Floating Tool Box App kaise use kare

हेलो दोस्तो आज मैं आपको floating Tool Box अप्प के बारे में बताने वाला हु और साथ मे ये भी बताऊंगा की ये tool box App कैसे काम करता है और इसका मोबाइल में क्या काम है अगर दोस्तो इन tool box के बारे में और अधिक जानना है यह Article पूरा पढ़ लीजिए।
Floating tool box app kaise use kare
Floating tool box app kaise use kare 

दोस्तो वैसे तो आप अपने Android Mobile में बहुत सारे अप्प को download करते रहते है और मोबाइल में कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते रहते है तो आज मैं जो Floating Tool Box App के बारे में बताऊंगा आप उसे देखने और पढ़ने के बाद तुरंत ही डाउनलोड करके मोबाइल में use करने लगेंगे।

Floating Tool Box अप्प कहाँ से डाउनलोड करें ?

दोस्तो आपको आज कल इसके तरह बहुत सारे अप्प दिखेंगे लेकिन आपको यही वाली अप्प इनस्टॉल करनी है जिसके बारे में मैं आपको आज लिख कर बता रहा हु इसको डाउनलोड करने के लिए step मैंने नीचे लिखा है आप उसे Read कर लीजिए ।

दोस्तो Floating Tool Box आपको डायरेक्ट प्ले स्टोर में सर्च करना है और आपको ये top पर ही मिलेगा इसके logo मे आपको तीन बिंदु दिखेगा इसी को इनस्टॉल करना है ।

 ये Tool box App डाउनलोड करने लिए आप कही और मत जाइए मैं इसका डाउनलोड करने वाला लिंक ऊपर Download बटन में दे दिया है वो लिंक प्ले स्टोर का ही है आप जब touch करोगे तो प्ले स्टोर में आओगे तो वही अप्प सामने दिख जाएगा।।

Floating Tool box की सेटिंग कैसे करनी है ?

Friends आपको floating tool box को ओपन करना है जैसे ही आप इसे ओपन करते है आपको automatic ही setting पर सेलेक्ट दिखेगा तो आप को इसमे सिर्फ एक ऑप्शन को Enable करना पड़ेगा आपको top में ही Enable Tool box लिखा दिखेगा और उसके right साइड की ओर ऑन करके वाला बटन दिखेगा आप उसे टच कर दीजिए ।

अभी दोस्तो आपको आपके मोबाइल के स्क्रीन और इस एप्प में राइट साइड में ही तीन बिंदु दिखने लगेगा और जब यहाँ से आप इसपर touch करोगे तो आपके फ़ोन में जितने apps है उनमें से कुछ अप्प दिखने लगेंगे जो देखने मे बहुत मस्त लगता है और यहाँ से आप अपने favorite App को सेलेक्ट करके रख सकते है इससे आपको यह फायदा होता है कि सबसे पहले तो देखने मे अच्छा लगता है और दूसरा ये है कि आपको फ़ोन में खोजना नही पड़ेगा कि मेरा App कहाँ है इसपर टच करके तुरंत ही ओपन कर सकते है।

टूलबॉक्स अप्प में अपना Favorite App कैसे सेट करें ?

दोस्तो यहाँ पर आपको app ओपन करना है उसके बाद सेटिंग के बगल में Select App लिखा दिखेगा तो यहाँ से आपको कुछ अप्प पहले से ही सेलेक्ट दिखेंगे तो आप चाहे तो उन्हें हटा सकते है हटाने के लिए बस आपको जो टिक दिखेगा उसे अनटिक कर देना है और जिसे सेट करना चाहते है उसे टिक लगा कर सेट कर दीजिए।

अब दोस्तो आपको यदि किसी अप्प को ऊपर या नीचे करना है तो Select App के साइड में Sorting लिखा दिखेगा तो एक बार इसपर टच करें फिर आपको यही वो सब App दिख जाएगा तो आप को जो अप्प सबसे ऊपर रखना है उसे देर तक टैब करें और ऊपर में कर दे इसी तरह से सभी app को सेट कर सकते है।

Floating Tool Box का कलर कैसे बदले ?

दोस्तो आपको इस टूल बॉक्स में कलर को बदलना है तो सबसे पहले आप इसके सेटिंग में जाये और नीचे जाए यहाँ आपको Change Colour Tool box लिखा दिखेगा तो यहाँ आपको जो भी कलर अच्छा लगे आप उसे सेलेक्ट कर लीजिए फिर वो सेट हो जाएगा।

अब दोस्तो जो तीन लाइन वाला गोला है अगर आप उसमे अपना फ़ोटो लगाना चाहते है तो ये भी आप कर सकते हो बस आपको Change Floating Icon पर टच करना है और यहाँ आपको गैलरी दिखेगा तो अपने गैलरी या ऐल्बम से photo सेलेक्ट कर लीजिए फिर ok करके सेट कर दीजिए।

तो दोस्तों इस तरह से Floating Tool box अप्प को यूज़ किया जाता है दोस्तो इसमे कुछ जो जरूरी जरूरी fracture थे मैंने बता दिया है आप इसे इनस्टॉल करके और भी जानकारी ले सकते है ।

Previous
Next Post »