Stylish App क्या है इसको कैसे इस्तेमाल करें ?

हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग आज हमारा टॉपिक फिर से एक बेहतरीन अप्प के लिए है जिसमे मैं आपको Stylish अप्प के बारे में बताने वाला हु इसको आप को बहुत सारे नए नए Feature देखने को मिलेंगे जिसकी सहायता से आप अपने Smartphone के Design को बदल सकते है।
Stylish app kya hai
Stylish app kya hai 

दोस्तो आपको इसी एक app के अंदर अपने मोबाइल के Navbar को Customize करने के लिए मिल जाता है और इतना ही नही आप इसी App से अपने आसपास के जगह की Weather को पता कर सकते है तो आप सोच ही सकते है एक साथ आपके दो दो काम पूरे हो जा रहे है ।


इसकी एक खास बात और है आपको free में weather दिखने वाली Wallpaper भी मिल जाती है दोस्तो आपको जैसे कि मौसम पता करना चाहेंगे तो बस आप अपने फ़ोन के screen को खोलेंगे तो Weather की पूरी जानकारी सामने निकल कर आ जायेगी ।

Stylish App कहाँ से इनस्टॉल करेंगे ?

दोस्तो आप यहाँ पर सिर्फ स्टाइलिश अप्प को इंस्टाल करने के लिए आये है तो भी आप बहुत आसानी से download कर सकते है ।


Stylish App यो प्ले स्टोर पर बहुत है लेकिन आपको जिस अप्प के बारे में मैं बता रहा हु वह अगर आप प्ले स्टोर में सर्च करते है तो थोड़ा नीचे में मिलेगा इसीलिए आप मेरे दूसरे तरीके को read करें।

ऊपर जो Download बटन दिख रहा है यहाँ आपको टच करना है और आप जब ऐसा करते हो तो play store में इसी अप्प के पास पहुंच जाओगे तो यहाँ से कैसे डाउनलोड किया जाता है ये बताने की जरूरत भी नही है अब मुझे क्योंकि अब सभी लोग मोबाइल से अप्प डाउनलोड कर ही लेते है।

स्टाइलिश अप्प कैसे यूज़ किया जाता है ?

दोस्तो आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा कुछ नही करना है यदि आगे की जानकारी अब मैं आपके साथ share नही भी करता तब भी आप बहुत ही आसानी से इसे यूज़ कर लोगे लेकिन फिर भी मैं कुछ जानकारियां दी ही लेता हूं।

दोस्तो आपको सबसे पहले Stylish Application को खोल लेना है उसके बाद यहाँ आपको navbar set करना है तो वो भी कर सकते है जो आपके मोबाइल को और भी मस्त कर देता है जब आपसे कोई आपका फ़ोन लेता है और जैसे ही वह यह magic app जानता है तो वह आपसे पूछे बिना नही रह सकता है।

दोस्तों अगर मोबाइल navbar आप बिलकुल अलग type से करना चाहते है तो इसमे इसके लिए बहुत सारी settings दी गई है आप उन्हें कर सकते हो और जिस भी तरह का Design आपको पसंद आये आप उसे सेट कर दीजिए।

Stylish अप्प से Weather का पता लगाए ?

दोस्तो वैसे तो मैंने ऊपर की लाइन में बताया ही है कि stylish App की हेल्प से आप किसी भी जगह या अपने जगह का Weather पता कर सकते है इसके लिए आपको इस स्टाइलिश अप्प को खोलने के बाद में Weather वाली सेटिंग में जाकर सेट कर देना है।

और यदि आपको weather वाली Wallpaper mobile में लगाना अच्छा लगता है तो कोई और अप्प इनस्टॉल करने की जरूरत नही है उसी से सेट कर सकते है ।
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
August 5, 2019 at 9:59 PM ×

नाइस गुप्तों से

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar