कर के देख ले अगर स्क्रीन सही होगी तो स्क्रीन पर जहाँ भी आप टच करोगे तो back में दिखेगा।

अगर उस मोबाइल की screen में जहाँ पर भी Screen खराब होगी तो आपको back में कुछ भी नही दिखेगा तो आप ऐसे मोबाइल की screen की Quality को पता कर सकते है।

अब मोबाइल की साउंड Quality को पता करने के लिए next स्टेप आएगा तो उसमें आपको कोई अंक बोलेगा तो आप उसे सुन ले यदि स्पीकर सही होगी तो आपको अंक सुनाई देगी जिसे आप इसमे डाल दीजिएगा आपको quality दिख जाएगी और यहाँ से और भी बहुत check कर सकते हो ।
Previous
Next Post »