Mobile को cool कैसे करें ?

हेलो friends आज हमारा टॉपिक आपके मोबाइल से रिलेटेड है आज हम इस Article में आपको बताने वाले है कि अपने mobile को cool कैसे कर सकते है मतलब ठंडा कैसे कर सकते है दोस्तो कई बार हम बहुत सारे app को खोल लेते है तो mobile बहुत तेजी से गर्म होने लगता है आज कल mobile को थोड़े देर यूज़ करने पर काफी ज्यादा गर्म होने लगते है जिससे मोबाइल को हाँथ में लेने पर भी काफी problem होती है और अगर उसमे कोई high लेबल का गेम खेल लो तो बहुत ज्यादा ही गरम हो जाता है।

अगर आपका भी mobile बहुत जल्दी गरम हो जाता है तो आज मैं आपको एक ऐसे अप्प के बारे में बताने वाला हु जिससे आप अपने मोबाइल को काफी कम टाइम में ही ठंडा कर सकते है।

मोबाइल cool करने वाली app कहाँ से डाउनलोड करें ?

दोस्तों प्ले स्टोर पर तो इस तरह के cooler app बहुत ही देखने को मिलेंगे आपको जिसके बारे में मैंने बताया है या बता रहा हु वो सच मे काफी हद तक सही काम करता है।

आप चाहे तो अपने phone में google के play store को खोलकर सर्च करके भी कर सकते है।

दोस्तो आप सर्च करके न ही करें नही तो आप कोई और ही अप्प इनस्टॉल कर लोगे और दोस्तो आपको अप्प download करने के लिए टेंशन नही लेना है इसका Download लिंक डाउनलोड बटन में है इससे आप वही वाली अप्प को डाउनलोड कर पाओगे।

मोबाइल Cool App से कैसे करें?

दोस्तों आपको अपने मोबाइल को cool करने के लिए इस Phone कूलर को खोलना है इसमे इसके टर्म एंड कंडीसन दिखेंगें तो इस Phone Cooler के सभी conditionको रीड कर ले और Accept button पर टच करें।


अभी phone cooler में आपको इसका कमाल का interface दिखेगा जिसमे आपके मोबाइल का temperature दिखेगा की कितना गरम या ठंडा है इसी तरह से आप अपने मोबाइल का temperature मालूम कर सकते है और mobile temperature गरम होता है तो कम कैसे होगा यह भी जान लेते है।

दोस्तों इस phone कूलर में mobile temperature के नीचे में ही Cool डाउन लिखा दिखेगा यही से आप अपने phone का temperature धीरे धीरे कम कर सकते है आपको इस Cool Down पर Touch करना है और यहाँ आपके mobile के बहुत सारे app दिख जाएंगे आप यहाँ अभी कुछ नही करना है यहाँ थोड़ा scan करेगा।

स्कैन करने पर आपके मोबाइल में जो अप्प सबसे ज्यादा mobile पर भार दे रहा है मतलब जिसको चलाने पर गर्म हो रहा है सबको यह Remove कर देता है और आपके मोबाइल को नार्मल कर देता है आपका मोबाइल गर्म होने कम करने लगेगा।

अव ऐसा भी नही है कि यह पृरी तरह ही cool कर देगा यह बस जो अप्प के द्वरा मोबाइल गर्म होता है उसे फिक्स कर देता है और आपका मोबाइल Normal में हो जाता है तो आप इसी तरह से mobile Cool कर सकते है।

इस phone Cooler App में आप और भी बहुत कुछ सही कर सकते हो लेकिन मैंने आपको बस phone Cool करने को ही बताया है तो आप इसे Download करके इसके और settings को जान सकते है और यूज़ भी कर सकते है।
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
August 16, 2019 at 9:07 AM ×

Super

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar