Gravity Gestures app kaise use kare ?

हेलो दोस्तो आज मैं आपको कुछ नया और कमाल चीज सीखने वाला हु दोस्तो वैसे तो रोज ही मैं किसी न किसी best अप्प के बारे में बताता रहता हूं उसी तरह से आज भी मैं Gravity Gestures App के बारे में बताने वाला हु की यह कैसे अप्प है ।

दोस्तो ये अप्प अभी play store पर अपने 1 Millon Download पूरे कर लिए है और ये आज से नही काफी टाइम से है और अच्छा ही डाउनलोड बढ़ते जा रहा है तो आप सोच ही सकते है कि यह अप्प कैसी होगी जिसके 1 millon पूरे हो गए है वैसे तो बहुत सारे ऐसे बेकार अप्प भी है जिनके 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड जो जाते है लेकिन यह अप्प सही है ।

Gravity Gestures क्या है ?

अभी मैं यह बता देता हूं कि gravity gestures है क्या तो यह एक अप्प है जो प्ले स्टोर पर free में उपलब्ध है और इसको यूज़ करने वालो की संख्या बहुत तेजी से पढ़ रही है और ये बढ़ती ही जा रही है और इस app से अपने फ़ोन को बस थोड़ा सा हिलाकर camera, फ़्लैश लाइट Youtube आदि को एक लिखकर खोल सकते है तो आपके दिमाग मे अब ये घूम रहा होगा कि ये अप्प कैसे काम करती है और डाउनलोड कहाँ से किया जाए ।

Gravity Gestures कहाँ से डाउनलोड करें ?

दोस्त इस Gravity Gestures को कैसे इनस्टॉल करेंगे मैंने कुछ स्टेप में लिखा है आप पढ़ सकते है और डाउनलोड कर सकते है।


तो आप चाहें तो google play store में इसके नाम को सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते है लेकिन ऐसे करने की जरूरत नही पड़ेगी ।

अभी मैंने आपको बताता हु कि आप ईजी तरीके में इसको कैसे डाउनलोड करेंगे बस आपको download type का एक बटन दिखेगा उसी पर touch करना है और इनस्टॉल कर लेना है ।

Gravity Gestures कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?

दोस्तो इसे यूज़ करना बहुत आसान है आपको इसे इस्तेमाल करने के लिये सबसे पहले open कर लेना है और यहाँ आपको ऊपर में एक बटन दिखेगा जो ऑफ रहता है उसे आप on कर दीजिए उसके बाद आपको यहाँ setting का ऑप्शन दिखेगा तो आप वहाँ क्लिक कर दीजिए आपको इस एप्प का tutorial मिल जाएगा कि आप किस तरह से youtube को खोल सकते है वो भी बिना यूट्यूब पर टच किये हालांकि tutorial से तो आप समझ जाओगे लेकिन मैं आपको इसकी और जानकारी दे दूंगा।


दोस्तो आपको सबसे पहले इसके होम में ऊपर में एक बटन ऑन करना है उसके बाद में आपको एक plas Icon दिखेगा जो नीचे में होता है एक बार आप उसपर टच करे फिर यहाँ बसे आपको कुछ और ऑप्शन दिखेंगे ।

अभी आपको Rotation x, Rotation y, Rotation z इस टाइप से दिखेगा तो आप कोई भी एक सेलेक्ट कर लीजिए उसके बाद में आप उसपर touch कर देना है यहाँ आपको बहुत सारी settings खुली दिखेगी तो यहाँ से app सलेक्ट करने के लिए ऊपर में ही ऑप्शन दिया हुआ है वही से कोई अप्प select कर लीजिए उसके बाद आप जब अपने फ़ोन को हिलाओगे तो खुद ही वह अप्प खुल जाएगा।

इसमे एक ही फीचर नही है आपको बहुत सारे features मिलेंगे जब आप इसे डाउनलोड कर लोगे तो आपको सब कुछ आछे से करने के लिए पता चल जाएगा और इसके बारे में अपने friend को जब बताओगे तो वह बिल्कुल हैरान होगा और आपसे भी पूछने लगेगा कैसे किया है ।
Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Web Sahayata
admin
August 3, 2019 at 11:48 AM ×

मेरे Site पर Adsense का Approval नहीं मिल रहा है । कोई मदद कर सकते हैं आप ?

Reply
avatar