Gallery Go By Google Photos क्या है?

हेलो फ्रेंड्स आज का हमरा टॉपिक बिल्कुल new है दोस्तों आपने google के बहुत सारे product को यूज़ किया किया होगा और दोस्तो google जो भी product Publish करता है वह सबसे बेस्ट होता है क्योंकि Google का जो भी Product होता है उसे Google पूरे अच्छे तरीके से Test करता है तभी users के साथ शेयर करता है।

दोस्त अभी कुछ दिनों पहले Google ने अपना एक new Product Launch किया है जो Gallery Go नाम से है यह काफी बेहतरीन प्रोडक्ट है।
Gallery go kya hai
Gallery Go Kya Hai

दोस्त गूगल गो क्या है? गूगल गो के Features क्या क्या है और Gallery Go को कैसे यूज़ करें हम इस गूगल के Product की पृरी जानकारी आपको देने वाला हु।

Gallery Go क्या है?

दोस्त Gallery Go गूगल का एक ऐसा मस्त अप्प है जिसमे आप अपने Photo को रख सकते है दोस्तो अभी आप सोच रहे होंगे कि Google ने पहले ही एक Google Photo नाम से फ़ोटो को सेव रखने के लिए अप्प लांच किया हुआ है तो इसमे और उसमे आपको बहुत फर्क नजर आएगा जो मैं आपको नीचे बताने वाला हु।

दोस्तो आपके मोबाइल में जो Gallery होती है उसमें आप अपने फोटो को सेव करके रखते है और यदि आपके Smartphone में ज्यादा फ़ोटो वीडियो हो जाती है तो मोबाइल हैंग करने लगता है और जब आपको कोई फ़ोटो खोजना होता है तो आप उसे एक बार मे ही नही खोज पाते है लेकिन Gallery go से आप एक बार मे किसी भी फ़ोटो को सर्च करके पा सकते है।

Gallery Go अप्प कहाँ से इनस्टॉल करें?

फ्रेंड्स आपको गैलरी गो अप्प सिंपल स्टेप्स से डाउनलोड कर लेना है मैंने आसान तरीका नीचे दिया है मैं अपने सभी आर्टिकल में ऐसे ही simple स्टेप्स को बताता हूं।

दोस्तो Gallery Go आपको इसी डाउनलोड में जाकर डाउनलोड कर लेना है ये आपको play स्टोर में लेकर जाएगा तो यहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Gallery Go कैसे यूज़ किया जाता है?

फ्रेंड्स आपको Google Go को Open करना है और इसे यूज़ करना बहुत ही आसान है बस ओपन करते ही आपको आपके फ़ोन में जितने फ़ोटो होंगे सब दिख जाएंगे लेकिन कभी आपके मन मे सवाल आता होगा कि इसमे खास क्या है।

दोस्त इसमे खास आपको यह मिलता है कि आपने अगर कोई Group photo ली है तो वह एक अलग फोल्डर में मिल जाता है।

Gallery Go के Features क्या क्या है?

दोस्त Gallery Go में इतने Features है कि आप इसे एक बार यूज़ कर लिए तो हमेशा ही यूज़ करेंगे दोस्त Gallery Go में जो best Features है उसको एक एक करके जान लेते है।

दोस्त पहला feature यह कि आप इसे डार्क मोड़ में कर सकते है मतलब आप को यह Gallery काफी ज्यादा अच्छा इस्पीरियन्स देता है डार्क मोड से आपकी आंखों पर कम प्रभाव पड़ता है इसी लिए आप इसे यूज़ जरूर करें।

दोस्त आपको इसमे हर photo के हिसाब से फोल्डर का ऑप्शन भी मिलता हैं अगर आपने किसी जानवर की फ़ोटो क्लिक की है तो उसे अलग फोल्डर में रख सकते है और दोस्त आपको photo अलग folder में रखना है तो उसे भी रख सकते है।

आपको Gallery Go में एक क्लिक में photo edit करने का ऑप्शन मिलता है मतलब आपको जो भी photo थोड़ा बेकार लगता है उसे मैजिक feature से अच्छा कर सकते है ।

दोस्त आपको किसी भी फ़ोटो को crop करना है तो आप तुरंत ही इसी अप्प से क्रॉप कर सकते है आपको ये वाला फीचर किसी भी और Gallery App में नही मिलता है।

Previous
Next Post »