Apne photo ka whatsapp stickers kaise banaye

हेलो दोस्तो आज हम आपको ऐसे beautiful App के बारे में बताने वाले है जिससे आप अपने photo का Whatsapp Sticker बना सकते हो जी हां Friends बिल्कुल सही पढ़ा है।
दोस्तों आप Whatsapp तो जरूर ही इस्तेमाल करते होंगे और जब आप अपने Friends लोगो को अलग अलग तरह के Sticker को सेंड करते होंगे but उसमे जायद मजा नही आता है।


दोस्तों अगर ऐसा हो कि आप खुद के photo को Sticker बना कर अपने Friends को शेयर करे दोस्तों जब आप अपने GF या friends को अपना sticker Whatsapp पर भेजोगे तो वो आपसे बोलेंगे कि ये तूने कैसे किया यार और वे भी इसे अपने फ़ोन में यूज़ करेंगे।

दोस्त कोई जरूरी नही है कि आप सिर्फ अपनी photo को ही Whatsapp पर Sticker बना कर send कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-
Azar app kya hai 
Google go kaise use kare

आप जिसकी photo चाहे उसकी बना सकते है आपने देखा होगा कि जैसे कोई festival आता है तो उससे रेलेटेड Whatsapp पर बहुत Sticker send किये जाते है तो आप भी बना सकते हो।

Whatsapp Sticker App कहाँ से Download करें?

Friends whatsapp पर sticker बनाकर सेंड करने के लिए एक Application Install करना होगा तो मैं आपको बताता हूं कौन सी अप्प है।

दोस्तों आपको whatsapp पर खुद की स्टीकर बनाने वाली अप्प को डाउनलोड करने के लिए बस इस डाउनलोड बटन पर जाना है और Download कर लेना है।

अपने photo का Whatsapp Sticker कैसे बनाना है?

दोस्त Whatsapp में कुछ टाइम पहले ही Whatsapp Sticker वाला Update आया है और जब से या आया है लोग काफी ज्यादा इसे इस्तेमाल कर रहे है दोस्तों आपको whatsapp में इमोजी और Gif के बाद Sticker वाला अपडेट है जिसमे आपको कुछ स्टीकर पहले से ही मिलते है।


आप इसी Stickers वाले ऑप्शन में अपने photo का Whatsapp स्टीकर भी Add कर सकते है उसके लिए जो मैंने अप्प बताया है आपको उसे ही यूज़ करके add करना है।

आपको friends Sticker.ly App ओपन करना है और यहाँ आपको कुछ नए स्टीकर मिलते है जिन्हें आप यूज़ कर सकते है अगर आपको पसंद नही आता है तो आप इसे रहने ही दीजिये।

आपको अपना Stickers बनाना है तो new pack लिखा दिखेगा यो इसी में से आप अपने स्टीकर को बना पाओगे तो यहाँ क्लिक करें तो यहाँ आपको pack name डालने को बोलेगा तो यहाँ कोई भी नाम दे दीजिए इसके बाद Creator में अपना नाम ही लिख सकते है ।

दोस्त आपको अब Create button पर क्लिक करना है उसके बाद Add स्टीकर पर क्लिक करना है और अपने gallery से एक फोटो ले लेना है दोस्तों आप whatsapp पर स्टीकर लगाने के लिए कम से कम 3 स्टीकर बनाये तभी ऐड होगा।

दोस्तो यहाँ आपको photo का स्टीकर बनाने के लिए पहले फ़ोटो का background remove करना है जो इसी अप्प हो जाता है जब एक फोटो png मतलब स्टीकर में हो जाता है तो 2 और स्टीकर को बनाना है और फिर आपको नीचे add to Whatsapp लिखा दिखेगा तो आप अपने व्हाट्सएप्प पर add कर सकते है।

Whatsapp पर Sticker Add हुआ कि नही कैसे देखे?

दोस्त आपको Whatsapp पर Sticker Add हुआ है कि नही देखने के लिए बस simple steps को follow करना है जो आप एक Second में देख सकते है और भेज सकते है दोस्तों आपको Whatsapp खोलना है उसके बाद Chat option पर जाना है और Emoji के साइड में GIF दिखेगा और उसके जस्ट बगल में आपको Sticker भेजने वाला ऑप्शन मिलेगा तो यहाँ क्लिक करें और जैसे ही आप करोगे तो वो Sticker दिख जाएंगे तो आप यहाँ से अपने Sticker को किसी को भी send कर सकते है।

Previous
Next Post »