Weather की जानकारी App से कैसे ले ?

मौसम ( Weather ) की जानकारी App से कैसे ले अगर यही सवाल आपका भी है तो आप आर्टिकल Continue पढ़ते रहिये दोस्तो कई बार हमें किसी दूसरे जगहों पर जाना होता है और हम उस जगह का Weather पहले ही mobile के द्वरा जानना चाहते है.

दोस्तो और बहुत से ऐसे लोग होते है जो ये जानने की कोशिश करते है की हमारे एरियामें कब बारिश होगी या कितनी गर्मी होगी और कितनी ठंडी होगी सबको आप जानना चाहते है तो आज मैं आपको एक App के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से कही का भी मौसम सिर्फ नाम लिखकर पता कर सकते है ।

मौसम ( Weather ) जानने के लिए App कहाँ से Download करें ?

मौसम का पता लगाने के लिए आपको बहुत सी Apps मिलेगी और बहुत सी वेबसाइट भी मिलेगी लेकिन मैं App के बारे में ही बताऊंगा आप Play store में जाकर लिखे Awesome Weather उसके बाद सर्च कर दीजिए आपको app मिल जाएगा.


और easy तरिके से डाउनलोड करना चाहते है तो आपको मैंने Awesome Weather App का लिंक Download बटन में दे दिया है तो आप उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।


Awesome Weather App से मौसम कैसे पता करें ?

दोस्तो आप किसी भी प्लेस का weather पता कर सकते है दोस्तो इसके लिए सबसे पहले इसको ओपन करना है उसके बाद ऊपर में ही सर्च करने का ऑप्शन दिखेगा तो आप यहाँ से कोई भी एक नाम जिसके बारे में जानना है वो यहाँ पर लिखकर सर्च कर देना है और उसके बाद आपको आज ही weather की पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आज तापमान कितने डिग्री सेल्सियस पर है और आप आने वाले कल का भी चेक कर सकते हो कि उस एरिया में कैसा मौसम रहेगा आप आने वाले एक सप्ताह का भी निकाल सकते हो अगर आप किसी छोटे जगह का सर्च करोगो तो नही दिखेगा इसलिए आपको अपने सिटी का लिखकर सर्च कर देना है ।

Awesome Weather App में क्या क्या खास है ?

दोस्तो वैसे तो अगर सिर्फ weather ही मालूम करना होता तो play store पर और भी लिखो app है but इसमे और भी बहुत कुछ खास है जिसको मैं आगे बताने वाला हु

पहला तो आपको इसमे Landscapes का ऑप्शन मिलता है जो काफी अच्छा है जिसमे आप 3d प्रिंडिंग देख सकते है जो इसमे बहुत खास है।

दोस्तो आपको इसमे दो बहुत ही अच्छे गेम भी देखने को मिलते है जिनको आप टाइम पास करने के लिए खेल सकते है दोस्तो इसमे आपको फुटबॉल गेम भी मिलता है जो मैंने आज खेला है बहुत मजा आता है आप भी try करो आपको भी सही लगेगा ।

दोस्तो एक और चीज जो इसमे मेरे को वहुत खास लगा कि आप इसमे weather live Wallpaper लगा सकते है यह फीचर्स सभी  मे नही मिलता है आप जब इसका live wallpaper लगते हो तो वो देखने मे काफी new और बेहतर look देता है जो अगर आप किसीको दिखोगे तो वो भी इसके बारे में पूछने लगेगा कोइसी app है कहाँ से install किया है तुमने तो आप उन्हें इसके बारे में जानकारी दे सकते हो।

दोस्तो वैसे तो और भी बहुत सारे फीचर इसमे उपलब्ध है लेकिन मैंने कुछ ही के बारे में बताया है आप जब इसे इंस्टाल कर लोगे तो और फीचर खुद ही खोज लोगे तो weather पता करने वाली यह app आपको कैसी लगी कमेंट में हमे बताएं।

Previous
Next Post »